Rashtriya Kisan Divas Kab Manaya Jata Hai: राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है? 

1 minute read
Rashtriya Kisan Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 23 दिसंबर 
(B) 24 दिसंबर
(C) 25 दिसंबर
(D) 26 दिसंबर
Answer
Verified

 सही उत्तर है (A) 23 दिसंबर, भारत में किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है। 

    विस्तृत उत्तर 

    भारत में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस (Kisan Diwas) मनाया जाता है। यह दिन देश के किसानों के योगदान और परिश्रम को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

    राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाने के लिए 23 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गहराई से समझा और उनके कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियाँ बनाईं। चौधरी चरण सिंह को “किसानों का मसीहा” भी कहा जाता है, और उनका जीवन किसानों के अधिकारों और उत्थान के लिए समर्पित रहा।

    अन्य प्रश्न

    Leave a Reply

    Required fields are marked *

    *

    *