मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी: जानिए टॉपिक्स की लिस्ट

1 minute read
मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी

हर किसी की सफलता के पीछे उसके जीवन की मोटिवेशन होती है। हर इंसान कुछ अलग करना चाहता है, औरों से कुछ अलग दिखना चाहता है। इसके लिए मोटिवेशन की जरूरत महसूस करता है तो उसे कहीं और से नहीं अपने जीवन से ही मिलती है। सफलता के बाद उसी मोटिवेशन से आगे बढ़कर वह अन्य लोगों को भी उसी तरह उजाले की राह दिखाता है जिस तरह उसने अपनी सफलता का दीपक जलाकर अपना नाम रोशन किया है। इस ब्लाॅग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में हम मोटिवेशन स्पीच के बारे में विस्तृत जानेंगे।

मोटिवेशन स्पीच का मतलब क्या है?

मोटिवेशन स्पीच से लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा मिलती है। मोटिवेशन स्पीच किसी के व्यक्तित्व की कहानी बयां करती है, अगर उसने अपने जीवन में नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया हो। मोटिवेशन स्पीच से हम समझते हैं कि कैसे सफल लोगों ने कठिनाइयों को पार कर औरों के लिए प्रेरणादायक बनने का गौरव पाया।

यदि आप किसी से प्रेरणा लेकर और उससे मोटिवेट होकर अपना काम शुरू कर रहे हैं और उसमें सफलता भी पाई है तो इसको मोटिवेशन कहते हैं। मोटिवेशन आपको कहां से मिली, जैसे- आपने मोटिवेशनल स्पीकर को सुना या उनकी प्रेरणादायक बातें सुनीं या पढ़ींं। मोटिवेशन स्पीच हिंदी या इंग्लिश व अन्य कई लैंग्वेज में हो सकती हैं।

मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है?

कुछ प्रेरणादायी बातें जो आपको जीवन को अच्छे से जीने और कुछ हासिल करने के लिए मोटिवेट करे, मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है के बारे में हम नीचे प्वाइंट्स में जानेंगे-

  • पढ़ाई में अच्छा करने के लिए
  • जीवन में सफलता के लिए
  • जीवन का असली उद्देश्य पता करने के लिए
  • चुनौतियों से निपटने के लिए
  • अन्य लोगों को नई राह दिखाने के लिए
  • किसी भी काम या इच्छा को पूरा करने के लिए

मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें?

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • आपका ओपिनियन- उद्घाटन, आइस-ब्रेकर और ध्यान आकर्षित करना।
  • परिचय- बताएं कि भाषण क्या है और आपके मुख्य बिंदु क्या होंगे।
  • विश्वसनीयता- सब्जेक्ट की विशेषज्ञता, साक्ष्य और नाॅलेज का प्रदर्शन कर अपनी विश्वसनीयता बनाएं। दर्शकों को विश्वास कराने के लिए किसी भी व्यक्तिगत अनुभव के साथ-साथ तथ्यों और आंकड़ों को प्रस्तुत करें।
  • दृढ़ विश्वास- दर्शकों को विश्वास दिलाएं कि जिसके लिए वह आए हैं या फिर उनकी जो समस्या है उसे हल करने की आवश्यकता है।
  • दिशा- समस्या को हल करने के लिए विचार और दिशा प्रदान करें।
  • विकल्प- यदि समस्या का हल नहीं निकल रहा है तो अन्य विकल्पों पर चर्चा करें।
  • पुष्टि- सब्जेक्ट के लिए मुख्य तर्कों की पुष्टि करें और दोहराएं।
  • कनक्लूजन- एक यादगार पंच लाइन या सकारात्मक कथन के साथ अपनी स्पीच को खत्म करने का प्रयास करें।

बेस्ट टॉपिक फॉर स्पीच इन हिंदी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 50 बेस्ट टाॅपिक्स नीचे तालिका में दिए गए हैं, जिनसे प्रेरणा दी जा सकती है-

कारगिल युद्धजल प्रदूषणरतन टाटाभगत सिंहमहिला अधिकार
ओलंपिक खेलएपीजे अब्दुल कलामआधुनिक शिक्षादहेज प्रथाशिक्षा का महत्व
बाल दिवसपर्यावरण बचाओकंप्यूटरन्यायसंगीत के लाभ
एकता दिवसजल का महत्वमंहगाईतनाव प्रबंधनभारतीय संस्कृति
स्वतंत्रा दिवसभारतीय लोकतंत्रवन महोत्सवबाल विवाहभारतीय कला
गणतंत्र दिवसकश्मीरकाला धनअंधविश्वासभारतीय इतिहास
संविधान दिवसकिसानसभी त्योहारउदारीकरणआजादी
गांधी जयंतीसूखे की समस्याविवेकानंदभारतीय राज्यविकास
नारी सशक्तीकरणग्लोबल वार्मिंगअंतरिक्षसभी धर्मप्रवासी भारतीय
देश प्रेमवन एवं पर्यावरणरानी लक्ष्मीबाईबाल श्रमसमाज

20 मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी कौन-कौन से हैं?

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 20 मोटिवेशन स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं, जो आपको आगे बढ़ने और मोटिवेट करने में मदद करेंगी-

  • उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको- स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई यह पंक्ति उठो, जागों और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको, उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपने जीवन के कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।
  • महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जाए– जॉन लुबॉक ने कहा है कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। 
  • जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें- जॉन वुडन ने इस स्पीच के माध्यम से संदेश दिया कि आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे। 
  • न भूतकाल के बारे मे सोचो और न ही भविष्य की चिंता करो, अपने दिमाग को सिर्फ वर्तमान में लगाओ- गौतम बुद्ध की यह स्पीच उन लोगों को जीवन सही से समझाने का प्रयास करती है जो पीछे और आगे मतलब जो बीत गया और आने वाला है उसकी चिंता करते हैं, वर्तमान को छोड़कर। उनकी यह स्पीच वर्तमान में जीन के लिए प्रेरित करती है।
  • जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है- नेलशन मंडेला की यह स्पीच उन लोगों के लिए है जिन्हें कोई काम असंभव लगता है या फिर वह सोचते हैं कि उनसे नहीं हो पाएगा।
  • हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना- थामस एडिशन की यह स्पीच हमें हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, किसी भी काम में हार नहीं मानने और एक बार और प्रयास करने के लिए उत्साहित करती है।
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं- स्टीव जॉब्स की यह स्पीच आपको अपनी पसंद का कार्य करने के लिए प्रेरित करती है, इससे यह प्रेरणा मिलती है कि आप जिस काम को पसंद कर रहे हैं, उसी को करें।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है- हेलेन केलर की यह स्पीच प्रेरणा देती है कि सहनशील बनकर ही आप शिक्षा की फील्ड में अच्छा कर सकते हैं।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं, महान लक्ष्य होना चाहिए- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की यह स्पीच आपको जीवन में कुछ बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।
  • इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की इस स्पीच का मतलब है कि हमें किसी भी चीज का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे समय से पूरा करना चाहिए।
  • जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए कुछ भी करता है वह मेरे लिए एक नायक है- फ्रेड रोजर्स की यह स्पीच उनके लिए जिनसे आप अपने जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। 
  • जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते- अल्फ्रेड मर्सिएर की इस स्पीच से हम यह समझते हैं कि हम चाहे कुछ भी सीखे और उसे याद रखें तो हमें वह कार्य खुशी से करना चाहिए।
  • जीवन सिर्फ पैसा नहीं है- रतन टाटा की यह स्पीच हमें जीवन की तुलना पैसोंं न करने की सलाह देती है। 
  • सुनो सबकी, करो मन की- लोगों को राय देने वालों की कमी नहीं होती है। हर जगह ऐसे लोग मिल ही जाते हैं, ऐसे में आपको सबकी सुननी चाहिए, लेकिन करना अपने मन का चाहिए।
  • गलती करना इंसान की फितरत होती है, आप गलती करके खुद को मत कोसना-कोई भी इंसान जब कुछ करता है तो उससे गलती हो जाती है और उसको लेकर परेशान होता है, लेकिन उसे अपनी गलती से परेशान होने के बजाय सीखकर आगे बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।
  • तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है- कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है तो उसे लगातार मेहनत करनी चाहिए और सही निर्णय लेना चाहिए।
  • इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है, मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है- किसी भी इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है, बस उसे यह समझ आ जाए कि हर काम आसान है।
  • आपको हर दिन 24 घंटे मिलते हैं, उतना ही समय सभी को मिलता है- कोई भी व्यक्ति समय को लेकर परेशान होता है तो उसे समझना चाहिए कि सभी को 24 घंटे ही मिलते हैं।
  • अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे, आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिर जाओगे- इस स्पीच से यह सीख मिलती है कि इंसान को ईमानदार होना चाहिए, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो।
  • कैसे जलाए रखें अपने अंदर की चिंगारी को- चेतन भगत की यह स्पीच लोगों को लगातार सफल बनने के लिए कैसे प्रेरित रहें के बारे में उत्साहित करती है।

जानिए मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में स्टूडेंट्स के लिए 20 से अधिक बेस्ट स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।
  • एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।
  • शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।
  • एक हजार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।
  • हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।
  • इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।
  • शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।
  • हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो।
  • आपने शुरू करने की हिम्मत है तो आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत हैl
  • कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
  • तपस्या जीवन का पहला और आखिरी कदम है।
  • जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वह जुर्म का दरवाजा बंद कर लेता है।
  • महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे पर के बिना एक पक्षी l
  • शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं है।
  • शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।
  • शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है, इससे दुनिया को बदला जा सकता है।
  • शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं होती, चाहे वह किसी तरह अर्जित की गई हो।
  • जिस दिन सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, उस मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।
  • रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा एक इंसान को अच्छी शिक्षा की जरूरत होती है।

संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी की लिस्ट

भारत में कई मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो समय-समय पर लोगों को मोटिवेट करते हैं और आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं। लोगों के जीवन में उन्हें नई राह दिखाते हैं। मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में संदीप माहेश्वरी की टाॅप मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव खराब अनुभव से मिलता है।
  • बुरे दिन से जिंदगी में सामना हो तो याद रखना दिन बुरा था, जिंदगी नहीं।
  • सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग।
  • आप जिस नजर से दुनिया को देखोगो, दुनिया भी आपको उसी नजर से देखेगी।
  • बैठे-बैठे रोते मत रहो।
  • अगर लोग आपको पागल कहे रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप सही ट्रैक पर हैं।
  • अच्छा सुनो, अच्छा देखो और अच्छा बोलो।
  • सफलता अकेले में मिलती है और असफलता सबके सामने तमाचा मारती है।
  • जिंदगी में पैसों की जरूरत उतनी है, जितनी गाड़ी में पेट्रोल की, न कम और न ज्यादा।
  • खुलकर करो जो मन करता है, ये दिन दोबारा नहीं आने वाला।
  • जो भी करो 100 प्रतिशत करो, नहीं तो शुरू मत करो।
  • ऐसा कोई काम नहीं, जिसमें विजय होना असंभव हो।
  • डर से जितना दूर भागते हैं, डर उतना ही खतरनाक होता जाता है।
  • मौत से मत डरो, इस अधूरी जिंदगी से डरो।
  • अगर आपको अपनी गलती का अहसास हो जाए तो आप एक समझदार इंसान हैं।
  • अगर में आपमें लड़ने की ताकत है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे।
  • आपकी गलतियां ये बताती हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं।
  • जो होता है अच्छे के लिए होता है।
  • सीखो सबसे, लेकिन फाॅलो किसी को मत करो।
  • आप खुद पर शक मत करो, सिर्फ मेहनत करो।
  • जिसके सपने जितने बड़े हैं, उसकी कामयाबी उतनी बड़ी होती है।

इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच क्या हैं?

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • जिंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है।
  • तुम्हारा जन्म कहां हुआ तुम्हारे हाथ में नहीं था, लेकिन जिंदगी को बदलना तुम्हारे हाथ में है।
  • बिना मन के सफलता मिल भी गई तो जिंदगी में खुशी नहीं मिलेगी।
  • दूसरों की इच्छाओं को अपने ऊपर नहीं थोपना है।
  • आपको वहां जाना है, जिसके लिए आप दुनिया में आए हैं।
  • जिंदगी की जंग में उम्र नहीं, हौसला देखा जाता है।
  • हिम्मत दुख से हमेशा बड़ी होती है।
  • दुख इंसान को अंदर से मजबूत बनाता है।
  • कभी रुकना मत, फेल हुए हो, जिंदगी खत्म नहीं हुई है।
  • मनुष्य की जिंदगी में सुख-दुख हमेशा साथ चलते हैं।
  • जो व्यक्ति धैर्य बनाए रखता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है।
  • अगर आप कोई काम बड़े उत्साह से शुरू करते हैं तो वही उत्साह आगे भी रहना चाहिए।
  • कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।

भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर कौन हैं?

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • संदीप माहेश्वरी
  • नवजोत सिंह सिद्धू
  • विवेक बिंद्रा
  • योगेश छाबड़िया
  • सोनू शर्मा
  • चेतन भगत
  • शिव खेड़ा
  • शिवानी वर्मा
  • सिमरजीत सिंह
  • भाविक गांधी
  • उज्जवल पटनायक

जानिए दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के नाम क्या हैं?

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एरिक थॉमस
  • जिम रोहनी
  • अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
  • ज़िग ज़िग्लर
  • वेन डायर
  • रॉबिन शर्मा
  • ब्रायन ट्रेसी
  • निक वुजिसिक
  • टोनी रॉबिंस
  • लेस ब्राउन

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन

  1. “जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
  2. “जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
  3. “अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
  4. “कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े” – चाणक्य
  5. “इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
  6. “पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
  7. “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
  1. “अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
  2. ” बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।” – धीरूभाई अंबानी

मोटिवेशनल कोट्स सफलता पर

  1. महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं – स्टीव जॉब्स
  2. “मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”
  3. “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..”
  4. ” मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं।” – हेलन केलर
  5. “महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं..”
  6. “अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो..”
  1. “नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है…”
  2. ” समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” – धीरूभाई अंबानी
  3. ” कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..”
  4. “सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है..” – अब्दुल कलामहार मत मानो! Motivational quotes in Hindi बहुत मजेदार हैं!
  5. ” जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…”
  6. “अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” – बिल गेट्स
  7. ” जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये…”
  8. “सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..”
  9. “हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती ।” – भगवान गौतम बुद्ध
  10. “जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं..”
  11. ” जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है…”
  12. “भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाही है पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए। – माक द्वेन
  13. ” ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।..”
  14. “पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे । – महात्मा गांधी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से जुड़ी कोट्स नीचे दी गई है:

“अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे; तो आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिरेंगे। ”

“जीवन के हर मोड़ पर कठिनाइयों से आपका सामना होगा;
अगर आप उन कठिनाइयों से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होनाचाहते हैं तो अपने दिमाग़ को प्रेरित करने वाले विचारों से सिंचिए;

“जबतक हम अपने दर्द,गम और डर को हथियार नहीं बनाएंगे; तबतक हम सिकंदर नहीं कहलाएंगे;”

“यदि आप हारने की हिम्मत रखते हैं; तो आप जीतने कला बखूबी जानते हैं। ”

“तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है। ”

“यदि आप ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं; तो आपको हर उन विचारों और बातों से हल्का होना होगा जो आपको भारी कर देते हैं। ”

“इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है; मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है। “

“चेहरे की रंगत से सिर्फ आदमी निखरता है; लेकिन मन की रंगत से आदमी और उसका भविष्य दोनों निखरता है। ”

इसी को सफेद झूठबोलना कहते हैं; इसी सफेदझूठ के चक्कर में लोग वह नहींकर पाए जो वो कर सकते थे। ”

अन्य मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से जुड़ी कोट्स नीचे दी गई है:

“हमेशा इस बात को याद रखिएगा किजीवन की सबसे बड़ी खुशी उसकाम को करने में है जिसे आपकादिल करने के लिए इजाज़त दे;
वरना उस काम को हांथ मत लगाईएगा जिसे आपका दिल करना ही ना चाहे। ”

“अगर आप से कोई कहे कि यह काम तुमसे नहीं हो सकता;
तो उसका सीधा-सीधा यही मतलब होता है कि इस काम को तुम्हारे सिवाय कोई और नहीं कर सकता;

“अगर आप किसी के एहसानतले नहीं रहना चाहते हैं तो आप दिल और दिमाग़ से इतने मजबूत बनिए कि आपको कोई भी किसी तरहमुसीबत हिला ना सके;
आप डटकर खडे़ रहें तबतक – जबतकमुसीबत टल ना जाये। ”

खुद पर भरोसा और आत्मविश्वासबनाए रखिए; सारी कठिनाइयाँ अवसर में बदल जाएंगी। ”

“क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैकि अवसर हमेशा कठिन परिस्थितियों मेंजन्म लेती हैं;

अगर आप और आपके आस-पास के लोग बहुत सुखी हैं तो क्या कोई वहाँ कोई अवसर पैदा होगा, नहीं ना,”

“तो आज से आप यह मान लिजिए कि हमारे और कठिनाइयों के बीच मेंजो जंग होता है;
इसी बीच कठिनाई के गर्भ से अवसर पैदा होता है। ”

“यदि आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं;
तो लोगों इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं। ”

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके चेहरे की रंगत क्या है; फर्क तो इससे पड़ता है कि आपकी सोच की रंगत क्या है। ”

“आप समय न होने का बहाना नहीं कर सकतें क्योंकि आपको भी हर दिन 24 घंटे मिलते हैं; उतना ही जितना सफल और महान लोगों को मिलता है। ”

“समय का पहिया यह नहीं कहता कि धीरे चलो या तेज चलो;
समय का पहिया कहता है कि मेरे साथ चलो; और सफल बनों”

मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Motivational Speeches: For Self ImprovementKevin Johnsonयहां से खरीदें
COLLECTION OF BEST MOTIVATIONAL SPEECHES: Motivation for SuccessFakhar Ayubयहां से खरीदें
The World’s 100 Greatest SpeechesTerry O’Brien यहां से खरीदें
365 Motivational Inspiring Quotes In Hindi: Life related QuotesRaghav Arora यहां से खरीदें
जीवन बदल देने वाली प्रेरणा: Best motivational quotes in Hindi (Hindi Edition)H D Kumharयहां से खरीदें

FAQs

मोटिवेशनल स्पीच क्या है?

जो मोटिवेशनल बातें, विचार आपको जीवन में सफल बनाने और उसे समझने के लिए प्रेरित करें, उसे मोटिवेशनल स्पीच कहते हैं।

मोटिवेशन का हिंदी अर्थ क्या होता है?

मोटिवेशन का हिंदी अर्थ प्रेरणा होता है।

भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर कौन हैं?

Sandeep Maheshwari, Dr. Vivek Bindra,Sonu Sharma, Ujjwal Patni आदि भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

मोटिवेशन की स्पेलिंग क्या है?

मोटिवेशन की स्पेलिंग Motivation है।

उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से आपको मोटिवेशन स्पीच के बारे में जानकारी मिली होगी। ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment