अंतरिम बजट 2024 आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किया जा रहा है। यूनियन बजट (Budget in Hindi ) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अपना भाषण प्रस्तुत करेंगी। इस बजट की दूसरी कॉपी और अन्य डिटेल्स आम लोगों के पास आसानी तक पहुँच सके। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से एक ऐप लॉन्च की गई है। इस ऐप को वित्त मंत्रालय द्वारा Union Budget APP के नाम से जारी किया गया है।
आई फोन यूजर्स और एंड्रॉइड यूजर्स ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से ऐप कर सकेंगे डाउनलोड
इस ऐप को यूजर्स एंड्रॉइड के प्ले स्टोर और आई फोन यूजर्स आई फोन के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। इस ऐप को NIC के द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप बजट (Budget in Hindi ) से जुड़े हर विषय के बारे में अच्छे से जान सकेंगे।
ये होंगी Union Budget App की खासियतें
यहाँ Union Budget App की खासियतें बताई जा रही हैं :
- इस ऐप की मदद से आम लोगों को बजट से जुड़े सारे दस्तावेज़ एक ही जगह पर मिल जाएंगे।
- इसमें यूजर्स वित्त मंत्री का भाषण भी पढ़ सकेंगे
- बजट के मुख्य फीचर्स प्राप्त कर सकेंगे।
- आउटपुट मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क प्राप्त कर सकेंगे।
- बजट रिसीप्ट देख सकेंगे।
- बजट एक्सपेंडीचर और एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे।
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने किया ऐप तैयार
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी Union Budget App को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मदद से तैयार किया गया है। इस ऐप का उद्देश्य बजट (Budget in Hindi ) तक आम आदमी की पहुँच को आसान बनानां है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।