10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas) – 1990 में आज ही के दिन शुक्र ग्रह पर पहुंचा था अमेरिका का अंतरिक्ष यान ‘मैगलन’ 

1 minute read
10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas) (1)

देश और दुनिया में 10 अगस्त का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। UPSC मेंस एग्जाम के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पूछा जाता है। इसलिए इस ब्लाॅग में 10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas) दिया गया है। 

10 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1894 में 10 अगस्त को ही देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी.गिरी का जन्म हुआ था। 1990 में 10 अगस्त को ही 1.3 वर्ष की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मैगलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा था। 

1979 में आज ही के दिन उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रक्षेपण किया गया था। 2008 में 10 अगस्त के दिन ही चेन्नई की लैब में एंटी एड्स वैक्सीन की सफल टेस्टिंग की गई थी।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas) इस प्रकार हैः

  • 2010 में 10 अगस्त को ही भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र (satellite positioning system based aircraft navigation system) गगन की सफल टेस्टिंग की थी।
  • 2008 में आज ही के दिन चेन्नई की लैब में एंटी एड्स वैक्सीन की सफल टेस्टिंग की गई थी।
  • 2006 में 10 अगस्त को ही श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई में 50 नागरिकों मार दिया गया था।
  • 2004 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और सूडान के बीच दार्फुर कार्ययोजना पर साइन किए गए थे।
  • 1990 में 10 अगस्त को ही 1.3 वर्ष की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मैगलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा था।
  • 1979 में आज ही के दिन उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रक्षेपण किया गया था। 
  • 1977 में 10 अगस्त को ही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने हाई सेक्योरिटी के बीच 11 साल के बाद उत्तरी आयरलैंड की यात्रा की थी।
  • 1966 में 10 अगस्त को ही अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने के लिए पहला अंतरिक्ष यान भेजा था।
  • 1962 में आज ही के दिन बच्‍चों का पसंदीदा स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक ‘अमेजिंग फैंटेसी’ में दिखा था।
  • 1809 में आज ही के दिन इक्वाडोर को स्पेन से स्वतंत्रता मिली थी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1963 में आज ही के दिन चंबल से निकलकर सियासी गलियारों तक पहुंचने वाली फूलन देवी का जन्म हुआ था।
  • 1894 में आज ही के दिन देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी.गिरी का जन्म हुआ था।
  • 1860 में 10 अगस्त को ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विद्वान विष्णु नारायण भातखंडे का जन्म हुआ था।
  • 1737 में 10 अगस्त के दिन ही रूसी चित्रकार और अकादमिक एंटोन लोसेंको का जन्म हुआ था।

10 अगस्त को हुए निधन

  • 1999 में 10 अगस्त के दिन ही भारतीय संस्कृत विद्वान पद्म भूषण आचार्य बलदेव उपाध्याय का निधन हुआ था।
  • 1995 में आज ही के दिन प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का निधन हुआ था।
  • 1980 में 10 अगस्त के दिन ही भारत की पहली महिला संगीतकार सरस्वती देवी का निधन हुआ था।
  • 1977 में आज ही के दिन ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता श्यामलाल गुप्त का निधन हुआ था।

संबंधित ब्लाॅग्स

1 अगस्त का इतिहास2 अगस्त का इतिहास
3 अगस्त का इतिहास4 अगस्त का इतिहास
5 अगस्त का इतिहास6 अगस्त का इतिहास
7 अगस्त का इतिहास8 अगस्त का इतिहास

आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग में आपको 10 अगस्त का इतिहास (10 August Ka Itihas) पता लगा होगा। देश-दुनिया की घटनाओं की जानकारी के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*