26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क्या आप जानते हैं, कि 26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 26 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 26 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 26 मई को राष्ट्रीय पेपर हवाई जहाज दिवस (National Paper Airplane Day) मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के लोगों को कागज के हवाई जहाज बनाने और उन्हें उड़ाने के लिए एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है। इस मजेदार और सरल गतिविधि का आनंद सभी उम्र के लोग ले सकते हैं। पेपर हवाई जहाज बनाना न केवल रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देता है।

राष्ट्रीय पेपर हवाई जहाज दिवस का इतिहास

वैसे तो राष्ट्रीय पेपर हवाई जहाज दिवस के इतिहास की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन कुछ इतिहासकारों के मुताबिक इसकी उत्पत्ति 2,000 वर्ष पहले चीन में हुई थी। वहीं इसके बाद आधुनिक पेपर हवाई जहाज का डिजाइन 1930 के दशक में जैक नॉर्थ्रॉप द्वारा लोकप्रिय किया गया था।

राष्ट्रीय पेपर हवाई जहाज दिवस कैसे मनाएं?

आप राष्ट्रीय पेपर हवाई जहाज दिवस को निम्नलिखित तरीकों से मना सकते हैं।

  • विभिन्न प्रकार के डिज़ाइनों की मदद से अपने खुद का पेपर हवाई जहाज बनाएं और देखें कि कौन सा सबसे दूर उड़ान भर सकता है।
  • एक प्रतियोगिता आयोजित करें जिसमे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर सबसे लंबी दूरी, सबसे लंबे समय तक हवा में रहने वाले पेपर हवाई जहाज के लिए पुरस्कार प्रदान कर सकते हैं।
  • पेपर हवाई जहाज के इतिहास के बारे में जानकारी इकठ्ठा करें।

कागज के हवाई जहाज के बारे में रोचक तथ्य

  • कुछ अध्ययनों के मुताबिक़, कागज के हवाई जहाज का प्रयोग 2,000 वर्ष पहले चीन में शुरू हुआ था।
  • सबसे बड़े कागज़ के विमान का पंख की चौड़ाई 59.74 फीट थी। इसे जर्मनी के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा 28 सितंबर 2013 में बनाया गया था।
  • सबसे लम्बी उड़ान भरने वाला कागज़ का हवाई जहाज़ 29.2 सेकंड का था।

संबंधित आर्टिकल

1 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
10 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?11 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
12 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?13 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
14 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
16 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?17 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
18 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?19 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
20 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
22 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?23 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
24 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?25 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 26 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*