आसमान फट पड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aasman fat padna muhavare ka arth) ‘अचानक मुसीबत आ पड़ना’ या ‘बड़ा संकट आ जाना’ होता है। जब किसी व्यक्ति के समक्ष अचानक बहुत बड़ा संकट आ जाता है तब आसमान फट पड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आसमान फट पड़ना मुहावरे का अर्थ’ (Aasman fat padna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आसमान फट पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आसमान फट पड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aasman fat padna muhavare ka arth) ‘अचानक मुसीबत आ पड़ना’ या ‘बड़ा संकट आ जाना’ होता है।
आसमान फट पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आसमान फट पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कीमती वस्तुओं की चोरी की खबर सुनकर सोहन के समक्ष आसमान फट गया।
- नया वर्ष आते ही राजेश के घर में मुसीबतों का आसमान फट पड़ा।
- अंतिम परीक्षा में फेल होने की खबर सुनकर सुनील के सामने आसमान फट पड़ा।
- दादाजी की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर परिवार के सामने आसमान फट पड़ा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, आसमान फट पड़ना मुहावरे का अर्थ (Aasman fat padna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।