आर्मी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

1 minute read
आर्मी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए ‘अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)’ भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना एक अच्छा कदम या विकल्प हो सकता है। भारतीय सेना की इस पोस्ट पर अपने करियर की शुरुआत करने के लिए ज़रूरी है कि आप इसकी प्रवेश परीक्षा कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के सिलेबस को अच्छी तरह से जान लें। इसके सिलेबस में गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान और तर्कशक्ति जैसे विषय शामिल होते हैं। यदि आप भी आर्मी जीडी पद पर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये गाइड आपके लिए ही है। इसमें आर्मी जीडी सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, फिजिकल टेस्ट और आवश्यक टिप्स जैसे विषयों को कवर किया गया है।

आर्मी जीडी क्या है?

इंडियन आर्मी में जनरल ड्यूटी के पद पर काम करने वाले सैनिकों को ‘Army Soldier GD’ कहा जाता है। आपको बता दें कि आर्मी जीडी में बेसिक फाइटिंग इन्फेंट्री सोल्जर होने के साथ-साथ, भिन्न-भिन्न ट्रेड्स जैसे- ड्राइवर/ऑपरेटर/गनर शामिल होती हैं।

आर्मी जीडी सिलेबस क्या है?

आर्मी जीडी परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में 3 विषय – जनरल नॉलेज, जनरल साइंस और मैथ्स होते हैं, जबकि रिजनिंग इसका ही हिस्सा होती है जिससे प्रश्नों को पूछा जाता हैं। नीचे ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार आर्मी जीडी सिलेबस दिया गया है:

  • जनरल नॉलेज 
  • जनरल साइंस 
  • मैथ्स 
  • रिजनिंग
विषय सिलेबस 
जनरल नॉलेज भारत और उसके पड़ोसी देश
संस्कृति
भूगोल
एब्ब्रीविएशन
स्पोर्ट्स
अवार्ड्स एंड प्राइज
टर्मिनोलॉजी
इंडियन आर्म्ड फाॅर्स
कॉन्टिनेट्स एंड सब कॉन्टिनेट्स
इन्वेंशन एंड डिस्कवरीज
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन
बुक्स एंड ऑथर्स
इम्पोर्टेन्ट इवेंट्स
प्रॉमिनेंट पर्सनेलिटी
जनरल साइंस फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी
बेस्ड ऑन फंडामेंटल्स एंड डे टू डे एक्टिविटीज
डिफरेंस बिटवीन लिविंग एंड नॉन लिविंग थिंग्स
बेसिस ऑफ़ लाइफ एंड सेल्स
प्रोटोप्लास्म एंड टिशु
ग्रोथ एंड रिप्रोडक्शन इन प्लांट्स एंड एनिमल्स
ह्यूमन बॉडी एंड इट्स इम्पोर्टेन्ट ऑर्गन्स
कॉमन एपिडेमिक्स, देयर कॉज एंड प्रिवेंशन
मैथ्सनंबर सिस्टम
व्होल नंबर
डेसीमल एंड फ्रैक्शंस
रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स
फंडामेंटल अरिथमैटिकल ऑपरेशन: HCF, LCM, डेसीमल फ्रैक्शन
परसेंटेज
रेश्यो एंड प्रोपोरशन
स्क्वायर रूट्स
एवरेज
सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
प्रॉफिट एंड लॉस
डिस्काउंट
बिज़नेस एंड पार्टनरशिप
टाइम एंड डिस्टेंस
टाइम एंड वर्क
एल्जेब्रा
ज्योमेट्री
मेंसुरेशन
रीजनिंगएल्फान्यूमेरिक सीरीज
रीजनिंग एनालॉग्स
जनरल मेंटल एबिलिटीज
ब्लड रेलशन
कैलेंडर
कोडिंग-डिकोडिंग

यह भी पढ़ें – यूपी पुलिस एसआई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

आर्मी जीडी का परीक्षा पैटर्न

आर्मी जीडी परीक्षा को सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE), शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), चिकित्सा परीक्षण, अनुकूलनशीलता परीक्षण चरणों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें एग्जाम में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 32 मार्क्स तो चाहिए ही होते हैं, साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इस परीक्षा की समयावधि 1 घंटा होती है, जिसके पैटर्न को निम्नलिखित तालिका में दिया गया है –

विषय कुल प्रश्न कुल अंक 
जनरल नॉलेज 15 30 
जनरल साइंस 20 40
मैथ्स 15 30
कुल 50100  

आर्मी जीडी फिजिकल टेस्ट

यहाँ आपके लिए आर्मी जीडी फिजिकल टेस्ट की जानकारी दी गई है –

श्रेणीपरीक्षण/मापमानदंडअंक (केवल PFT के लिए)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT)
दौड़1.6 किलोमीटर (1 मील)ग्रुप 1: 5 मिनट 30 सेकंड तक60 अंक
ग्रुप 2: 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक48 अंक
बीम (पुल-अप्स)पुल-अप्स की संख्या10 या अधिक पुल-अप्स40 अंक
9 पुल-अप्स33 अंक
8 पुल-अप्स27 अंक
7 पुल-अप्स21 अंक
6 पुल-अप्स16 अंक
संतुलन9 फीट डिच (गड्ढा)केवल क्वालीफाई करना आवश्यक है (अंक नहीं)
कूदनाजिग-जैग बैलेंसकेवल क्वालीफाई करना आवश्यक है (अंक नहीं)
शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
ऊँचाई (Height)न्यूनतम आवश्यक160 से 170 सेमी (विभिन्न श्रेणियों/राज्यों के लिए भिन्न हो सकती है)
छाती (Chest)मापन्यूनतम 77 सेमी (फुलाने पर 5 सेमी का विस्तार अनिवार्य)
वजन (Weight)न्यूनतम आवश्यकऊँचाई और उम्र के अनुपात में (आमतौर पर न्यूनतम 50 किलोग्राम)

यह भी पढ़ें – IPS परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

आर्मी जीडी एग्जाम के लिए टिप्स

आर्मी जीडी परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स इस प्रकार हैं-

  • उम्मीद्वारों को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी जरूरी है। इसलिए सबसे पहले आर्मी जीडी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझें।
  • शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने के लिए आप सुबह-सुबह दौड़ लगाएं, साथ ही स्वस्थ शरीर के लिए उचित पोषण आहार का सेवन करें।
  • परीक्षा के लिए सिलेबस को जानें और इसके लिए महत्वपूर्ण विषयों की एक सूची बनाकर अपनी पढ़ाई शुरू करें।
  • पढ़े गए टॉपिक्स का प्रतिदिन समय से रिवीजन भी करें, जिससे आप परीक्षा में आने वाले हर विषय पर अपनी मजबूत पकड़ बना सकें।
  • परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट के माध्यम से लिखित परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें साथ ही अपने समय का सही प्रबंधन करें।
  • लिखित परीक्षा में पास होने के साथ-साथ, इसके मेडिकल टेस्ट की भी जानकारी रखें और इसके लिए भी समय से खुद को तैयार करें।
  • परीक्षा के लिए आप सही और ऑथेंटिक रिसोर्सेज से स्टडी मैटेरियल का चयन करें। साथ ही हर महत्वपूर्ण विषय को व्यापकता के साथ समझने की कोशिश करें।

FAQs

आर्मी जीडी की फुल फॉर्म क्या है?

आर्मी जीडी की फुल फॉर्म ‘आर्मी जनरल ड्यूटी’ होती है। 

आर्मी जीडी में सिलेक्शन के लिए कितनी लंबाई जरूरी हैं?

आर्मी जीडी में सिलेक्शन के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

इंडियन आर्मी में जनरल ड्यूटी का क्या काम होता है?

इंडियन आर्मी में जनरल ड्यूटी सेक्शन में विभिन्न प्रकार के जमीनी सैनिक मौजूद हैं जैसे लड़ाकू सैनिक, राइफलमैन, गनर, ड्राइवर, भूमि रक्षा बल, ऑपरेटर, आदि।

आर्मी जीडी का सिलेबस क्या है?

आर्मी जीडी (जनरल ड्यूटी) परीक्षा के सिलेबस में गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और तर्कशक्ति (रीजनिंग) शामिल होते हैं।

आर्मी जीडी गणित के सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक आते हैं?

आर्मी जीडी गणित में सरलीकरण, प्रतिशत, औसत, अनुपात एवं समानुपात, लाभ-हानि, समय-दूरी, ब्याज, संख्या प्रणाली, आदि टॉपिक पूछे जाते हैं।

आर्मी जीडी सामान्य ज्ञान (GK) में क्या-क्या पढ़ना चाहिए?

आर्मी जीडी सामान्य ज्ञान (GK) में भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, संविधान, करंट अफेयर्स, खेल, रक्षा ज्ञान, पुरस्कार, प्रमुख घटनाएँ आदि से जुड़े प्रश्न आते हैं।

आर्मी जीडी रीजनिंग में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

आर्मी जीडी रीजनिंग में श्रृंखला (Series), कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, दिशा ज्ञान, घड़ियों और कैलेंडर से जुड़े प्रश्न, चित्र पहेली, वेन आरेख आदि से जुड़े प्रश्न होते हैं।

आशा है कि इस लेख से आपको आर्मी जीडी सिलेबस और इसके परीक्षा पैटर्न से संबंधित जानकारी मिल गयी होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

9 comments
    1. ध्रुव जी कमेंट करने के लिए आपका आभार, फिजिक्स के सभी टॉपिक्स को इस ब्लॉग में अपडेट कर दिया जाएगा। ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

  1. सेना के जवानों के लिए शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।जय हिंद

    1. राहुल जी, Army GD भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीद्वारों का कक्षा 10वीं में 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।

        1. सुभाष जी, आपका कमेंट स्पष्ट नहीं है। कृपया अपना प्रश्न विस्तार से बताएं ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें।

    1. राहुल जी, Army GD भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीद्वारों का कक्षा 10वीं में 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।

        1. सुभाष जी, आपका कमेंट स्पष्ट नहीं है। कृपया अपना प्रश्न विस्तार से बताएं ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें।