JEECUP Exam Date 2024: 10 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, मई में हो सकता है एग्जाम

1 minute read
JEECUP Exam Date 2024

JEECUP Exam Date 2024 मई में आयोजित हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एडमिट कार्ड और एग्जाम दोनों मई में जारी होंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट अभी 10 मई तक है। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट पहले 4 मार्च निर्धारित की गई थी। JEECUP की फुलफॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश होती है।

JEECUP Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी एग्जाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नीचे ब्यौरा दिया गया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
8 जनवरी – 5 मई 24JEECUP 2024 एप्लिकेशन फॉर्म डेट
मई 24JEECUP 2024 एडमिट कार्ड
मई 24JEECUP Exam Date 2024
मई 24JEECUP 2024 आंसर की
मई 24JEECUP 2024 रिजल्ट
जून 24JEECUP 2024 संस्थानों की कोर्स वाइज प्रवेश क्षमता की उपलब्धता
जून 24JEECUP 2024 पाठ्यक्रमों के संस्थान की सीट मैट्रिक्स की तैयारी
जून 24JEECUP 2024 ऑनलाइन काउंसलिंग

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (23 April) : स्कूल असेंबली के लिए 23 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

JEECUP के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

JEECUP के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: UPJEE 2024 की ऑफिशिअल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर, JEECUP 2024 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: डिटेल्स के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: एप्लिकेशन फॉर्म PDF को सहेजें, आगे के संदर्भों के लिए उपयोग करने के लिए इसे डाउनलोड करें।

JEECUP रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए फोटो और सिग्नेचर फॉर्मेट और साइज

डाक्यूमेंट्सफाइल फॉर्मेटसाइज फॉर्मेटडायमेंशन
कलर फोटो जिस पर फोटो का नाम और तारीख छपी हो।JPEG4KB to 200KB3.5cm x 4.5cm
सिग्नेचरJPEG1KB to 30KB3.5cm x 1.5cm

JEECUP रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन फीस

जनरल/OBCINR 300 + बैंक चार्जेज
SC/STINR 200 + बैंक चार्जेज

JEECUP के लिए एग्जाम पैटर्न

JEECUP के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिकुलरडिटेल्स
एग्जाम मोडऑनलाइन व ऑफलाइन
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे 30 मिनट
क्वेश्चन टाइप100 ऑब्जेक्टिव-टाइप क्वेश्चन (MCQs)
एग्जाम मीडियमइंग्लिश व हिंदी
मार्किंग स्कीम-हर सही उत्तर पर 4 मार्क्स
-हर गलत उत्तर पर 1 मार्क

JEECUP के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • JEECUP 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
  • UPJEE एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • कैंडिडेट्स को अपने अध्ययन के प्रोग्राम का चयन करना होगा और अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड प्रदान करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • कैंडिडेट्स को किसी भी विसंगति के लिए एडमिट कार्ड की जांच करनी होगी और उसे डाउनलोड करना होगा। भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट-आउट लेना होगा।

उम्मीद है कि JEECUP Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*