आँख मूँदना मुहावरे का अर्थ (Aankh Moodna Muhavare Ka Arth) सोच समझकर कार्य न करना होता है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी कार्य को सोच समझकर नहीं करता है या फिर गंभीरता से नहीं लेता है तो वहां पर आंख मूंदना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में हम आँख मूँदना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आंख मूंदना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आंख मूंदना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aankh Moodna Muhavare Ka Arth) सोच-समझकर कार्य न करना या किसी कार्य को गंभीरता से न लेना होता है।
आंख मूंदना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आंख मूंदना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- किशन को समय से काम करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने आंख मूंदकर किया।
- रोहन अगर आंख मूंदकर पढ़ाई न करता तो उसकी नौकरी पक्की थी।
- महिमा ने खाना बनाते समय आंख मूंद ली और खाने में नमक-मिर्च तेज हो गई।
- अध्यापक ने कक्षा में आंख मूंदना मुहावरे का अर्थ बताया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आंख मूंदना मुहावरे का अर्थ (Aankh Moodna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।