भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल

2 minute read
भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल

“You talkin’ to me” 1976 में आई मार्टिन स्कोरसेस की फिल्म टेक्सी ड्राइवर का यह डायलॉग सच में एक्टिंग को एक नया रूप प्रदान करता है। हम बचपन से ही दिलीप कुमार, मधुबाला, अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान जैसे जाने-माने एक्टर्स को पर्दे पर देखते आ रहे हैं और उन्हीं की तरह एक्टिंग करने का सपना देखते हैं। इंडिया में कुछ ग्लोबल लेवल के एक्टिंग स्कूल हैं जहां से आप सुपरस्टार बन सकते हैं। आइए जानते हैं भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल के बारे में विस्तार से।

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल

ये है बेस्ट भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल-

  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII)
  • नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD)
  • बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस
  • अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स

फिल्म एंड टेलेविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII)

Source – FTII Official

FTII भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में से एक है। यह देश का सबसे पहला एक्टिंग स्कूल है। इसे 1971 में फिल्म एंड टेलेविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के रूप में फिर से शुरू किया गया। FTII विश्व के प्रमुख फिल्म और टेलीविज़न स्कूल के आर्गेनाइजेशन इंटरनेशनल लाइसेंसिंग सेंटर ऑफ़ सिनेमा एंड टेलेविज़न स्कूल (CILECT) का मेंबर है। भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल में कई तरह के फिल्म मेकिंग कोर्स उपलब्ध हैं। 

योग्यता

इसके ज्यादातर कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए और हर कोर्स में केवल 12 सीट ही होती हैं। कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्ज़ाम में पास होने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है।

कोर्सेज

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में गिने जाने वाले FTII में इन कोर्स में कैंडिडेट्स को कुल 112 सीटें मिलती है।

फिल्म विंग
कोर्सेज फीस सेमेस्टर 1 और 2उपलब्ध सीट अवधि
Direction & Screenplay WritingINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
CinematographyINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
EditingINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Sound Recording & Sound DesignINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Art Direction & Production DesignINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Screen ActingINR 1,23,928102 साल 4 सेमेस्टर
Screen Writing (Fim, TV & Web Series)INR 1,23,928122 साल 4 सेमेस्टर
TV विंग
कोर्सेसफीस सेमेस्टर 1 & 2उपलब्ध सीट अवधि
DirectionINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Electronic CinematographyINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Video EditingINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Sound Recording & Television EngineeringINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल

यह भी पढ़ें: स्किल डेवलपमेंट के ये कोर्स, सफलता की राह करेंगे आसान

पूर्व छात्र

FTII से पास जाने-माने पूर्व छात्रों की लिस्ट इस प्रकार है:-

  • डैनी डेन्जोंगपा
  • जया बच्चन
  • जॉन अब्राहम
  • मिथुन चक्रवर्ती
  • मुकेश खन्ना
  • नसीरुद्दीन शाह
  • ओम पुरी
  • प्रकाश झा
  • रेसुल पुकुट्टी
  • संजय लीला भंसाली
  • सतीश कौशिको
  • शबाना आज़मी
  • शत्रुघ्न सिन्हा
  • स्मिता पाटिल
  • विधु विनोद चोपड़ा

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD)

Source – Garima’s Good Life

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल वाली लिस्ट में शामिल है। संगीत नाटक अकादमी ने 1959 में NSD को एक यूनिट के रूप में स्थापित किया था। इसके बाद यह 1975 में एक इंडिपेंडेंट यूनिट बन गया और इसे एक ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन के रूप में रजिस्टर किया गया। FTII इंडियन गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर द्वारा पूरी तरह से फंडेड है। नेशनल स्कू ऑफ़ ड्रामा में छात्रों को अपनी ट्रेनिंग से पहले नाटकों का प्रोडक्शन कर उन्हें ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करना पड़ता है। 

योग्यता

कैंडिडेट की उम्र 20-30 वर्ष होनी चाहिए और बैचलर्स डिग्री जरूरी है। NSD में एडमिशन के लिए 26 सीट्स उपलब्ध हैं। इसके सिलेक्शन प्रोसेस में एक कमिटी होती है जो कैंडिडेट की स्किल्स को जज करती हैं। इसके साथ ही भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल NSD में सिलेक्टेड कैंडिडेट को कोर्स की टाइम पीरियड के दौरान स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

कोर्सेज

भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल NSD ड्रामेटिक आर्ट्स के साथ-साथ नीचे दिए गए क्षेत्रों में भी डिप्लोमा प्रदान किया जाता है:

  • Modern Indian Drama
  • lassical Indian drama
  • world drama
  • voice and speech
  • yoga
  • theater music
  • mime and movement

पूर्व छात्र

एक्टिंग स्कूल NSD के पास आउट जाने-माने पूर्व स्टूडेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • नसीरुद्दीन शाह
  • ओम पुरी
  • अनुपम खेरी
  • पीयूष मिश्रा
  • इरफान खान
  • नीना गुप्ता
  • सीमा बिस्वास
  • रघुबीर यादव
  • पंकज कपूर
  • राज बब्बर
  • आशुतोष राणा

सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट (SRFTI), कोलकाता

सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI) सिनेमा का दूसरा राष्ट्रीय केंद्र है, जिसे भारत सरकार द्वारा 1995 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था। कोलकाता में स्थित इस इंस्टिट्यूशन का परिसर 40 एकड़ की हरी-भरी जमीन में फैला हुआ है ।

SRFTI में पेश किए जाने वाले कोर्सेज

SRFTI में पेश किए जाने वाले फिल्म और टेलीविजन कोर्सेज में शामिल हैं:

पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिनेमा
कोर्सेज उपलब्ध सीट अवधि
Animation Cinema123 साल, 6 सेमेस्टर
Cinematography123 साल, 6 सेमेस्टर
Direction & Screenplay Writing123 साल, 6 सेमेस्टर
Editing123 साल, 6 सेमेस्टर
Producing for Film & Television123 साल, 6 सेमेस्टर
Sound Recording & Design123 साल, 6 सेमेस्टर
पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल मीडिया
कोर्सेज उपलब्ध सीट अवधि
Electronic and Digital Media Management72 साल, 4 सेमेस्टर
Cinematography for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Direction & Producing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Editing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Sound for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Writing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर

पूर्व छात्र

SRFTI के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं:

विपिन विजय सागर बॉल्सकानू बहल
शिवकुमार विजयन नम्रता राओ

बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो

Source – The Struggler

बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो (BJAS) उत्तर प्रदेश के नॉएडा की फिल्म सिटी में है। 1999 में इसकी शुरुआत हुई थी। यह भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल लिस्ट में एक जाना-माना नाम है। बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है। यह एजुकेशन ट्रस्ट के तहत थिएटर में काम करता है।

योग्यता

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है। हालांकि, यहां एडमिशन के लिए कोई ट्रेनिंग या एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के दिल्ली या मुंबई कैंपस में किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन करने के लिए फ्रॉम भरकर, उसे सबमिट करें। यहां ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जमा करने के बाद, कॉलेज मैनेजमेंट आपको पैमेंट ऑप्शन ऑथेंटिकेट करने के लिए कॉल या ईमेल करेगा।

कोर्सेज

कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

  • Certificate in Acting (Weekend Course)
  • Diploma in Film Acting
  • Diploma in Film Arts
  • Customized Film Workshop
  • Young Actors Club (theatre workshop for children)

पूर्व छात्र

एक्टिंग स्कूल बैरी जॉन एक्टिंग स्टुडिओं से पास जाने-माने पूर्व स्टूडेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • शाहरुख खान
  • मनोज बाजपेयी
  • समीर सोनी
  • शाइनी आहूजा
  • फ्रीडा पिंटो
  • जैकलीन फर्नांडीज
  • ऋचा चड्ढा
  • वरुण धवन
  • अर्जुन कपूर
  • मीरा नायर
  • राणा दग्गुबाती
  • सुशांत सिंह राजपूत

इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस

इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस (ICE) की स्थापना 2010 में बालाजी टेलीफिल्म द्वारा की गई थी। यहां मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े छात्रों को एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, डिजिटल फोटोग्राफी और मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। यह भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में से एक है। इस इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग की सबसे एडवांस टेक्निक्स मिलती हैं जो इसे भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में से एक बनाती है।। इसमें LED ट्रेनिंग (ILT), कंप्यूटर बेस्ड ट्रेनिंग (CBT) और वेब-बेस्ड ट्रैकिंग (WBT) शामिल है।

योग्यता

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में शामिल इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस के अकादमिक कोर्स में सिलेक्शन के लिए एप्लिकेंट को रिटन टेस्ट/ऑडिशन और इंटरव्यू देने होते है। कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के भुगतान के बाद, नीचे दिए गए कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा:

  • रिटन/ऑनलाइन टेस्ट: प्रश्न कोर्स या स्पेशल स्किल्स के आधार पर होंगे।
  • एक्टिंग/मॉडलिंग कोर्सेज के लिए ऑडिशन
  • पर्सनल इंटरव्यू: रिटन एग्ज़ाम/ऑडिशन टेस्ट को क्लियर करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। 

कोर्सेज

कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

Advance ActingAdvance DirectionActing
DirectionCinematographyAdvanced Editing
Film EditingModeling and Celebrity ManagementDancing
Music ProductionAd MakingDigital Photography
Digital SoundPersonality DevelopmentScript Writing
MakeupAnimation and VFXProduction
3D AnimationDigital Film MakingVisual Fantasy
VFXICE ExpertFilmmaking

पूर्व छात्र

एक्टिंग स्कूल इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस से पास पूर्व छात्रों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • अमन खुल्लर, टीवी अभिनेता
  • अमनदीप कौर, मॉडल
  • चाहत पांडे, टीवी अभिनेत्री
  • जतिन सूरी, टीवी अभिनेता
  • श्रुति कंवर, टीवी अभिनेत्री
  • अनु पिल्लई, मॉडल
  • रवि सिंह, मॉडल
  • प्राजक्ता चव्हाण, सहायक संपादक
  • रजत महाजन, निदेशक

अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स

इसकी स्थापना 2005 में लीजेंडरी एक्टर अनुपम खेर ने की थी। यह भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में एक और बड़ा नाम है। यह एक्टिंग स्कूल बाकी से अलग है क्योंकि यहां अक्सर बॉलीवुड हस्तियां आते रहते हैं, जो अपने अनमोल एक्सपीरियंस, नॉलेज और सक्सेस टिप्स स्टूडेंट्स को देते रहते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट को डिटेल इनफार्मेशन फॉर्म के साथ एक ऑडिशन वीडियो और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 250 रुपए देने की होते हैं, यह अमाउंट नॉन-रिफंडेबल होती है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एक्टिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

कोर्सेज

कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

3 months full time diploma course1 month part-time certificate course
Personal training programActing Workshop

पूर्व छात्र

अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स के पूर्व छात्रों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अभिषेक बच्चन
  • ऋतिक रोशन
  • कुणाल कपूर
  • मनीष पॉल
  • दीपिका पादुकोण

FAQs

एक्टिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

शॉर्ट टर्म कोर्स की 3 महीने से 6 महीने तक होता है। डिप्लोमा कोर्स और PG डिप्लोमा कोर्स 2 साल से लेकर 3 साल का होता है।

एक्टिंग कैसे सीखें?

एक्टिंग इस प्रकार सीखें:
1. डायलॉग की प्रैक्टिस करें।
2. आई कॉन्टेक्ट करना सीखें।
3. मिरर के सामने प्रैक्टिस करें।
4. करैक्टर की प्रैक्टिस करे।
5. ऑब्जरवेशन करें।
6. मोनोलोगइस की प्रैक्टिस करें।
7. एक्टिंग की किताबे पढ़ें।

डायलॉग बोलना कैसे सीखें?

पहले स्क्रिप्ट पढ़कर आंखें बंद कर लें उसके बाद डायलॉग याद करें। जब डायलॉग याद आए तो उसे जल्दी-जल्दी बोलने का प्रयास करें। इन रैपिड फायर से आपको डायलॉग करने में मदद मिलेगी।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं  तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

3 comments
    1. यश जी, आपका हार्दिक आभार। हम आपकी क्वेरी को जल्द ही अपने अपडेट में शामिल करेंगे।

    1. यश जी, आपका हार्दिक आभार। हम आपकी क्वेरी को जल्द ही अपने अपडेट में शामिल करेंगे।