डीयू एलएलबी के बारे जानिए सब कुछ

1 minute read
डीयू एलएलबी

दुनिया की चुनिंदा बेहतरीन यूनिवर्सिटीज़ में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने आप में एक बड़ा नाम है। इसके अंदर आने वाले कोर्सेज की, चाहे वो डिप्लोमा कोर्स हो, ग्रेजुएशन कोर्स हो, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हो या कोई डॉक्टोरल प्रोग्राम मुख्यतः भारत में काफी वैल्यू मानी जाती है। यूनिवर्सिटी के करिक्युलम में आने वाले कई कोर्सेज में से कुछ स्पेशलाइज़्ड कोर्सेज ऐसे हैं जिसमें एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए प्रोसेस को थोड़ा मुश्किल रखा जाता है। इससे छात्र की कोर्स के प्रति डेडिकेशन और क्वालिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वैसे तो दिल्ली यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन में अप्लाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कट-ऑफ का तरीका अपनाती है लेकिन कुछ कोर्सेज की गंभीरता और परफेक्शन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का भी ऑप्शन रखा जाता है। इस ब्लॉग में आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऐसे ही एक टेस्ट डीयू एलएलबी के बारे में जानेंगें।

इसे फैकल्टी ऑफ़ लॉ के नाम से भी जाना जाता है। इतिहास को परखा जाए तो हमारे देश में मौजूद कई लीगल अडवाइज़र्स, एडवोकेट्स, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज दिल्ली यूनिवर्सिटी के एल्युमनाई रह चुके हैं। तो अगर आप भी लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज को अपना टारगेट मानते हैं तो ये टेस्ट आपको देना होगा। आइए डीयू एलएलबी के बारे में विस्तार से जानते हैं इस ब्लॉग के माध्यम से। 

एग्ज़ाम का नाम डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम 
कंडक्टिंग बॉडी दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ़ लॉ 
कोर्सेज ऑफर्ड एलएलबी 
डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम मोड कंप्यूटर बेस्ड मोड 
डीयू रजिस्टर करने का मोड ऑनलाइन 
डीयू एलएलबी फीस UR/OBC/CW – INR 750 EWS/SC/ST/PwD – INR 300

डीयू एलएलबी क्या है?

डीयू एलएलबी यूनिवर्सिटी लेवल पर उपलब्ध लॉ एंट्रेंस एग्ज़ाम है जो लॉ में रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कंडक्ट किया जाता है। जो छात्र तीन साल की एलएलबी को अपनी ग्रेजुएशन के रूप में चुनना चाहते हैं उन्हें यह टेस्ट देना होगा। जो भी विद्यार्थी दी गई योग्यताओं को पूरा करने के साथ-साथ इस टेस्ट को क्लियर कर लेता है उनका एडमिशन पक्का हो जाता है। डीयू एलएलबी क्या है यह जानने के बाद आइए एक नज़र इस टेस्ट की महत्वपूर्ण डेट्स पर डाल लेते हैं। 

महत्वपूर्ण डेट्स 

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम 2022 की एग्ज़ाम डेट आना अभी बाकी है। आइए एप्लिकेशन के प्रोसेस को डिसकस कर लेते है जो निम्नलिखित है :

इवेंट्स डीयू एलएलबी टेंटेटिव डेट्स 
डीयू एलएलबी एप्लीकेशन फॉर्म 06-अप्रैल-2022 
एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 30-जून-2022 
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30-जून-2022 
डीयू एलएलबी एडमिट कार्ड आनी बाक़ी 
डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम 2022 डेट आनी बाक़ी 
डीयू एलएलबी एंट्रेंस 2022 रिज़ल्ट डिक्लेरेशन आनी बाक़ी 
डीयू एलएलबी कॉउंसलिंग आनी बाक़ी 

एप्लीकेशन फॉर्म 2022

यह फॉर्म कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। डेट्स की बात करें तो, क्योंकि यह फॉर्म 6 अप्रैल से उपलब्ध था, अब इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा बंद करा दिया गया है। कैंडिडेट जिन्हे इस तीन साल के एलएलबी प्रोग्राम में दिलचस्पी है उन्हें सभी योग्यताओं को मद्दे नज़र रखते हुए अपना फॉर्म डेडलाइन से पहले सबमिट कराना होगा। आपके आगे आने वाले सभी प्रोसेस से पहले ही कॉउंसलिंग के दौरान आपके डाक्यूमेंट्स और भरी गई जानकारी की जांच होगी। सिर्फ सही और वैरिफाइड इनफार्मेशन वाले कैंडिडेट्स को ही आगे जाने के योग्य माना जायेगा। 

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

फॉर्म भरने के दौरान आने वाले पड़ाव निम्नलिखित हैं :

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैंडिडेट को अपने फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस के साथ रजिस्टर करना होगा। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरना – कैंडिडेट को अपना कांटेक्ट, एजुकेशनल और परस्नल इनफार्मेशन प्रोवाइड करानी होगी। 
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें – कैंडिडेट को दिए गए फॉर्मेट में अपने डाक्यूमेंट्स के साथ फोटो, सिग्नेचर और बाकी ज़रूरी काग़ज़ात अपलोड करने होंगे। 
  • एप्लीकेशन की पेमेंट – एग्जामिनेशन फीस INR 750 (SC/ST/PwD/EWS कैंडिडेट्स के लिए INR 300) है जिसका भुगतान कैंडिडेट को ऑनलाइन ही करना होगा। 

रेजिस्टर करने का प्रोसेस 

दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू एलएलबी 2022 में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की डेट्स जल्द ही रिलीज़ करेगी। आपको एक ओवरव्यू देने के लिए हमने रजिस्टर करने की प्रक्रिया को आसान तरीके से नीचे पॉइंटर्स में समझाया है। अपने एंट्रेंस टेस्ट में अप्लाई करने के लिए ध्यान से पढ़ें :

  • फैकल्टी ऑफ़ लॉ की ऑफिशियल वेबसाइट को विज़िट करें। 
  • अपने आप को रजिस्टर करने के लिए ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। 
  • अगला कदम आपकी परसनल और एकेडमिक डिटेल्स को भरने का है। 
  • अपनी दी गई डिटेल्स को चैक करें,एप्लीकेशन फीस भरें और ‘सबमिट’ का बटन क्लिक करें। 

नोट :- डीयू एलएलबी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस INR 250/- है जोकि SC/ST/PwD कैटेगरीज़ के लिए अवेलेबल है। जबकि बाकी कैटेगरीज़ के लिए यह संख्या INR 500/- है जिसमें OBC और बाकी अनरिज़र्व्ड कैटेगरीज़ शामिल हैं। 

डीयू एलएलबी के लिए आवश्यक योग्यताएं 

किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम के लिए कुछ पर्टिकुलर योग्यताओं की लिस्ट बनाई जाती है जिसे फुलफिल करना सभी कैंडिडेट्स के लिए आवश्यक होता है। इसलिए डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले इन योग्यताओं का ध्यान ज़रूर रखें :

  • कैंडिडेट्स जिन्होंने अपनी बारहवीं में कम से कम 50% मार्क्स से एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की है वो इस एग्ज़ाम को देने के लिए एलिजिबल माने गए हैं। 
  • इस टेस्ट के लिए आपको किसी पर्टिकुलर स्ट्रीम से अपनी बारहवीं पास करना आवश्यक नहीं है। आप किसी भी स्ट्रीम से हों अगर आप लॉ में रुचि रखते हैं तो आप इस टेस्ट को दे सकते हैं। 

कैटेगरी अनुसार योग्यताएं

कैटेगरी अनुसार योग्यताएं निम्नलिखित हैं  :-

  • जनरल कैटेगरी :- जनरल कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए उनकी बारहवीं कम से कम 50%मार्क्स के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना आवश्यक है। 
  • OBC कैटेगरी :- OBC कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए उनकी बारहवीं कम से कम 45%मार्क्स के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना आवश्यक है।
  • ST/SC कैटेगरी :- ST/SC कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए उनकी बारहवीं कम से कम 40%मार्क्स के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना आवश्यक है।

एंट्रेंस एग्ज़ाम पैटर्न 

अपने एंट्रेंस एग्ज़ाम के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट को एग्ज़ाम का पैटर्न पता होना आवश्यक है। इससे एग्ज़ाम कैसे आएगा इसकी क्लैरिटी आने के साथ साथ, उसका सिलेबस और उसकी तैयारी कैसे करें इसका भी आईडिया हो जाता है। हमने डीयू एलएलबी के एंट्रेंस एग्ज़ाम में आने वाले सेक्शंस और बाकी कुछ टॉपिक्स को नीचे दिए गए टेबल में डिसकस किया है। इसके हिसाब से आप आराम से अपना टाइम टेबल एडजस्ट कर सकते हैं और तैयारी कर सकते हैं। 

कैटेगरी डिटेल्स 
एग्ज़ाम मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड )
कुल सेक्शंस -इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन 
-एनालिटिकल अबिलिटीज़ 
-लीगल अवेयरनेस एंड एप्टीट्यूड 
-जनरल नॉलेज 
प्रश्नो की संख्या 100 प्रश्न 
प्रश्नों के टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेस्शन (MCQ)
कुल मार्क्स 400 मार्क्स 
ड्यूरेशन 2 घंटे 
लैंग्वेज केवल अंग्रेजी 
मार्किंग स्कीम 4 मार्क्स /प्रति प्रश्न 
नेगेटिव मार्किंग -1 मार्क 

डीयू एलएलबी 2022 सिलेबस 

डीयू एलएलबी के एंट्रेंस एग्ज़ाम का सिलेबस निम्नलिखित है :-

सेक्शनस टॉपिक्स 
इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन प्रोनाउन, प्रोवर्ब्स, अंतोनिम्स और सीनोनिम्स, एक्टिव-पैस्सिव वौइस्, एडवर्ब, अनसीन पैसेज, ग्रामर, स्पेल चेक, कॉम्प्रिहेंशन पैसेज। 
एनालिटिकल एबिलिटीज़ प्रॉफिट लॉस, टाइम, स्पीड एंड डिस्टेंस, प्रोबेबिलिटी, लॉजिकल पज़ल्स, एनालिटिकल रीज़निंग, नंबर सिस्टम्स, कॉज एंड इफ़ेक्ट रीज़निंग। 
जनरल नॉलेज इंडियन इकॉनमी, करंट अफेयर्स, बैंकिंग, फाइनेंस, नैशनल इनकम ऑफ़ इंडिया, इंडियन टैक्स स्ट्रक्चर 
लीगल अवेयरनेस एंड एप्टीट्यूड लीगल प्रोपोज़िशन्स, लीगल मैक्सिमस, सुप्रीम कोर्ट जजमेंटस, कन्क्लूजंस, लीगल टर्म्स एंड फंडामेंटल्स। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स निम्नलिखित हैं :

  • स्टेप 1 :- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए 
  • स्टेप 2 :- ‘DU LLB 2022 Admit Card’ के लिंक को ढूंढे 
  • स्टेप 3 :- अपनी रजिस्टर आईडी और पासवर्ड ढूंढे
  • स्टेप 4 :- उसे सेव करें और प्रिंट आउट निकाल लें 

एग्ज़ाम सेंटर्स 

आप डीयू एलएलबी एग्ज़ाम इन सेंटर्स पर जाकर दे सकते हो :-

  • बेंगलुरु 
  • कर्नाटक 
  • दिल्ली 
  • कोलकाता 
  • जम्मू और कश्मीर 
  • नागपुर 
  • महाराष्ट्र 
  • वाराणसी 
  • उत्तर प्रदेश 

डीयू एलएलबी 2022 में पार्टिसिपेट करने वाले कॉलेजेस 

डीयू एलएलबी 2022 में पार्टिसिपेट करने वाले कॉलेजेस की डिटेल नीचे दी गई है :-

पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट्स सैंक्शंड 
कैंपस लॉ सेंटर (CLC)974 
लॉ सेंटर 1 (LC1)974 
लॉ सेंटर 2 (LC2)974 
कुल 2922 

पिछले साल की कट ऑफ 

यहाँ पिछले साल की कट ऑफ़ दी गई है :

कैटेगरी राउंड 1 मार्क्स राउंड 1 मार्क्स राउंड 2 मार्क्स राउंड 2 मार्क्स राउंड 3 मार्क्स राउंड 3 मार्क्स राउंड 4 मार्क्स राउंड 4 मार्क्स 
जनरल 22282218862188624361
OBC 169135164140162142197107
ST 102202852197822676228
SC 149155140164139165143161
EWS 189115183121181123183121

डीयू एलएलबी 2022 कॉउंसलिंग 

फैकल्टी ऑफ़ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी ही आपके कॉउंसलिंग प्रोसेस का लेखा जोखा रखता है और अपने कैम्प्स में एडमिशन की अनुमति देता है :

  •  कॉउंसलिंग से पहले कैंडिडेट को ऑफिशयल वेबसाइट पर रजिस्टर होना आवश्यक है जिसमें तीन कैम्पसिस को कैंडिडेट को अपनी परेफरेंस अनुसार आर्डर में लगाना होगा। 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए कट ऑफ भी रिलीज़ करती है। 
  • सभी कैंडिडेट्स को उन्हें बताई गई जगह और समय अनुसार वेन्यू पर पहुंचना होगा। 
  • कैंडिडेट्स को उनके मार्क्स, प्रेफरेंस और सीट मैट्रिक्स के अनुसार सीट अलॉट की जाती है। 
  • कैंडिडेट्स को अपने अलॉटेड कैम्प्स पर अपने डाक्यूमेंट्स और फीस के साथ रिपोर्ट करना होगा और अपना एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होगा। 

कॉउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

कॉउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ की लिस्ट निम्नलिखित है :

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट 
  • एडमिट कार्ड 
  • बारहवीं की मार्क शीट 
  • बारहवीं पास का सर्टिफिकेट 
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • करैक्टर सर्टिफिकेट 
  • उम्र का सर्टिफिकेट 

तैयारी के लिए अनिवार्य टिप्स 

डीयू एलएलबी जैसे एग्ज़ाम के लिए तैयारी करना और उसे पास करना आसान काम नहीं। जिसके कारण हमने इस सेक्शन में डीयू एलएलबी को आसानी से पास करने के लिए कुछ टिप्स का वर्णन किया है। डीयू एलएलबी की तैयारी के लिए टिप्स निम्नलिखित हैं :

  • चाहे वो डीयू एलएलबी हो या फिर कोई और लॉ का एंट्रेंस एग्ज़ाम आपको अपनी जनरल नॉलेज पर पकड़ बनाना आवश्यक होगा। इसके लिए आप अखबार का सहारा ले सकते हैं। मुख्य रूप से आपको हाल ही में हुए पॉलिटिकल और लीगल अफेयर्स को ध्यान में रखना होगा। 
  • किसी भी एंट्रेंस एग्ज़ाम को क्लियर करने की बेस्ट ट्रिक यह है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर सोल्व करे जिससे आपकी प्रैक्टिस बनें साथ ही आप अपनी स्पीड पर काम कर पाएं। 
  • डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम को क्लियर करने के लिए आपका बेसिक आईडिया क्लियर होना बहुत ज़रूरी है जिससे आप अपनी तैयारी और लक्ष्य पर पूरे फोकस से काम कर पाएं। आप मार्किट में उपलब्ध कॉम्पटेटिव एग्ज़ाम की किताबों को पढ़कर भी यह क्लैरिटी ला सकते हैं। 

FAQs 

डीयू एलएलबी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

फॉर्म भरने के दौरान आने वाले पड़ाव निम्नलिखित हैं :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैंडिडेट को अपने फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस के साथ रजिस्टर करना होगा। 
एप्लीकेशन फॉर्म भरना – कैंडिडेट को अपना कांटेक्ट, एजुकेशनल और परस्नल इनफार्मेशन प्रोवाइड करानी होगी। 
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें – कैंडिडेट को दिए गए फॉर्मेट में अपने डाक्यूमेंट्स के साथ फोटो, सिग्नेचर और बाकी ज़रूरी काग़ज़ात अपलोड करने होंगे। 
एप्लीकेशन की पेमेंट – एग्जामिनेशन फीस INR 750 (SC/ST/PwD/EWS कैंडिडेट्स के लिए INR 300) है जिसका भुगतान कैंडिडेट को ऑनलाइन ही करना होगा। 

डीयू एलएलबी के लिए रजिस्टर कैसे करें?

दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू एलएलबी 2022 में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की डेट्स जल्द ही रिलीज़ करेगी। आपको एक ओवरव्यू देने के लिए हमने रजिस्टर करने की प्रक्रिया को आसान तरीके से नीचे पॉइंटर्स में समझाया है। अपने एंट्रेंस टेस्ट में अप्लाई करने के लिए ध्यान से पढ़ें :
फैकल्टी ऑफ़ लॉ की ऑफिशियल वेबसाइट को विज़िट करें। 
अपने आप को रजिस्टर करने के लिए ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। 
अगला कदम आपकी परसनल और एकेडमिक डिटेल्स को भरने का है। 
अपनी दी गई डिटेल्स को चैक करें,एप्लीकेशन फीस भरें और ‘सबमिट’ का बटन क्लिक करें। 
नोट :- डीयू एलएलबी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस INR 250/- है जोकि SC/ST/PwD कैटेगरीज़ के लिए अवेलेबल है। जबकि बाकी कैटेगरीज़ के लिए यह संख्या INR 500/- है जिसमें OBC और बाकी अनरिज़र्व्ड कैटेगरीज़ शामिल हैं। 

डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

डीयू एलएलबी एंट्रेंस एग्ज़ाम 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स निम्नलिखित हैं :
स्टेप 1 :- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए 
स्टेप 2 :- ‘DU LLB 2022 Admit Card’ के लिंक को ढूंढे 
स्टेप 3 :- अपनी रजिस्टर आईडी और पासवर्ड ढूंढे
स्टेप 4 :- उसे सेव करें और प्रिंट आउट निकाल लें 

हम आशा करते हैं कि अब आप डीयू एलएलबी के बारे में बेहतर तरीके से जान गए होंगे। ऐसे ही टेस्ट्स से जुड़ी जानकारी के लिए Leverage Edu ब्लॉग्स को पढ़ना जारी रखिए और हमारी वेबसाइट को फॉलो ज़रूर करिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments