यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑफर कर रही है इंडिया हाई अचीवर्स स्कॉलरशिप,जानें विस्तार से 

1 minute read
university of queensland bharteey students ke liye offer kar raha hai high achievers scholarship

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड भारतीय स्टूडेंट्स के लिए इंडिया हाई अचीवर्स स्कॉलरशिप नाम से एक स्कॉलरशिप ऑफ़र कर रहा है। इस स्कॉलरशिप के तहत यूनिवर्सिटी एनरोलमेंट के समय स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में 20% छूट प्रदान की जाएगी।  

योग्यता और आवेदन संबंधी जानकारी 

  • हाई अचीवर्स अवार्ड इंडिया स्कॉलरशिप किसी भी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को प्रदान की जा सकती है।  
  • इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट का क्वींस लैंड यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स में वर्ष 2024 के लिए एनरोलमेंट करना अनिवार्य है।  
  • इसके लिए स्टूडेंट्स को एक फुल टाइम एजुकेशन प्लान (16 यूनिट्स प्लान प्रति सेमेस्टर) के अंतर्गत नामांकन करना अनिवार्य है।  
  • इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए स्टूडेंट को इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी रिक्वायरमेंट्स में कम से कम एंट्री लेवल तक पास होना अनिवार्य है।  
  • इस स्कॉलरशिप को लेने के लिए यह शर्त भी रखी गई है कि स्टूडेंट ने किसी अन्य यूनिवर्सिटी से कोई स्कॉलरशिप न प्राप्त की हो।  
  • स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानने के लिए www.uq.edu.au. पर जाकर देख सकते हैं।  

स्कॉलरशिप के अंतर्गत आने वाले विषय 

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान की जाने वाली इंडिया हाई अचीवर्स स्कॉलरशिप के अंतर्गत निम्नलिखित विषय आते 

हैं : 

  • यह स्कॉलरशिप सभी प्रकार के फुल टाइम (16 यूनिट्स प्लान प्रति सेमेस्टर) अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रदान की जाती है। 
  • यह स्कॉलरशिप सभी प्रकार के फुल टाइम (16 यूनिट्स प्लान प्रति सेमेस्टर) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रदान की जाती है।  
  • इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत सभी स्ट्रीम्स के कोर्सेज जैसे ह्यूमेनिटीज़, साइंस, मेडिकल, मेडिसिन और इंजीनियरिंग आदि आते हैं। 

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के बारे में 

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। यह ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष 8 यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1909 में की गई थी।  

यूनिवर्सिटी एक कॉलेज, एक ग्रेजुएशन स्कूल, और छह फैकल्टीज के द्वारा एसोसिएट ग्रेजुएशन, मास्टर, डॉक्टरेट और उच्च डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करती है। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*