सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें?

1 minute read
सर्च इंजन मार्केटिंग

सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरह की डिजिटल मार्केटिंग है जिसमें सर्च इंजन कुछ वेबसाइटों की व्यूज़ को बढ़ाते हुए, दूसरे वेबसाइटों की तुलना में उनको अधिक रैंकिंग देते हैं। यह कार्य खासतौर पर पैसा लेकर उन वेबसाइटों का विज्ञापन करने का कार्य होता है और सर्च इंजन रिजल्ट पेज में उन वेबसाइटों को अधिक रैंकिंग दे देता है। यह रिजल्ट पेज में एक हाई रेटिंग प्राप्त करने के लिए वेबसाइट के कंटेंट को दोबारा लिखना है या उसमें कुछ फेरबदल सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के उपयोग से या “पेय पर क्लिक” लिस्टिंग के उपयोग से किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें।

सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है?

आजकल हर कोई अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है। ऐसे में जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों ने गूगल के फर्स्ट पेज पर अपनी जगह बना रखी है। वहीँ सर्च इंजन मार्केटिंग हमें भी मौका देता है कि हम भी थोड़े पैसे खर्च करके उन कंपनियों से ऊपर आ सकें। जब हम इससे से बाकी कंपनियों के मुकाबले ऊपर आते हैं तो उसे इन ऑर्गेनिक रिजल्ट या एडवर्टाइजमेंट कहते हैं, पर यह एडवरटाइजमेंट ना लगकर सिंपल सर्च रिजल्ट ही लगता है। यह सबसे अच्छा तरीका है किसी भी कैटेगरी में गूगल पर रैंक करने का।

SEO और SEM में अंतर

सर्च इंजन मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि सर्च इंजन मार्केटिंग ऑर्गेनिक और पेड सर्च दोनों से ही ट्रैफिक और व्यूज़ प्राप्त करता है। वहीं दूसरी ओर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन केवल ऑर्गेनिक सर्च से ही ट्रैफिक और व्यूज़ प्राप्त करता है। इसके अतिरिक्त दोनों के बीच के कुछ अंतर नीचे दिए गए हैं-

SEOSEM
ऑर्गेनिक ट्रेफिकइनऑर्गेनिक ट्रेफिक
समय लगता हैपैसा लगता है
गूगल एल्गोरिदम पर काम करता हैगूगल विज्ञापन प्लेटफॉर्म पर काम करता है
ग्लोबल कीवर्ड के लिए अच्छा हैप्रोडक्ट कीवर्ड के लिए अच्छा है
लाइफटाइम ट्रैफिक मुफ्त होता हैहर समय पैसे की आवश्यकता है
दुनिया भर में किसी को भी परिणाम दिखाता हैटारगेटेड ऑडियंस को ही परिणाम दिखाते हैं
सीखने में कठिन हैसीखने में आसान है
लाभ मिलने में अधिक समय लगता हैकम समय में लाभ मिलता है

कीवर्ड का क्या महत्व है?

कीवर्ड ही सर्च इंजन मार्केटिंग का बेस (आधार) है। एक यूजर जब भी आपका प्रोडक्ट गूगल पर सर्च करता है, तो वो कीवर्ड ही टाइप करता है। उसके कीवर्ड के बेस पर ही उसे ऐड्स को दिखाया जाता है। जब भी आप सर्च इंजन मार्केटिंग का उपयोग करते हैं तो आपको अपने प्रोडक्ट के लिए सबसे पहले कीवर्ड ढूंढने होंगे। जिससे यूजर आपके प्रोडक्ट को सर्च करने के लिए उस कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च के लिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके द्वारा आपको आपके प्रोडक्ट के लिए कीवर्ड ढूंढने में मदद मिलेगी और साथ ही आप अपने प्रोडक्ट के लिए बेहतरीन कीवर्ड की तलाश भी कर पाएंगे।

सर्च इंजन मार्केटिंग के प्रकार

सर्च इंजन मार्केटिंग 4 तरह के होते हैं जिसमें क्रॉलर बेस्ड, ह्यूमन बेस्ड, हाइब्रिड और मेटा सर्च इंजन शामिल है। इन चारों तरह के सर्च इंजन में सबसे बेस्ट क्रॉलर बेस्ड सर्च इंजन होता है। नीचे इनके विवरण दिए गए हैं-

  • क्रॉलर बेस्ड सर्च इंजन: एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करके वेबसाइट को दर्शाता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण गूगल है। जब हमें कोई जानकारी चाहिए होती है तब हम अपने ब्राउज़र पर जा कर किसी सर्च इंजन में उस जानकारी को पूछते हैं। 
  • ह्यूमन बेस्ड सर्च इंजन: इसमें यूजर हर एक वेबसाइट को चेक करके अप्रूव करता है। ज्यादातर यह डायरेक्टरीज होती हैं, जहां पर लोगों को कुछ स्पेसिफिक तरह की जानकारी मिलती है।
  • हाइब्रिड सर्च इंजन: आजकल ज्यादा से ज्यादा सर्च इंजन हाइब्रिड मॉडल का उपयोग कर रहे हैं। हाइब्रिड सर्च इंजन में क्रॉलर और ह्यूमन बेस्ड दोनों तरह के सर्च इंजन का उपयोग होता है।
  • मेटा सर्च इंजन: बहुत सारे सर्च क्वेरी को कंबाइन करके रिजल्ट शो करता है। इनकी अपनी कोई बात या क्रॉलर नहीं होती है। इस सर्च इंजन का उपयोग करके आपको ज्यादा रिजल्ट मिल सकते हैं। कभी-कभी पर इस सर्च इंजन पर आपको क्वालिटी चेक करनी पड़ सकती है। 

सर्च इंजन मार्केटिंग के फायदे

फायदों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अपने ग्राहकों तक तुरंत पहुंचें: गूगल भुगतान किए गए सर्च एड्स का वर्णन करने के लिए सर्च इंजन मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग अक्सर आपके उत्पादों या सेवाओं के लिए तेजी से दृश्यता लाने वाली अल्पकालिक रणनीति के रूप में किया जाता है।
  • ब्रांड जागरूकता बढ़ाएं: गूगल सर्च एंड अपने विज्ञापनदाताओं को अपने ब्रांड नाम को विज्ञापन के शीर्षक, विवरण, प्रदर्शन URL या एक्सटेंशन लिंक में प्रदर्शित करने की अनुमति देते हैं। इसलिए, ये भुगतान किए गए गूगल एंड उच्च ब्रांड जागरूकता में योगदान करते हैं, खासकर कि वे अक्सर गूगल सर्च के परिणामों के शीर्ष पर दिखाई देते हैं।
  • केवल प्रति कार्य भुगतान: विज्ञापन बनाने वक्त एक बार शुल्क लगता है उसके बाद वह विज्ञापन निशुल्क ही दिखाया जाता है और केवल तभी भुगतान करना होता है जब कोई कार्रवाई करता है।

कोर्सेज और सिलेबस

सर्च इंजन मार्केटिंग की जानकारी लेने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया जा सकता है-

डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज

  • Diploma in Digital Marketing
  • BBA in Digital Marketing
  • MBA in Digital Marketing
  • Certification Course in Digital Marketing

 डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या-क्या सिलेबस है उसकी जानकारी भी यहां दी गई है-

  • इंट्रोडक्शन टू डिजिटल मार्केटिंग
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • वेब एनालिटिक्स
  • डिजाइन एसेंशियल
  • टैनिंग एंड क्रिएटिंग वेबसाइट
  • सर्च इंजन मार्केटिंग
  • कंटेंट स्ट्रेटजी
  • ईमेल मार्केटिंग
  • ई-कॉमर्स मैनेजमेंट

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज

इस कोर्स को ऑफर करने वाली टॉप फॉरेन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

इस कोर्स को ऑफर करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • दिल्ली स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशन 
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस
  • देवीप्रसाद गोयंका मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ मेडिकल स्टडीज
  • ए.म.डी.आई इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन
  • सिंबायोसिस सेंटर फॉर लर्निंग
  • एन.एम.आई.एम.एस यूनिवर्सिटी

योग्यता

Search engine marketing in Hindi पढ़ने के लिए नीचे योग्यताएं दी गई हैं-

  • बैचलर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।
  • मास्टर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन प्रक्रिया

Search engine marketing in Hindi में एडमिशन लेने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

Search engine marketing in Hindi कोर्सेज में विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

Search engine marketing in Hindi में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

करियर स्कोप

डिजिटल मार्केटिंग में आज बहुत ही ज्यादा करियर के स्कोप हैं। डिजिटल मार्केटिंग करके व्यक्ति किस ओर काम कर सकते हैं इसकी पूरी पूरी जानकारी यहां दी गई है-

  • ऑर्गेनिक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  • लोकल एसईओ एक्सपोर्ट
  • एसई गारंटी एक्सपोर्ट
  • सोशल मीडिया एनालिस्ट
  • पीपीसी मैनेजमेंट

टॉप रिक्रूटर्स

नीचे टॉप रिक्रूटर्स के नाम दिए गए हैं-

  • Appen
  • Google
  • Lionbridge
  • Freelancer
  • Swiggy

सर्च इंजन मार्केटिंग के बाद जॉब और सैलरी

Search engine marketing in Hindi कोर्स कर लेने के बाद मिलने वाली जॉब और सैलरी की टेबल नीचे दी गई है-

जॉब सैलेरी (INR/सालाना)
सोशल मीडिया मैनेजर3-6 लाख
एससीओ एनालिस्ट3-6 लाख
कंटेंट राइटर3-5 लाख
वेब रिसर्चर4-8 लाख 

सर्च इंजन मार्केटिंग के लिए लोकप्रिय टूल्स

नीचे लोकप्रिय टूल्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • KWFinder
  • SE Ranking
  • Semrush
  • Google Ads
  • SpyFu
  • OptyMyzr
  • Google Search Console

FAQs

क्या सर्च इंजन मार्केटिंग से हमारे बिजनेस में कोई अंतर पड़ेगा ?

सर्च इंजन मार्केटिंग से कोई भी बिजनेस काफी ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इससे बिजनेस करने वाले को काफी लाभ हो सकता है।

सर्च इंजन मार्केटिंग के लिए क्या कोई कोर्स उपलब्ध है ?

इसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या सर्च इंजन मार्केटिंग से प्रोडक्ट आसानी से बिक सकेंगे?

सर्च इंजन मार्केटिंग से बिजनेस और प्रोडक्ट दोनों ही आसानी से ऊपर जा सकते हैं और इससे बिजनेस करने वाले को अपना प्रोडक्ट बेचने में आसानी ही होती है।

क्या सर्च इंजन मार्केटिंग के लिए कीवर्ड अनिवार्य है?

सर्च इंजन मार्केटिंग के लिए कीवर्ड बहुत अनिवार्य है क्योंकि इससे उपभोक्ता को प्रोडक्ट ढूंढने में आसानी होती है।

आशा करते हैं कि आपको सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में सर्च इंजन मार्केटिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*