ऑस्ट्रेलिया के किस राज्य ने 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी न करने का फैसला किया है?

1 minute read
australia ke kis rajya ne 2026 commonwealth games ki mejbani na karne ka faisla kiya hai
(A) ब्रिस्बेन
(B) किंग्स्टन
(C) विक्टोरिया
(D) कैनबरा
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन C (विक्टोरिया) है। वर्ष 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में होना तय पाया गया था। लेकिन विक्टोरिया राज्य ने 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी से नाम वापस ले लिया है। इसकी वजह इवेंट की बड़ी लागत बताई गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के बारे में 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में 20 से अधिक इवेंट का आयोजन किया जाना है, जिसमें 5 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे। ये आयोजन विक्टोरिया राज्य के गीलोंग, बेंडिगो, शेपार्टन और बलार्ट शहरों में होने वाले थे। 

बता दें कि आयोजकों ने शुरूआत में अनुमान लगाया था कि इस इवेंट को करने में 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर का ख़र्चा होगा। लेकिन नए अनुमान के अनुसार अब ये ख़र्चा तीन गुना होने वाला है। इसलिए आयोजकों ने इसका आयोजन नहीं करने का फैसला लेते हुए इस फैसले के बारे में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन को भी बता दिया है। ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन आखिरी बार साल 2022 में बर्मिंघम में किया गया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*