Aston University History : एस्टन विश्वविद्यालय का इतिहास

1 minute read
एस्टन विश्वविद्यालय का इतिहास

Aston University History in Hindi : एस्टन यूनिवर्सिटी एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में है। एस्टन विश्वविद्यालय में 120 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स हैं। एस्टन यूनिवर्सिटी बर्मिंघम को QS World University Rankings 2025 में 423 रैंक दी गई है। जब हम एस्टन यूनिवर्सिटी के इतिहास को देखते हैं तो एस्टन ने 1895 में बर्मिंघम म्यूनिसिपल टेक्निकल स्कूल के रूप में शुरुआत की थी और 22 अप्रैल 1966 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा इसे राॅयल चार्टर मिलने के बाद यह यूनिवर्सिटी बन गई। 

इस ब्लाॅग में एस्टन यूनिवर्सिटी का इतिहास विस्तार से दिया जा रहा है जो एस्टन की काॅलेज से यूनिवर्सिटी तक की विकासगाथा बताएगा।

वर्षएस्टन विश्वविद्यालय का इतिहास
19वीं सदीबर्मिंघम और मिडलैंड इंस्टीट्यूट में मेटलर्जी स्कूल की स्थापना से हुई शुरुआत
1895बर्मिंघम म्यूनिसिपल टेक्निकल स्कूल बना
1927बर्मिंघम सेंट्रल टेक्निकल कॉलेज बना
1933गोस्टा ग्रीन साइट का अधिग्रहण कर लिया गया
1947एस्टन बिजनेस स्कूल की स्थापना 
1955ब्रिटेन का पहला एडवांस्ड टेक्नोलाॅजी काॅलेज बना और इसे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा खोला गया है।
1966महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से अपना रॉयल चार्टर मिला
1966एस्टन को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने तक कई अन्य नाम परिवर्तन हुए
1966पहले चांसलर स्टैफोर्ड के लॉर्ड नेल्सन बने
1966पहेल वाइस चांसलर पीटर वेनेबल्स बने
1997 प्रिवी काउंसिल ने बर्मिंघम स्थित एस्टन विश्वविद्यालय का नाम बदलकर एस्टन विश्वविद्यालय करने को मंजूरी दे दी।
This Blog Includes:
  1. 120 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई
  2. 1895 में बर्मिंघम म्यूनिसिपल टेक्निकल स्कूल के रूप में हुई थी शुरुआत
  3. 1947 में हुई थी एस्टन बिजनेस स्कूल की स्थापना 
  4. 1966 को राॅयल चार्टर मिलने के बाद बनी यूनिवर्सिटी
  5. 1983 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने की बर्मिंघम टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना
  6. 2014 में हुई थी एस्टन मेडिकल स्कूल की स्थापना
  7. फरवरी 2017 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ऑनलाइन प्रोग्राम वेबसाइट 
  8. यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में 250,000 से ज़्यादा किताबें
  9. वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 200 से अधिक कोर्सेज
  10. एस्टन विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई
  11. एस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य
  12. FAQs

120 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई

एस्टन यूनिवर्सिटी ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम के केंद्र में स्थित है। इसके कैंपस में पांच स्कूल (बिजनेस, इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज, लैंग्वेज एंड सोशल साइंस, लाइफ एंड हेल्थ साइंस और मेडिकल स्कूल) हैं जो फाउंडेशन, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और रिसर्च प्रोग्राम ऑफर करते हैं। एस्टन में 120 से अधिक देशों के 11,000 से अधिक ग्रेजुएशन और 2,000 से अधिक पोस्टग्रेजुएशन स्टूडेंट्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्टन विश्वविद्यालय में 120 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं।

1895 में बर्मिंघम म्यूनिसिपल टेक्निकल स्कूल के रूप में हुई थी शुरुआत

एस्टन यूनिवर्सिटी ने दुनिया के कई देशों से स्टूडेंट्स को आकर्षित किया है और इसकी शुरुआत 19वीं सदी से ही हो गई थी। एस्टन यूनिवर्सिटी से पहले इसकी शुरुआत 1895 में बर्मिंघम म्यूनिसिपल टेक्निकल स्कूल के रूप में हुई थी और यह 1956 में यूके के पहले कॉलेज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित हुआ था।

1947 में हुई थी एस्टन बिजनेस स्कूल की स्थापना 

1947 में एस्टन बिजनेस स्कूल की स्थापना हुई थी और यह यूके में सबसे पुराने और सबसे बड़े स्कूलों में से एक है। इसके पास ट्रिपल मान्यता है। 

यह भी पढ़ें- एस्टन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कैसे करें?

1966 को राॅयल चार्टर मिलने के बाद बनी यूनिवर्सिटी

22 अप्रैल 1966 को एस्टन यूनिवर्सिटी को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से अपना राॅयल चार्टर मिला था। विश्वविद्यालय के पहले चांसलर स्टैफ़ोर्ड के लॉर्ड नेल्सन थे। विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य बर्मिंघम शहर के समान ही है – आगे बढ़ो। 

1983 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने की बर्मिंघम टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना

1983 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने बर्मिंघम सिटी काउंसिल और लॉयड्स बैंक के साथ पार्टनरशिप में बर्मिंघम टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना की, जो यूनिवर्सिटी साइट से सटे एस्टन साइंस पार्क का मैनेज करती है। एस्टन साइंस पार्क की स्थापना और बर्मिंघम शहर में एस्टन यूनिवर्सिटी के योगदान को तब पूरी तरह से मान्यता मिली जब 1984 में इस क्षेत्र को अपना खुद का डाक पता द एस्टन ट्राएंगल दिया गया, जिसने कैंपस को बर्मिंघम के ऑफिशियल डिस्ट्रिक्ट के रूप में रेखांकित किया। 

फरवरी 1997 में प्रिवी काउंसिल ने बर्मिंघम स्थित एस्टन विश्वविद्यालय का नाम बदलकर एस्टन विश्वविद्यालय करने को मंजूरी दे दी। 2007 में ऊर्जा और जैव उत्पाद अनुसंधान संस्थान (EBRI) की स्थापना की गई। 

2014 में हुई थी एस्टन मेडिकल स्कूल की स्थापना

एस्टन विश्वविद्यालय ने सितंबर 2010 में ब्रिटिश विज्ञान महोत्सव की मेजबानी की, जिसे यूरोप का सबसे बड़ा सार्वजनिक विज्ञान कार्यक्रम कहा जाता है। 2010 में दुनिया की माइंड इमेजिंग रिसर्च सर्विसेज में से एक एस्टन ब्रेन सेंटर ने अपने दरवाजे खोले। 2012 में एस्टन विश्वविद्यालय नई एस्टन यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एकेडमिक का प्रमुख प्रायोजक है जो 14-19 वर्ष के बच्चों को इंजीनियरिंग की शिक्षा देता है। 2014 में एस्टन मेडिकल स्कूल की स्थापना की गई। एस्टन ने अक्टूबर 2015 में एस्टन मेडिकल स्कूल शुरू करने की योजना की घोषणा की।

फरवरी 2017 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ऑनलाइन प्रोग्राम वेबसाइट 

फरवरी 2017 में एस्टन यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए वेबसाइट लॉन्च की थी। जुलाई 2017 में एस्टन यूके का पहला विश्वविद्यालय बन गया, जिसके पास डिग्री अप्रेंटिसशिप ग्रेजुएशन हैं। 

यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में 250,000 से ज़्यादा किताबें

एस्टन यूनिवर्सिटी में कई लाइब्रेरी हैं और उनमें 250,000 से ज़्यादा किताबें, 800 मौजूदा प्रिंटेड मैगजीन हैं। परीक्षा के समय लाइब्रेरी एस्टन के छात्रों और कर्मचारियों के लिए 24 घंटे खुली रहती है और औसतन, टर्म टाइम के दौरान दिन में लगभग 12 घंटे खुली रहती है।

वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 200 से अधिक कोर्सेज

वर्तमान में एस्टन यूनिवर्सिटी को रोजगार की सफलता के लिए टाॅप यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम्स में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन लेवल पर 200 से अधिक कोर्सेज शामिल हैं। एस्टन में कोर्सेज को लगभग 70 ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के साथ-साथ 70 पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में डिवाइड किया गया है। 

एस्टन विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई

कई क्षेत्रों में कई प्रसिद्ध लोगों ने एस्टन में एजुकेशन हासिल की है। यहां हम कुछ एस्टन यूनिवर्सिटी के कुछ नोटेबल एलुमनाई के बारे में बता रहे हैंः

स्टीवर्ट क्लेगऑस्ट्रेलियाई समाजशास्त्री
रवि कांतटाटा मोटर्स (भारत) के उपाध्यक्ष 
लौरा जोन्स बीबीसी पत्रकार

एस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य

एस्टन विश्वविद्यालय का इतिहास (Aston University History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • एस्टन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के मध्य में है।
  • एस्टन यूनिवर्सिटी यह सुनिश्चित करती है कि सभी अंतर्राष्ट्रीय छात्र जो कैंपस में रहना चाहते हैं, उन्हें आवास मिलेगा।
  • एस्टन यूनिवर्सिटी ने नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 23 पायदान की छलांग लगाकर वैश्विक स्तर पर 423वां स्थान प्राप्त किया है। 
  • एस्टन यूनिवर्सिटी को गार्डियन यूनिवर्सिटी गाइड 2024 में यूके में 25वां स्थान दिया गया है।
  • एस्टन को बिजनेस एंड मैनेजमेंट के लिए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक विश्वविद्यालय कहा जाता है।

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History
Coventry University HistoryUniversity of Liverpool History

FAQs

क्या एस्टन मेडिकल स्कूल मान्यता प्राप्त है?

हां, एस्टन मेडिकल स्कूल ने जनरल मेडिकल काउंसिल (जीएमसी) द्वारा भर्ती की मंजूरी हासिल कर ली है।

क्या एस्टन विश्वविद्यालय एक रसेल समूह है?

एस्टन यूनिवर्सिटी रसेल ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज का हिस्सा नहीं है।

क्या एस्टन यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना कठिन है?

एस्टन यूनिवर्सिटी की औसत स्वीकृति दर केवल 50% है। हालांकि, विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को यूजी और पीजी प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको एस्टन विश्वविद्यालय का इतिहास (Aston University History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*