फोटोग्राफी में करियर

1 minute read

फोटोग्राफी हमारे जीवन में एक इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है। हमें जब भी मौका मिलता है, चाहे वह कोई भी मौका हो, फोटोज़ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बात जब प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनकर फोटोग्राफी में करियर बनाने की आती है तो इसके लिए पूरा प्रोसीजर फॉलो करना होता है। आइए जानते हैं फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए प्रोसीजर।

The Blog Includes:
  1. फोटोग्राफी क्या होती है?
  2. फोटोग्राफर बनने के लिए स्किल्स
  3. फोटोग्राफी के लिए कोर्सेज
  4. विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
  5. फोटोग्राफी के लिए टॉप 10 भारतीय कॉलेजेस
  6. योग्यताएं
  7. आवेदन प्रक्रिया 
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया 
  8. आवश्यक दस्तावेज़ 
  9. कौन सा कैमरा लें?
  10. फोटोग्राफी में करियर
    1. इवेंट फोटोग्राफी
    2. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
    3. फीचर फोटोग्राफी
    4. फोटो जर्नलिस्ट
    5. एडवाइजर फोटोग्राफी
    6. फाइन आर्ट वर्क
    7. फॉरेंसिक फोटोग्राफी
    8. ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी
    9. इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी
    10. सपोर्ट फोटोग्राफी
    11. फ्रीलांसिंग फोटोग्राफी
  11. भारत के बेस्ट फोटोग्राफर्स
  12. दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स
  13. सैलरी
  14. फोटोग्राफी का स्वरुप किस तरह बदल रहा है?
  15. FAQs

फोटोग्राफी क्या होती है?

फोटोग्राफी लाइट को रिकॉर्ड करके ड्यूरेबल इमेजेस को बनाने की आर्ट, ऍप्लिकेशन और प्रैक्टिस होती है। चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक इमेज सेंसर के माध्यम से हो या केमिकल रूप से लाइट-सेंसिटिव मटीरियल जैसे फोटोग्राफीक फिल्म के माध्यम से। फोटोग्राफी एक ऐसी आर्ट है, जिसका उपयोग हर कोई करना चाहता है, लेकिन इसमें ऐक्सपर्टीज़ हासिल करने के लिए बहुत प्रैक्टिस और डेडिकेशन की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें : फोटो जर्नलिस्म में करियर

फोटोग्राफर बनने के लिए स्किल्स

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए ज़रूरी स्किल्स इस प्रकार हैं:

  • एम्बिशयस नेचर
  • डिटेल ओरिएंटेड
  • कोऑर्डिनेशन
  • क्रिएटिविटी
  • लीगल नॉलेज
  • मार्केटिंग के लिए जज़्बा
  • नेटवर्किंग की जानकारी
  • व्यापार को लेकर रूचि
  • सामाजिक व्यक्ति
  • टेक्निकल स्किल्स

ये भी पढ़ें : फैशन फोटोग्राफी में करियर

फोटोग्राफी के लिए कोर्सेज

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए नीचे कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार है:

  1. Certificate Course in Photography
  2. Bachelor in Photography
  3. (BSC in Photography
  4. Diploma in mass communication
  5. Bachelor in Mass Communication
  6. BSC in Cinema and Film Making
  7. BSc in Mass Communication
  8. Diploma in photography
  9. Professional Course in Assistant Camera Department
  10. Fashion & Photography

ये भी पढ़ें : वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कोर्सेज

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कोर्सेज ऑफर करती हैं, जो इस प्रकार हैं-

यूनिवर्सिटीज ट्यूशन फीस (सालाना)
पारसंस द न्यू स्कूल ऑफ़ डिज़ाईन, USAUSD 49,800 (37,34,049 रुपये)
फिल्म एंड टीवी स्कूल ऑफ़ अकादमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स, ज़ेच रिपब्लिक Koruna 4,71,984 (15,65,100 रुपये)
एर्सन यूनिवर्सिटी, कनाडा CAD 26,889 (16,13,348 रुपये)
न्यू यॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी USD 1,480 (1,11,000 रुपये)
लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी GBP 12,769 (12,76,944 रुपये)
स्कूल ऑफ़ द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ शिकागो USD 51,208 (38,40,600 रुपये)
रॉयल कॉलेज ऑफ़ आर्ट GBP 27,000 (27,00,000 रुपये)
केंट स्टेट यूनिवर्सिटी GBP 18,200 (18,20,000 रुपये)
एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी USD 31,386 (23,54,000 रुपये)
रोड आइलैंड स्कूल ऑफ़ डिज़ाईन USD 46,026 (34,51,968 रुपये)

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फोटोग्राफी कोर्सेज दिल्ली में

फोटोग्राफी के लिए टॉप 10 भारतीय कॉलेजेस

भारत में फोटोग्राफी कोर्सेज ऑफर करने वाले कॉलेजेस के नाम इस प्रकार हैं:

  • एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न,दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
  • सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • जामिया मिलिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली
  • स्कूल ऑफ़ अप्लाईड आर्ट, मुंबई
  • फर्गसन कॉलेज, पुणे
  • ओस्मानिया यूनिवर्सिटी
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाईन, अहमदाबाद
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ़ फोटोग्राफी

ये भी पढ़ें : फोटोग्राफी कोर्सेज

योग्यताएं

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए नीचे योग्यताएं दी गई है-

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) में पास की हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कैंडिडेट ने अपनी बैचलर डिग्री (कोई भी विषय) प्राप्त की हो।
  • ग्रेजुएशन या फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स के बाद मीडिया और जर्नलिज़्म सेक्टर में 1-2 साल के वर्क एक्सपीरियंस को प्रेफरेंस दी जाती है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट्स जैसे TOEFL या IELTS के स्कोर।
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
  • लैटर ऑफ़ रिकमेंडेशन
  • पोर्टफोलियो
  • अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट

आवेदन प्रक्रिया 

फोटोग्राफी में एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह एप्लीकेशन प्रोसेस आपको आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है-

  • पहले फोटोग्राफी से जुड़े सभी कोर्सेज को जानें और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनें। 
  • उसके बाद कौनसे कॉलेजेस आपका चुना कोर्स उपलब्ध करातें है पता लगाएं। 
  • ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें। 
  • फोटोग्राफी में आपके चुनें विकल्प के लिए देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें। 
  • फोटोग्राफी प्रोग्राम के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का कुछ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है क्योंकि प्रोफेशनल डिग्री देने वाली कुछ यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट्स एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के हिसाब से ही एडमिशन लेते है। 
  • कई यूनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम रिज़ल्ट अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके  बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं। 
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें। 
  • अपने चुनें गए कॉलेज और कोर्स को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें। 
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं। 

विदेश में आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी आवेदन प्रक्रिया का ख़ास ध्यान रखना होगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें-

  • कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज को शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज को शॉर्टलिस्ट करना है। छात्र AI Course Finder के माध्यम से कोर्स और यूनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और उन यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां उन्हें अप्लाई करना सही लगता है। यह प्रक्रिया थोड़ी लम्बी और मुश्किल हो सकती है इसलिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर सम्पर्क कर सकते हैं वे आपकी एडमिशन प्रोसेस में हैल्प करेंगे। 
  • अपनी समय सीमा जानें: अगला कदम विदेश में उन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की समय सीमा जानना है, जिनमें आप आवेदन करने का सोच रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए काफी पहले (वास्तविक समय सीमा से एक वर्ष से 6 महीने पहले) ध्यान देना होता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्र कॉलेज की सभी आवश्यकताओं जैसे SOP, सिफारिश के पत्र, फंडिंग / स्कॉलरशिप का विकल्प और आवास को पूरा कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा लें: विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीसरे स्टेप मे छात्रों को IELTS, TOEFL, PTE और यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (यूसीएटी) जैसे टेस्ट देने होते हैं। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट में एक नया Duolingo टेस्ट है जो छात्रों को अपने घरों से परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
  • अपने दस्तावेज़ कंप्लीट करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों और स्कोर को पूरा करके एक जगह पर संभल लें। इसका मतलब है कि छात्रों को अपना SOP लिखना शुरू कर देना चाहिए, शिक्षकों और सुपरवाइज़र्स से सिफारिश के पत्र प्राप्त करना चाहिए और अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अन्य दस्तावेज़ों जैसे टेस्ट स्कोरकार्ड के साथ सिस्टेमैटिक तरह से रखलें। COVID-19 महामारी के साथ, छात्रों को अपना वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा।
  • अपने आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें: एक बार जब आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हों, तो छात्र सीधे या UCAS के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। विदेश की यूनिवर्सिटीज में आवेदन करने वाले छात्र जो सीधे आवेदन स्वीकार करते हैं, वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करके शुरू कर सकते हैं। उन्हें कोर्सेज़ का चयन करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाएं जानने के साथ साथ उससे जुड़े कोर्स में अप्लाई करने के लिए छात्र को नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट। 
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है। 
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि। 
  • Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं। 
  • Letters of Recommendation (LORs) जमा कराएं। 

कौन सा कैमरा लें?

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए एक अच्छे प्रोफेशनल कैमरा की ज़रूरत होती है। नीचे कुछ कैमरों की लिस्ट दी गई है जो इस प्रकार है:

  • DSLR: यह कैमरा दुनिया भर के टॉप फोटोग्राफर्स से लेकर हर किसे का फेवरेट कैमरा है। DSLR की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें मैन्युअल, सेमि मैन्युअल (जिसे कैमरा की भाषा में प्रोग्राम्ड मैन्युअल कहा जाता है) और ऑटोमैटिक मोड की सारी खूबियां होती हैं। यानी, आप चाहें तो इन्हें ऑटोमैटिक मोड में ‘पॉइंट एंड शूट’ की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां एक DSLR कैमरा आपके लिए सबकुछ खुद से सेट कर देता है। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लेंस जोड़ना पड़ता है।
  • पॉइंट एंड शूट : यह दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला कैमरा हैं। वजह हैं इसका छोटा साइज़ – ये कैमरे साइज में छोटे होते हैं और इन्हें आराम से पैंट की पॉकेट में या लेडी पर्स में रखा जा सकता है। इन कैमरों के सेंसर और लेंस छोटे होते हैं। इसमें lens बदलने का झंझट नहीं– इस किस्म के कैमरे में एक ही attached lens होता है जो कोलैप्सिबल होता है। यह वजन में भी हलके होते हैं पूरी तरह ऑटोमैटिक होते हैं।
  • मिरर लैस कैमरा : मिरर लैस कैमरा DSLR कैमरों की तरह होता है। इसमें भी आप जरूरत के अनुसार लेंस बदल सकते हैं। एक्सपोजर मैनुअली सेट कर सकते हैं और बाकी खूबियां भी DSLR वाली होती हैं। फर्क यह है कि इसमें व्यू फाइंडर से देखने के लिए रिफ्लेक्स मिरर नहीं होता। इसमें व्यू फाइंडर से आप जो देखते हैं वह डिजिटल रूप में देखते हैं सीधे ऑप्टिकल रूप में नहीं।

फोटोग्राफी में करियर

एक बार जब आप इस फील्ड में एंट्री ले लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने करियर के ढेरों ऑप्शंस होते हैं। जहां आप आसानी से जॉब कर सकते हैं एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए फोटोग्राफी में कई सब फ़ील्ड्स हैं जो इस प्रकार हैं:

इवेंट फोटोग्राफी

इवेंट फोटोग्राफी किसी भी खास इवेंट जैसे कि शादी, कॉन्सर्ट या फिर किसी की बर्थडे पार्टी के लिए की जाती है। जहां पर उस फोटोग्राफर को काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी काफी अडवेंचरस होती है, क्योंकि यहां पर आपको घने जंगलों में जाकर तरह-तरह के जानवर, पक्षी आदि की तसवीरें लेनी होगी।

फीचर फोटोग्राफी

फीचर फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफ के माध्यम से कहानी को समझाना होता है, इसमे करियर बनाने के लिए आपको अपने विषय की इन डेप्थ नॉलेज होनी चाहिए।

फोटो जर्नलिस्ट

एक फोटोजर्नलिस्ट का संबंध अखबार से होता है, जो आए दिन होने वाली घटनाओं से जुड़ी तस्वीरों को अखबार के लिए भेजता है।

एडवाइजर फोटोग्राफी

एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी के अंदर फोटोग्राफर्स को फैशन हॉउसिस, डिज़ाईनर या मॉडल्स के साथ काम करना होता है, इसकें लिए लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी होनी आवश्यक हैं |

फाइन आर्ट वर्क

इस फोटोग्राफी के माध्यम से वह इमेजेज ऑडिएंसेस के सामने पेश किए जाते हैं जो काफी साधारण होते हैं पर उसे शो करने का नजरिया बहुत ही खास होता है।

फॉरेंसिक फोटोग्राफी

फॉरेंसिक फोटोग्राफी, जिसे क्राइम सीन फोटोग्राफी भी कहा जाता है, एक ऐसी एक्टिविटीज़ हैं जो कोर्ट्स के लिए एक परमानेंट रिकार्ड्स प्रोवाइड करने के लिए, क्राइम स्पॉट और फिजिकल एविडेंस की अर्ली अपीयरेंस को रिकॉर्ड करती है।

ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी

ऑटोमोबाइल फोटोग्राफी मुख्य रूप से वेहिकल्स से जुड़ी हुई है जहां कार्स/बाइक्स की क्रिएटिविटी को दिखाते हुए उसकी तस्वीर के साथ ही जाती है।

इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी

इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर की आवश्यकता मेडिकल इंडस्ट्रियल रीसर्च तथा अन्य इंस्टिट्यूशन में होती है यदि आपके क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं तभी आप इस फोटोग्राफी को कर सकते हैं।

सपोर्ट फोटोग्राफी

किसी भी इवेंट में एक फोटोग्राफर के साथ सपोर्ट फोटोग्राफी करने के लिए एक और व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जिसकी स्पेशल इम्पोर्टेंस है उस रूप में भी ढेरों करियर है।

फ्रीलांसिंग फोटोग्राफी

कुछ लोगो ऐसे होते हैं जो फोटोग्राफर बनकर अपने मन मुताबिक़, काम करना चाहते है, तो उनके लिए फ्रीलान्स फोटोग्राफी एक मज़ेदार करियर ऑप्शन होता है। इसमें फोटोग्राफर को वेडिंग, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में फोटोग्राफी करने का काम होता है।

अन्य सबफ़ील्ड्स

  1. फैशन फोटोग्राफी
  2. वेडिंग फोटोग्राफी  
  3. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी
  4. प्रोडक्ट फोटोग्राफी 
  5. आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी 
  6. ट्रेवल फोटोग्राफी
  7. लाइफस्टाइल फोटोग्राफी 
  8. पेट फोटोग्राफी
  9. स्पोर्ट्स फोटोग्राफी
  10. एरियल फोटोग्राफी
  11. साइंटिफिक फोटोग्राफी
  12.  फिल्म फोटोग्राफी
  13. फोटोग्राफी स्किल्स

ये भी पढ़ें : वॉर फोटोग्राफी में करियर

भारत के बेस्ट फोटोग्राफर्स

फोटोग्राफी में करियर एस्टैब्लिश्ड कर चुके इंडिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • रघु राय
  • दायानिता सिंह
  • डब्बू रतनानी
  • अतुल कस्बेकर
  • होमई व्यारवल्ला
  • विक्रम बावा
  • रथिका रामासामी
  • पैब्लो बार्थोलोम्यु
  • बेनु सेन
  • प्रबुद्ध दसगुप्ता

दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स

फोटोग्राफी में करियर एस्टैब्लिशड कर चुके दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • स्टीव मैक्री
  • हैनरी कार्टियर-ब्रेसन
  • डोरोथिया लेंग
  • एनी लिबोविट्स
  • अंसल एडम्स
  • रिचर्ड ऐवेडन
  • फ़्रांस लैंटिंग
  • आंद्रेआस ग्रसकी
  • डेविड लाकॉपल
  • सिंडी शर्मन

सैलरी

Payscale.com के अनुसार भारत में एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की एवरेज एनुअल सैलरी 3,84,920 सालाना होती है। वहीं UK में एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की एवरेज एनुअल सैलरी GBP 22,840 (22,84,000 रुपये) और USA में USD 45,000 (33,75,000 रुपये) होती है।

फोटोग्राफी का स्वरुप किस तरह बदल रहा है?

आज के समय में चाहे फ़ैशन इंडस्ट्री, फोटोग्राफी या फिर वीडियोग्राफी, युवाओं के लिए यह एक आकर्षक और रोमांचकारी करियर ऑप्शन के रूप में उभरा है। कुछ समय पहले तक फोटोग्राफी को केवल हॉबी माना जाता था, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर उभरते पेशे के तौर पर सामने आया है। फोटोग्राफी लगभग सभी उम्र के लोगों के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शंस के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसमें साइंस और आर्ट्स दोनों का मिश्रित रूप है।

FAQs

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

12वीं पास कर लेने के बाद बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस पूरे कोर्स को करने के लिए आपको तीन साल का समय देना होता है, जिसमें आपको फोटोग्राफी करने के साथ-साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है।

फोटोग्राफी के आविष्कारक कौन थे?

फोटोग्राफी के आविष्कारक नाइसफोर नैप्स और फ्रेडरिक सकॉट आरकर थे।

फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है?

फोटोग्राफी के कुछ सबफ़ील्ड्स इस प्रकार हैं।

1. लैंडस्केप फोटोग्राफी
2. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
3. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी
4. फूड फोटोग्राफी
5. वेडिंग फोटोग्राफी
6. फैशन फोटोग्राफी

कमर्शियल फोटोग्राफी क्या है?

उत्तर: इस तरह की फोटोग्राफी में बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए इमेजेज क्लिक की जाती हैं और यह तस्वीरें चीजों के प्रमोशन और सेल्स के लिए प्रयोग की जाती हैं। इस तरह का फोटोग्राफर बनने के लिए एक्सपीरियंस ज्यादा होना जरूरी है और उसके साथ ही अलग अलग तरह के कैमरा और लाइटिंग का प्रयोग भी आना चाहिए।

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे किस दिन मनाया जाता है?

हर वर्ष 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें : फोटोग्राफर कैसे बनें?

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाएं इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप अब्रॉड में फोटोग्राफी कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*