Vishva Saksharta Divas Kab Manaya Jata Hai: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Vishva Saksharta Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 21 मार्च  
(B) 27 जुलाई
(C) 8 सितंबर
(D) 20 नवंबर
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन C (8 सितंबर) है। हर वर्ष 8 सितंबर को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया जाता है। वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) की थीम है “डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना” (Promoting Literacy in The Digital era)। आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत साल 1967 में हुई थी। 

दिवस अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day)
तिथि 8 सितंबर 
आरंभवर्ष 1967 से 
मुख्य उद्देश्यअंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देना 
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम“डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना” (Promoting Literacy in The Digital era)

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के बारे में 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया जाता है। UNESCO के अनुसार, साक्षरता दिवस अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह याद दिलाता है कि साक्षरता मानवाधिकार है और यह किसी भी तरह की पढ़ाई की बुनियाद है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें।

UNESCO ने 1967 में अपने 14वें आम सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया था। उस वर्ष विश्व ने पहली बार इस विशेष दिवस को मनाया, जिससे एक महत्वपूर्ण वैश्विक दिवस की शुरुआत हुई। तब से लेकर अब तक हर साल नीति निर्माताओं, चिकित्सकों और जनता को अधिक साक्षर, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज बनाने के लिए व साक्षरता के महत्व की याद दिलाने के लिए प्रतिवर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।

 यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*