UP Board Result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली UPMSP क्लास 10th और 12th की परीक्षाएं अब खत्म हो गई हैं। वहीं अब 16 मार्च 2024 से बोर्ड कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद बोर्ड द्वारा जल्द से जल्द हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
इस वर्ष जिस प्रकार बिना किसी देरी के परीक्षाएं रिकॉर्ड टाइम में पूरी हुई है, उसी तरह इस बार कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट की प्रक्रिया को भी यूपी बोर्ड जल्द से जल्द कर पूरी करने के प्रयास में है। जिसे देखते हुए संभावना है कि अप्रैल माह के मध्य तक परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
UP Board Result 2024 Live Updates : छात्र हो जाएं तैयार, बस कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य इस बार तेजी से संपन्न होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार होली की छुट्टियों के अतिरिक्त बाकी के सभी कार्य दिवस में कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा।
10वीं और 12वीं में 3.01 करोड़ कॉपियों की चेंकिंग
परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। दोनों कक्षाओं के छात्रों की कुल संख्या 55,25,308 है।
बता दें की हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा के लिए 1.76 करोड़ आंसर शीट की चेकिंग के लिए 94,802 परीक्षक नियुक्त किये गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) एग्जाम के लिए कुल 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 एग्जामिनर नियुक्त किए गये हैं। इस हिसाब से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 3.01 करोड़ और एग्जामिनर की संख्या 1,47,097 है।
उम्मीद है आप सभी को UP Board Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।