12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas) – 2000 में आज ही के दिन हुई थी ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाने की शुरुआत

1 minute read
12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas) (1)

देश और दुनिया में 12 अगस्त का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। UPSC मेंस एग्जाम के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पूछा जाता है। इसलिए इस ब्लाॅग में 12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas) दिया गया है। 

12 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1919 में आज ही के दिन इंडियन स्पेस प्रोग्राम के जनक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का जन्म हुआ था। 1960 में 12 अगस्त को ही नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया था। 

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन युवा लोगों के योगदान और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इसे पहली बार 2000 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। 1981 में 12 अगस्त को ही IBM ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया, जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई थी।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas) इस प्रकार हैः

  • 2012 में आज ही के दिन 30वें ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन हुआ था।
  • 2008 में 12 अगस्त के दिन ही आमिर ख़ान को उनकी ‘फिल्म तारे जमीं पर’ के लिए गोलापुड़ी श्रीनिवास मेमोरियल अवार्ड दिया गया था।
  • 2007 में आज ही के दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एण्डेवर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने स्टेशन पर नई बीम लगाई थी।
  • 2004 में 12 अगस्त को ही फ्रांस के मशहूर स्ट्राइकर जिनेदिन जिदान ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया था।
  • 2003 में आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत और इजराइल के बीच फाल्कन सौदे को मंजूरी दी थी।
  • 1991 में 12 अगस्त को ही विव रिचर्ड्स, डुजोन और मार्शल के लिए टेस्ट क्रिकेट में अंतिम दिन था।
  • 1984 में आज ही के दिन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में 23वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था।
  • 1981 में 12 अगस्त को ही IBM ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया, जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई थी।
  • 1972 में आज ही के दिन इयान और ग्रेग चैपल ने क्रिकेट टेस्ट मैच की एक ही पारी में शतक बनाया था।
  • 1971 में 12 अगस्त को ही सीरिया ने जॉर्डन से राजनयिक संबंध तोड़ा था।
  • 1908 में आज ही के दिन हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया था।
  • 1833 में 12 अगस्त को ही अमेरिका में शिकागो शहर की स्थापना हुई थी।
  • 1831 में आज ही के दिन नीदरलैंड और बेल्जियम ने शांति समझौते पर साइन किए थे।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

12 अगस्त को हुए निधन

  • 1945 में आज ही के दिन भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज़ व्यक्ति जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का निधन हुआ।
  • 1982 में 12 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध इतिहासवेत्ता, विचारक और निबंधकार भगवतशरण उपाध्याय का निधन हुआ था।

12 अगस्त को हुए प्रमुख उत्सव

संबंधित ब्लाॅग्स

1 अगस्त का इतिहास2 अगस्त का इतिहास
3 अगस्त का इतिहास4 अगस्त का इतिहास
5 अगस्त का इतिहास6 अगस्त का इतिहास
7 अगस्त का इतिहास8 अगस्त का इतिहास
9 अगस्त का इतिहास10 अगस्त का इतिहास

आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग में आपको 12 अगस्त का इतिहास (12 August Ka Itihas) पता लगा होगा। देश-दुनिया की घटनाओं की जानकारी के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*