सही उत्तर है (D) 4 फरवरी, विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है।
विस्तृत उत्तर
विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि हम सब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पा सकें, इससे बचने के तरीके सीख सकें, और जिन लोगों को कैंसर है या जो इससे ठीक हो चुके हैं, उन्हें सहारा दे सकें।
विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाते हैं?
कैंसर एक बहुत खतरनाक बीमारी है जो हर साल लाखों लोगों की जान ले लेती है। कई बार, लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों या उससे बचाव के तरीकों के बारे में पता नहीं होता। विश्व कैंसर दिवस का मुख्य उद्देश्य है की लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके ताकि वे समय रहते इसकी पहचान कर सकें और इलाज करवा सकें।
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को पेरिस, फ्रांस में हुई थी। ‘कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन’ (World Summit Against Cancer for the New Millennium) नाम की एक बड़ी बैठक में, दुनिया भर के नेताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कैंसर से लड़ने के लिए ये दिन बनाया।
इस दिन यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने ‘पेरिस चार्टर’ नाम का एक दस्तावेज़ बनाया, जिसमें कैंसर को खत्म करने के लिए निवेश, रिसर्च और जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई थी। तभी से हर साल 4 फरवरी को यह दिवस मनाया जाने लगा, ताकि दुनिया भर में कैंसर के खिलाफ लड़ाई को और मज़बूत किया जा सके। इसका लक्ष्य कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है।
विश्व कैंसर दिवस के आधिकारिक रंग नीला और नारंगी हैं। हर बार ये दिवस किसी न किसी थीम पर होता है विश्व इस बार कैंसर दिवस का 2025-27 का अभियान “यूनाइटेड बाय यूनिक” इस विचार पर आधारित है कि हर व्यक्ति अपने आप में खास है और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में हम सब मिलकर एक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
