8 जून 2023 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए UGC NET 2023 (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) जून 2023 के फेज एक के लिए एग्जाम प्रोग्राम जारी किया किया है। पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।
एग्जाम 13 से 17 जून तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगा। परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी।
UGC NET 2023 एग्जाम 13 जून को कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन और लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस से शुरू होगी और 17 जून को कंप्यूटर साइंस और एप्लिकेशन, हिंदी और सोशियोलॉजी के साथ समाप्त होगी।
UGC NET हर साल में दो बार जून में और दिसंबर में आयोजित किया जाता है। भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए NTA द्वारा पेपर आयोजित किया जाता है।
कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और/या असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए योग्यता पेपर 1 और 2 में टोटल परफॉरमेंस पर निर्भर करती है।