आपके सवाल- B.Sc नर्सिंग में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

1 minute read
aapke sawal

यह जानकर खुशी हुई कि आप मेडिकल की फील्ड में आकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है। स्टूडेंट्स को साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं न्यूनतम 50% से 60% के साथ पास होनी जरूरी है। भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल के और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा। विदेश में एडमिशन लेने के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं है। 

BSc नर्सिंग के लिए कौन से एंट्रेंस एग्ज़ाम देने होंगे?

कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश देते हैं, इसलिए आपको एडमिशन लेने से पहले निम्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी-

  • NEET
  • CENTAC
  • SAAT
  • ITM NEST
  • BHU ENTRANCE EXAM
  • Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)
  • National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)(USA)
  • Nurse Practitioner Examinations
  • HAAD (Abu Dhabi)
  • Prometric Exam (Saudi Arabia)
  • SCH – Supreme Council of Health Qatar Testing
  • Dubai Health Authority – DHA.

BSc नर्सिंग के बाद जॉब विकल्प और सैलरी क्या होगी? 

BSc नर्सिंग करने के बाद आप बहुत आसानी से हेल्थ सेक्टर में नौकरी मिल जाएगी। इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में बहुत आसानी से जॉब मिलती है। सरकारी और प्राईवेट अस्पताल, क्लीनिक और मेडिकल काॅलेजों में जाॅब्स मिल जाती हैं। BSc नर्सिंग के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में INR 25,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से मिल जाते हैं।

FAQs

BSc नर्सिंग का कोर्स करने में कितना समय लगता है?

BSc नर्सिंग का कोर्स करने में 4 साल लग जाते हैं। 

BSc नर्सिंग का कोर्स करने के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास

BSc नर्सिंग की फुल फाॅर्म क्या है?

Bachelor of Science in Nursing.

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में B.Sc नर्सिंग में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया क्या है? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*