CBSE Supplementary Exam Date 2024: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी हुई एग्जाम डेट शीट, यहाँ देखें डिटेल्स

1 minute read
CBSE Supplementary Exam Date 2024

CBSE Supplementary Exam Date 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10 के लिए CBSE Supplementary Exam 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं के CBSE Supplementary Exam Date 2024 का आयोजन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 15 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। साथ ही कक्षा 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन एक ही दिन, 15 जुलाई 2024 को किया जाएगा।

गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा निर्धारित शेड्यूल में कुछ विषयों के लिए, परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है और अन्य के लिए, यह सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होनी है। अस्थायी रूप से जारी हुई CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट शीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 8 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

क्या है बोर्ड द्वारा जारी बयान?

बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार, “यह टेंटेटिव (अस्थायी) डेट शीट छात्रों को उन विषयों का चयन करने में मदद करने के लिए प्रकाशित की गई है, जिनके लिए वे प्रदर्शन में सुधार के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 में उपस्थित होना चाहते हैं। फाइनल डेट शीट को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) के जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी किया जाएगा।

CBSE Supplementary Exam Date 2024: ये हैं प्रोविजनल एग्जाम डेट्स

CBSE Supplementary Exam Date 2024 नीचे सूचीबद्ध हैं। बता दें कि नीचे सूची में दी गई डेट्स प्रोविजनल हैं, जो कि अपने अंकों के सुधार के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 में बैठने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को कोर्सेज चुनने में सहायता करेगा।

डेट (तिथियां)सब्जेक्ट (विषय)
15 जुलाई 2024सोशल साइंस
16 जुलाई 2024हिंदी कोर्स A, B
18 जुलाई 2024साइंस
19 जुलाई 2024मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई 2024इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
22 जुलाई 2024लैंग्वेजेस

गौरतलब है कि स्कूलों को पहले CBSE द्वारा वर्ष 2024 के सप्लीमेंट्री अस्सेस्मेंट के लिए परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची (LOC) जमा करने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि केवल वही छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं, जिनके नाम पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 08 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*