“राजधरम तौ यहै” इस कथन के माध्यम से सूरदास ने किस जीवन-सत्य का बोध कराया है?

1 minute read
राजधरम तौ यहै इस कथन के माध्यम से सूरदास ने किस जीवन-सत्य का बोध कराया है
Answer
Verified

उत्तर: सूरदास ने इस जीवन-सत्य का बोध कराया है कि राजधर्म का मूल उद्देश्य प्रजा का कल्याण और उनका कष्ट न होना है। एक सच्चा राजा वह होता है जो अपने प्रजा को सताए नहीं, बल्कि उनका हित और सुख सुनिश्चित करे। इसलिए कृष्ण को चाहिए कि वे अपने योग-संदेश को वापस लेकर गोपियों के सामने प्रेम और करुणा से उपस्थित हों, ताकि गोपियों का दुख समाप्त हो सके।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*