आंच आना मुहावरे का अर्थ (Aanch Aana Muhavare Ka Arth) समस्या या मुसीबत का सामना करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी समस्या या मुसीबत का सामना कर रहा है या फिर किसी परेशानी से गुजर रहा है तो ऐसी स्थिति में आंच आना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आंच आना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आंच आना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आंच आना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aanch Aana Muhavare Ka Arth) समस्या या मुसीबत का सामना करना होता है।
आंच आना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
आंच आना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से आंच आना मुहावरे के बारे में पूछा।
- रोहन ने अपने दोस्त से कहा कि जब तक मैं हूं तब तक तुम पर कोई आंच नहीं आने दूंगा।
- टीम के कप्तान ने कहा कि जब तक मैं टीम में हूं बाकी खिलाड़ियों पर कोई आंच नहीं आएगी।
- रोहन के दादाजी ने उसे समझाया कि तुम पर किसी भी तरह की आंच आने से पहले हम हैं।
- मोहन के पिताजी ने समझाया कि भाईचारा ऐसा हो कि एक-दूसरे पर आंच आने से पहले हम खड़े हो जाएं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आंच आना मुहावरे का अर्थ (Aanch Aana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।