ये है आने वाले सरकारी Exam, ऐसे करें आवेदन

1 minute read
Upcoming Government Exams

विभिन्न करियर विकल्पों को तलाशने के दौरान सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुविधाओं और आयामों को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। भारत सरकार के तमाम मंत्रालयों और विभागों में प्रतिष्ठित पदों के साथ ही आपको अच्छा वेतन भी मिलता है। अगर आप बैंकिंग, रेलवे, रक्षा सेवाएं, प्रशासनिक सेवाएं जैसे क्षेत्रों में आना चाहते हैं या फिर विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय में काम करना चाहते हैं तो आपको इंडीपेंडेंट अथॉरिटीज द्वारा आयोजित कुछ प्रयोगात्म परीक्षाओं में सफल होना पड़ेगा। अगर आप ऐसी आकर्षक नौकरी पाना चाहते हैं और ऐसी परीक्षाओं को देने का मन बना रहे हैं, तो यहां इस ब्लॉग में आपको वर्ष 2021 में Upcoming Government Exams की जानकारी प्राप्त होगी।

Exam Dates

Upcoming Government Exams में यहाँ आपके सामने देश के बाकी प्रमुख परीक्षाओं की Table दी जा रही है जो आपको देगी उनके लिए तैयारी करने के लिए टाइम और रफ़्तार। 

ExamDate
UKSSSC Forest Guard 2021December 2021
NTA UGC NET 2021October 2021
Union Bank SO 2021October 2021

यूपीएससी (Upcoming Government Exams)

वर्ष 2021 में Upcoming Government Exams की सूची में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एक जरूरी हिस्सा है। वन ऑफ द टफेस्ट एग्जाम्स इन द वर्ल्ड मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा को पास करना कठिन कार्य है। नीचे दी गई टेबल में आपको सिविल सर्विस एग्जाम्स 2021 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी :

परीक्षा की तिथिपरीक्षा का नाम
14/11/2021यूपीएससी-सीडीएस परीक्षा (।।), 2021
21/11/2021यूपीएससी-भारतीय वन सेवा (मेन्स)परीक्षा, 2021
10/10/2021यूपीएससी-इंजीनियरिंग सर्विस (मेन्स) परीक्षा, 2021
08/08/2021यूपीएससी-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2021
29/08/2021यूपीएससी-संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2021
05/09/2021यूपीएससी-एनडीए और एनए परीक्षा (।।),2021
08 से 09,16,17/01/2021यूपीएससी-सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2020
04/10/2020 को संशोधित कर 09/05/2021 कर दिया गया हैयूपीएससी-ईपीएफओ(प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी) भर्ती परीक्षा
21/02/2021यूपीएससी-संयुक्त भू वैज्ञानिक(प्रीलिम्स) परीक्षा, 2021
08/08/2021यूपीएससी-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(एसी)परीक्षा, 2021
16/07/2021यूपीएससी-आईईएस/आईएसएस परीक्षा, 2021
18/07/2021यूपीएससी-भारतीय वन सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा,2021

UPSC 2022 Exam Dates (Upcoming Government Exams)

वर्ष 2022 में Upcoming Government Exams की सूची में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एक जरूरी हिस्सा है। जानिए 2022 का Time-Table

February 27, 2022इंडियन फारेस्ट सर्विस (मेंस) परीक्षा, 2021
January 7, 2022सिविल सर्विसेज (मेंस) परीक्षा, 2021
Notified Soonयूपीएससी ईएसआईसी डिप्टी डायरेक्टर 2021

स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) परीक्षाएं

तमाम प्रतिष्ठित विभागों और मंत्रालयों की अनेकों रिक्तियों में भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमिशन कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन करता है। यहां पर एसएससी के कुछ Upcoming Government Exams की जानकारी दी गई है :

परीक्षा की तिथिपरीक्षा का नाम
12  से 27/04/2021एसएससी – संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (टीयर-1 सीबीई)
02 से 25/08/2021असम राइफल्स परीक्षा में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में एसएससी कांस्टेबल (जीडी)
29/05/2021 से 07/06/2021एसएससी – संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टीयर-1 सीबीई)
01/03/2021एसएससी – मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा (पेपर-2) (डीईएस)
22/03/2021 से 25/03/2021 तकएसएससी – जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेक, इलेक्शन एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) (पेपर-1) (सीबीई)
01/03/2021 को संशोधित कर 12/07/2021 कर दिया गया है  एसएससी – दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ की परीक्षा (पेपर-2)
31/01/2021 को संशोधित कर 21/03/2021 किया गया हैएसएससी – जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेक, इलेक्ट, क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट) (पेपर-2)
31/01/2021 को संशोधित कर 14/02/2021 किया गया हैएसएससी – जेएचटी जूनियर अनुवादक,  सीनियर हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (डीईएस)
1/03/2021एसएससी – मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा (डीईएस)
26/03/2021एसएससी – दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा में सब इंस्पेक्टर
29 से 31/03/2021 तकएसएससी – आशुलिपिक ग्रुप सी और डी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
28/06/2020 को संशोधित कर 14/02/2021 कर दिया गया है   एसएससी – संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) परीक्षा (टीयर-2) (डीईएस)

बैंक (Upcoming Government Exams)

देश के सबसे प्रतिष्ठित संगठनों में से एक, बैंक तमाम रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कई प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती है। बैंक के बैंकर द्वारा कई प्रकार की भर्तियों की पेशकश Upcoming Government Exams के माध्यम से की जा रही हैं। नीचे कुछ वर्णित हैं :

परीक्षा की तिथि बैंक का नामपरीक्षा का नाम
जनवरी 2021स्टेट बैंक ऑफ          इंडिया अपरेंटिस (एडव. नं. सीआरपीडी/ एपीपीआर / 2020/21/07) परीक्षा तिथि
जनवरी / फरवरी 2021  केनरा बैंकविशेषज्ञ अधिकारी (एडव. नं. सीबी/आर / 2/2020) परीक्षा तिथि
05 और 06/01/2021आईबीपीएसपीओ / एमटी एक्स (प्रीलिम्स परीक्षा)
30/01/2021आईबीपीएसविशेषज्ञ अधिकारी (सीआरपी एसपीएल-एक्स) (मेन्स परीक्षा)
04/04/2020 (स्थगित)एलआईसीएई, एसिस्टेंट आर्कीटेक्ट और एएओ  (प्रीलिम्स परीक्षा)
24/01/2021 को संशोधित कर 28/02/2021 किया गया हैआईबीपीएससीआरपी क्लर्क – एक्स (मेन्स परीक्षा)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) परीक्षाएं

अपने करियर एस्पिरेशन को पूरा करने के लिए हर वर्ष आईबीपीएस एग्जाम्स के लिए भारी संख्या में आवेदन किए जाते हैं। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में सम्मानित नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ आगामी गवर्नमेंट एग्जाम्स में सफल हो अपना सपना पूरा कर सकते हैं :

परीक्षा का नाम   कंडक्टिंग बॉडीतिथि
आईबीपीएस पीओ  आईबीपीएसप्रीलिम्स – 3,4,10 अक्टूबर 2020मेन्स – 28 नवंबर 2020
आईबीपीएस क्लर्कआईबीपीएस  प्रीलिम्स – 12,13,19 दिसंबर 2020मेन्स – 24 जनवरी 2021
आईबीपीएस आरआरबी  आईबीपीएस  प्रीलिम्स – 26-27 दिसंबर 2020मेन्स – जनवरी 2021
आईबीपी एसओ परीक्षाआईबीपीएस प्रीलिम्स – 26 और 27 दिसंबर 2020मेन्स – 31 जनवरी 2021

रेलवे परीक्षा 2021

Upcoming Government Exams में आपको रेलवे परीक्षा के लिए उसके एग्जाम की लिस्ट दी जाएगी जिसके हिसाब से आप अपनी तैयारी की रफ़्तार बढ़ा सकते हैं।

Notified Soonरेलवे एनसीआर अपरेंटिस 2021

इंडियन आर्मी भर्ती परीक्षा

Indian Territorial Army Recruitment 2021 के लिए यहाँ आपको सूची दी जा रही है जो आपकी Indian Army ज्वाइन करने में मदद करेगी।

26 September, 2021 (लिखित परीक्षा)इंडियन आर्मी भर्ती 2021

टीचिंग परीक्षा

यहाँ आपको Teaching Exam से संबंधित परीक्षा के बारे में बारे दी जा रही है। इसमें CTET और B.Ed. शामिल हैं। देखिए, तारिख आदि।

July 2022 के पहले हफ्ते मेंCTET 2022
June 2022 के तीसरे हफ्ते मेंDU B. Ed 2022

FAQ (Upcoming Government Exams)

क्या फाइनल इयर छात्र आईबीपीएस पीओ परीक्षा दे सकता है?

जो फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं वो परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी फाइनल एग्जाम की मार्कशीट या सर्टिफिकेट पर्सनल इंटरव्यू के दौरान दिखाना होगा।

आईबीपीएस परीक्षाओं में चयन के मानदंड क्या हैं?

इन परीक्षाओं में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तरों में सफल रहना अनिवार्य है
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*