उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Unees bees ka antar hona muhavare ka arth) ‘मामूली अंतर होना’ या ‘बहुत कम अंतर होना’ होता है। जब किन्हीं दो चीजों में बहुत मामूली सा अंतर होता है तब उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थ’ (Unees bees ka antar hona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Unees bees ka antar hona muhavare ka arth) ‘मामूली अंतर होना’ या ‘बहुत कम अंतर होना’ होता है।
उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- रोहित और मोहन की गाड़ी में उन्नीस बीस का अंतर है।
- इन दोनों भाइयों की शक्लों में उन्नीस बीस का अंतर है।
- दिमाग वाला व्यक्ति ही फसल की किस्मों में उन्नीस बीस का अंतर पहचान सकता है।
- कल सोहन की जीत में उन्नीस बीस का अंतर था।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थ (Unees bees ka antar hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।