National Fellowship Scheme : OBC स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए प्रतिमाह मिलती है इतनी स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

1 minute read
National Fellowship Scheme: OBC students ko har mahine 42000 rupee milte hain

नेशनल फेलोशिप स्कीम (National Fellowship Scheme) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर ओबीसी (Other Backward Classes) स्टूडेंट्स को हायर स्टडी के लिए फाइनेंशियल हेल्प दी जाती है। इस फेलोशिप के तहत स्टूडेंट्स को INR 42,000 तक महीने मिलते हैं।

इस स्कीम के तहत स्काॅलरशिप को कैटेगरी में डिवाइड किया गया है जिसमें जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के शुरुआती दो साल के लिए INR 37,000 प्रति माह, सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) की शेष अवधि के लिए INR 42,000 प्रति माह और दिव्यांग स्टूडेंट्स को INR 2,000 प्रति माह अतिरिक्त एस्कॉर्ट/रीडर के लिए है।

बता दें कि नेशनल फेलोशिप स्कीम (National Fellowship Scheme) का उद्देश्य OBC कैटेगरी के स्टूडेंट्स की मदद करना है जो यूनिवर्सिटीज, रिसर्च इंस्टिट्यूट्स और साइंटिफिक इंस्टिट्यूट्स में M.Phil और Phd कर रहे हैं। इसके अलावा इस स्कीम से उन्हें पुस्तकों और अन्य स्टडी मटीरियल और रिसर्च वर्क के लिए हेल्प भी मिलती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते वर्ष से नेशनल फेलोशिप स्कीम से 1070 ओबीसी स्टूडेंट्स को लाभ हुआ है और यह योजना ओबीसी के स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2014-15 से प्रति वर्ष 300 जूनियर रिसर्च फेलोशिप और 2016-17 के दौरान 300 सीनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई थी।

National Fellowship Scheme: OBC students ko har mahine 42000 rupee milte hain

नेशनल फेलोशिप स्कीम के लिए योग्यता

National Fellowship Scheme के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट ओबीसी (Other Backward Classes) कैटेगरी का होना चाहिए।
  • स्टूडेंट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पोस्टग्रेजुएशन या डॉक्टरेट स्टडी के लिए एनरोल्ड होना आवश्यक है। 
  • कैंडिडेट की सालाना पारिवारिक INR आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।

नेशनल फेलोशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

नेशनल फेलोशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nfsc.ugc.ac.in पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेजों की काॅपी अपने पास रखनी होगी।
  • कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन के दौरान आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि अपने पास रखनी होगी।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*