UPSC 2023: यूपीएससी सीडीएस II का फाइनल रिज़ल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

1 minute read
UPSC 2023 upsc cds II ka final result hua jaari

UPSC की ओर से CDS II का फाइनल रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी सीडीएस II की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CDS II का फाइनल रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। यहाँ यूपीएससी सीडीएस II का फ़ाइनल रिज़ल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है।  

कुल 197 छात्रों ने पास की सीडीस II फाइनल की परीक्षा 

यूपीएससी की द्वारा आयोजित की जाने वाली कम्बाइंड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) II 2023 की फ़ाइनल परीक्षा में कुल 197 छात्र क्वालीफाई हुए हैं। बता दें कि यूपीएससी II 2023 का फाइनल एग्जाम पिछले साल सितम्बर में आयोजित किया गया था। 

यह भी पढ़ें : MP Board 5th, 8th Result 2024 Live: 8वीं में 87.71, 5वी में 90.97% स्टूडेंट्स पास

जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे मार्क्स 

यूपीएससी सीडीएस II 2023 के कैंडिडेट्स का फाइनल रिज़ल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से जल्द ही जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट में यूपीएससी सीडीएस II की परीक्षा में पास होने वाले सभी कैंडिडेट्स के फाइनल मार्क्स का विवरण जारी किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें : यूपीएससी 2023 के फाइनल रिज़ल्ट में टॉपर रहे अनिमेष प्रधान के बारे में जानिए 

ऐसे करें रिज़ल्ट डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससी सीडीएस II का फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in  पर जाएं। 
  • होमपेज पर जाकर latest notices के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब UPSC CDS II exam 2023 final result के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब मार्कशीट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*