आपके सवाल: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का इतिहास क्या है?

1 minute read
aapke sawal

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाना जाता है। इसकी स्थापना 1885 में एक रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी। यह ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न डिसिप्लिन्स में टॉप क्वालिटी प्रोग्राम्स ऑफर करने के लिए ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय है। वर्तमान में, यह दुनिया भर के लगभग 18,000 छात्रों की अकादमिक डिमांड्स को पूरा करता है। अकादमिक और रिसर्च में एक्सीलेंस के कारण स्टैनफोर्ड का लगभग USD 1.93 बिलियन (INR 14,250 करोड़) का प्रायोजित रिसर्च बजट है। यहां 40 अलग-अलग विभागों के साथ 7 अकादमिक स्कूल हैं।

Ivyleagueprep.com की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की कुल स्वीकृति दर 4.7% है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम्स ऑफर करती है। यहां स्वीकृति दर अन्य यूनिवर्सिटीज के मुक़ाबले कम और एडमिशन समिति भी काफी सेलेक्टिव है।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

कुल स्वीकृति दर 4.7% के साथ स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन पाना अन्य के मुक़ाबले थोड़ा कठिन है। स्टैनफोर्ड में यूजी आवेदकों के लिए 1 नवंबर और 2 जनवरी की प्रारंभिक आवेदन और रेगुलर डिसिशन की डेडलाइन है, जबकि ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए डेडलाइन अलग-अलग है। नीचे स्टेप बाय स्टेप एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आवेदन पोर्टल: छात्र स्कूल पोर्टल, कॉमन एप्लीकेशन या अलायन्स एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फीस: अंडरग्रेजुएट: यूएसडी 90 (6,750 रुपये), ग्रेजुएट: यूएसडी 125 (9,375 रुपये)
  • एडमिशन प्रोसेसिंग टाइम: स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को एक एप्लीकेशन को प्रोसेस करने में लगभग तीन से चार हफ्ते लगते हैं।
  • एडमिशन आवश्यता: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नीचे दी गई आवश्यकताओं को पूरा करना ज़रूरी है-
    • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म और नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस की पेमेंट।
    • स्कूल रिपोर्ट और काउंसलर लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
    • सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स को अटेंड करने वाली सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक टेप।
    • स्टेटमेंट ऑफ़ परपज़ (SOP)
    • पर्सनल एस्से
    • पासपोर्ट की कॉपी
    • फाइनेंस के सर्टीफिकेशन्स
    • IELTS/TOEFL के अंक
    • ACT या SAT के अंक

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे। 

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*