प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप

1 minute read

प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप की स्थापना और प्रायोजक महादेव प्रसाद प्रियंवदा बिरला एपेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी। 2013-2014 के अकादमिक सत्र में इसे साउथ प्वाइंट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा  लॉन्च और प्रशासित किया गया। ये स्कॉलरशिप उन ज़रूरतमंद मेधावी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जो पश्चिम बंगाल राज्य के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस ब्लॉग में प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप के बारे में सभी जरूरी जानकारियाँ दी गई हैं।

स्कीम का नामPriyamvada Birla Scholarship
किस के द्वारा लांच किया जाता हैMP Birla Charitable Trust
लाभकर्तापश्चिम बंगाल के छात्र
ऑब्जेक्टिवउच्च शिक्षा
लाभविद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे
छात्रवृत्ति राशिINR 24,000
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.southpoint.edu.in

प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप के बारे में

प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके परिवार की सामूहिक सालाना आय INR 75,000 से कम है। केवल ऐसे परिवारों से संबंधित छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की कुल धनराशि INR 24,000 प्रतिवर्ष है। इसे हर साल तीस योग्य उम्मीदवारों को उनकी ट्यूशन फीस, बोर्डिंग फीस आदि खर्च वहन करने के लिए प्रदान किया जाता है।

योग्यता के मानदंड

प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्यता के मानदंड निम्नलिखित हैं-

चालू पाठ्यक्रम का विवरण
छात्र जिन्होंने जनरल डिसिप्लिन (बीए, बी एससी, बी कॉम आदि), तकनीकी पाठ्यक्रम (बी बीए, बीसीए, एलएलबी आदि), इंजीनियरिंग (बीई, बी टेक) और मेडिसीन (एमबीबीएस, बीडीएस) के किसी भी फुल टाइम डिग्री कोर्स (बैचलर्स) में पश्चिम बंगाल में दाख़िला लिया है, वो पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रयंवदा बिरला स्कॉलरशिप 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परिवार की वार्षिक आय
छात्र जिनके परिवार की सभी स्रोतों से प्राप्त सामूहिक वार्षिक आय INR 75,000 या उससे कम है वो प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप में आवेदन करने के योग्य हैं। बी पीएल कार्ड धारक छात्रों को आवेदन पत्र के साथ कार्ड की कॉपी पेश करनी होगी।

आयु सीमा
4 जुलाई 2020 तक आवेदक की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु की सीमा नहीं है।

मेरिट का मानदंड
आवेदक राज्य बोर्ड/असेम्बली, CBSE, ICSE, IB बोर्ड से हायर सेकेंड्री टेस्ट (10+2) उत्तीर्ण कर चुके हो।

अन्य मानदंड
इस छात्रवृत्ति के आवेदक किसी प्रकार की बाहरी एजेंसी या कार्यालय से संबंध न रखते हों। हालांकि, भुगतान प्राप्त करने वाले इंटर या किसी संस्थान के असाइन्मेंट पूरा करने वाले छात्रों को कर्मचारी नहीं माना जाता।

छात्रवृत्ति राशि

छात्रवृत्ति राशि नीचे दी गई है-

  1. स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत, छात्रों को कुल INR 24,000 हर वर्ष दिया जाएगा जिसमें वो अपनी कोर्स की फीस, होस्टल खर्च आदि वाहन कर सकते हैं।
  2. उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति नंबर उनके कोर्स पूरा करने तक यानि अधिकतम चार वर्ष तक दिया जाएगा।
  3. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि छात्र प्रथम प्रयास में सभी सेमेस्टर/वर्ष को पास करे और अनिवार्य परसंटेज/सीजीपीए हर सेमेस्टर/वर्ष में प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

हायर सेकेंड्री टेस्ट पास करने के बाद पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल ऑनलाइन जारी है। आपकी निजी जानकारी, पता, शैक्षणिक विवरण, पारिवारिक आय का विवरण और घोषणा आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से भरा जाना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आप नीचे दिए गए दस्तावेज़ भी अपलोड करें-

  • नई कलर फोटो
  • माध्यमिक परिणाम पत्र
  • उच्च माध्यमिक परिणाम पत्र
  • उम्मीदवार का आई डी प्रूफ
  • रैंक का कार्ड (अगर है)
  • अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले का प्रूफ
  • लाभ के सर्टिफिकेट

हम उम्मीद करते हैं कि हम प्रियंवदा बिरला स्कॉलरशिप से जुड़े सभी जानकारी इस ब्लॉग से आपको मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*