UPPSC 2024: भर्ती परीक्षाओं को लेकर यूपीपीएससी का बड़ा फैसला, अब अपने पास ओएमआर शीट की कॉपी रखेगा आयोग 

1 minute read
UPPSC 2024 bharti parikshao ko lekar uppsc ka bada faisla

देश में परीक्षाओं में आ रही गड़बड़ियों की ख़बरों के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षाओं को अधिक पारदर्शी बनाने को लेकर अब ज्यादा सजग हो गया हैI अब एमसीक्यू एग्जाम की एक कॉपी आयोग अपने पास भी सुरक्षित रखेगाI आयोग की तरफ से यह फैसला पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया हैI 

ओएमआर शीट की एक कॉपी अपने पास रखेगा आयोग 

वर्तमान में एमसीक्यू परीक्षाओं में दो ओएमआर शीट्स कैंडिडेट्स को उलब्ध कराई जाती हैंI ओएमआर की मूल प्रति रिज़ल्ट तैयार करने वाली कम्प्यूटर एजेंसी को भेज दी जाती है और कार्बन कॉपी कैंडिडेट्स को साथ में ले जाने के लिए दे दी जाती हैI आयोग के पास उत्तर पुस्तिकाओं का कोई भी रिकॉर्ड नहीं रहता हैI इसलिए अब से ओएमआर शीट की एक कॉपी आयोग अपने पास रखेगाI 

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines (27 June) : स्कूल असेंबली के लिए 26 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

तीन कॉपियां की जाएँगी निर्धारित 

अब से आयोग की ओर से ओएमआर शीट की तीन कॉपियां निर्धारित की जाएँगीI पहली ओएमआर शीट जो कि मूल प्रति होगी वह गुलाबी रंग की होगी, दूसरी प्रति जो कि आयोग अपने पास रखेगा वह हरी रंग की होगी और तीसरी प्रति जिसे कैंडिडेट्स अपने साथ ले जा सकेंगे, वह नीले रंग की होगीI 

यह भी पढ़ें- Today’s Current Affairs in Hindi | 27 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

अब कैंडिडेट्स नहीं लगा सकेंगे गलत आरोप 

इस फैसले के बाद से परीक्षाएं अधिक पारदर्शी हो जाएँगीI इस कारण से अब कैंडिडेट्स आयोग के ऊपर आधारहीन आरोप नहीं लगा सकेंगेI भर्ती परीक्षाओं के बाद कैंडिडेट्स मूल्यांकन में मनमानी और परीक्षा के  बाद में ओएमआर शीट पर गोला भर दिए जाने जैसे आरोप लगाते हैंI अब किसी कैंडिडेट की शीट के साथ कोई छेड़छाड़ की जाती है या वह खो जाती है तो आयोग के पास सुरक्षित ओएमआर शीट की कॉपी से उसका मिलान किया जा सकेगाI 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*