WBCS Prelims Result 2024: आयोग ने जारी किया प्री एग्जाम का रिजल्ट, 4960 उम्मीदवार हुए सफल

1 minute read
WBCS Prelims Result 2024

WBCS Prelims Result 2024: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जरी कर दिया है। वो उम्मीदवार जिन्होंने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (Exe.) (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 में भाग लिया था वो ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 4960 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेंस एग्जाम में भाग लेना होगा। पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर, 2023 को राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं इस एग्जाम की आंसर की 23 दिसंबर, 2023 को जारी की गई थी। आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो 30 दिसंबर, 2023 से 5 जनवरी, 2024 तक खुली थी।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (13 July) : स्कूल असेंबली के लिए 13 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

WBCS Prelims Result 2024: इन स्टेप्स से चेक करें अपना रिजल्ट 

स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4: कैंडिडेट पेज पर दिए गए लिंक ‘ROLL NUMBERS OF 4960 CANDIDATES WHO HAVE BEEN QUALIFIED PROVISIONALLY FOR THE FINAL WRITTEN EXAMINATION IN WEST BENGAL CIVIL SERVICES (EXE.) ETC. (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2023. (ADVT. NO. 01/2023)’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: कैंडिडेट के सामने एक रिजल्ट पीडिएफ खुल जाएगी। कैंडिडेट इसमें अपना रोलनंबर चेक कर सकते हैं। 

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

आयोग ने जारी की कट ऑफ 

वर्गकट-ऑफ अंक
सामान्य101
अन्य पिछड़ा वर्ग – ए (ओबीसी-ए)101
अन्य पिछड़ा वर्ग – बी (ओबीसी-बी)101
अनुसूचित जाति (एससी)94.5
अनुसूचित जनजाति (एसटी)76.25
पीएच-ए80.25
पीएच-बी57
पीएच-सी68
पीएच-डी3.75
एमएसपी77.75

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*