UP School Holiday: अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, गर्मी के मद्देनज़र प्रदेश में स्कूलों की बढ़ीं छुट्टियां

1 minute read
UP School Holiday

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के मद्देनजर परिषदीय स्कूलों को 24 जून, 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे, गौरतलब है कि स्कूलों को बंद करके गर्मी की छुट्टियां को आगे बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के लिए 28 जून 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 15 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

12 साल बाद जून में गर्मी के टूटे सारे रिकॉर्ड

उत्तरप्रदेश में गर्मी के 12 साल के सभी रिकॉर्ड टूट चुकें हैं। इस बार पूरे 12 साल बाद जून के महीने में पारा 45.2 डिग्री से पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि गुरुवार 13 जून 2024 का दिन जून माह का सबसे गर्म दिन रहा, तो वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी व लू से अभी तीन दिन तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

इस बार जून का महीना 39 डिग्री तापमान से शुरू हुआ था, जो 13 जून 2024 तक 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। आंचलिक मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 12 साल बाद जून में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट हैं, जिसमें गुरुवार का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा है।

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 15 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

उन्होंने आगे बताया कि 1896 से लेकर 2024 तक जून में नौवीं बार 45 डिग्री से अधिक तापमान गया है। इस भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में 20 मई 2024 से स्कूल बंद कर दिए गए थे, जिन्हें 18 जून 2024 को खोला जाना था। बढ़ती गर्मी के कारण शिक्षक संगठनों की मांग थी कि अभी स्कूलों को न खोला जाए, जिसको मान लिया गया है और परिषदीय स्कूलों को 24 जून 2024 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*