UCEED 2023 लास्ट वीक स्ट्रेटेजी

1 minute read
UCEED 2023 Last week strategy

UCEED Exam 2023 की तारीख करीब आ चुकी है और स्टूडेंट्स का स्ट्रेस बढ़ चूका है। लेकिन यह समय स्ट्रेस लेने का नहीं बल्कि अपनी एग्जाम स्ट्रेटेजी और पुरे सिलेबस को एक बार फिर से रिवाइज़ करने का है ताकि कोई इम्पोर्टेंट चीज़ आपसे छूट न जाए। 

अक्सर स्टूडेंट्स के साथ ऐसा होता है कि जैसे-जैसे एग्जाम डेट करीब आती है वैसे-वैसे उनका स्ट्रेस बढ़ जाता है और वो यह नहीं समझ पाते की लास्ट टाइम क्या पढ़ें और क्या नहीं। उनके इसी स्ट्रेस की वजह से अक्सर उनका पेपर भी अच्छा नहीं होता है और आते हुए प्रश्न भी गलत कर आते हैं 

अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए आपको पहले इसकी प्लांनिग करनी होगी ताकि आखरी समय में कोई गड़बड़ न हो। UCEED Exam 2023 22 जनवरी को होने वाला है। 

UCEED 2023- Last Week Strategy 

UCEED 2023 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लास्ट वीक स्ट्रेटेजी बहुत महत्वपूर्ण होती है, जिससे जुड़ी कुछ टिप्स नीचे दी गई है: 

  1. लास्ट टाइम पर पूरी पूरी बुक पढ़ना मुमकिन नहीं है इसलिए अपने द्वारा बनाए गए नोट्स की मदद लें ताकि आप कम समय में ज्यादा चीज़ें पढ़ सकें। 
  2. सिलेबस में बताए गए सारे टॉपिक एक हफ्ते में या एक रात में कवर करना बहुत मुश्किल है इसलिए अपने कमजोर पार्ट को छोड़ कर उन टॉपिक पर फोकस करें, जो आपके मजबूत हैं.
  3. अगर आप यह सोच रहें हैं कि एग्जाम से पहली रात को सब पढ़ कर रिवाइज़ कर लेंगे तो आप गलत हो। एग्जाम से पहली रात को बिना किसी स्ट्रेस के अपनी नींद पूरी करें। 
  4. लास्ट टाइम पर एक बार एग्जाम का पैटर्न चेक कर लें ताकि एग्जाम सेंटर पर जाकर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 
  5. कोई नया विषय न चुनें, क्योंकि इससे UCEED परीक्षा के अंतिम दिनों यह आपको स्ट्रेस देगा
  6. Mock Test दें और प्रत्येक पेपर के पूरा होने के बाद अपना एनालिसिस करें।

UCEED 2023 Syllabus 

UCEED 2023 Syllabus के दो पार्ट A और B हैं। UCEED 2023 Syllabus पार्ट A विज़ुअलाइज़ेशन, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता, विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क, डिजाइन थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग आदि के बारे में हैं। UCEED 2023 Syllabus पार्ट B Drawing के बारे में है जिसमें से परीक्षा में एक प्रश्न पूछा जाता है। पूरा सिलेबस नीचे दिया गया है साथ ही UCEED 2023 Syllabus का ऑफिशियल पीडीएफ लिंक भी दिया है जिस पर क्लिक करके आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। 

UCEED 2023 Syllabus Part A

  • Visualization and spatial ability
  • Observation and design sensitivity
  • Environmental and social awareness
  • Analytical and logical reasoning
  • Language and creativity
  • Design thinking and problem solving

UCEED 2023 Syllabus Part B

  • Drawing

UCEED 2023 Syllabus Official Free Pdf Direct Download Link

UCEED 2023 Exam Pattern

UCEED 2023 Exam Pattern नीचे दिया गया है जिसके हिसाब से आप UCEED 2023 की तैयारी कर सकते हैं : 

पार्ट A पार्ट B
पेपर की अवधि 2 घंटे, 30 मिनट30 मिनट
एग्जाम का मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)ऑफलाइन
इंस्ट्रक्शन का मीडियम इंग्लिशइंग्लिश
प्रश्नों की संख्या 681
प्रश्न के प्रकार पेपर में तीन तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं:
1. Numerical Answer Type (NAT)
2. Multiple Select Question (MSQ)
3. Multiple Choice Question (MCQ)
Sketching-based
कुल अंक 240 60 

Best Books for UCEED Preparation 2023

UCEED 2023 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स का चयन एक अच्छे अंक के साथ परीक्षा को क्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण है। UCEED 2023 सिलेबस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को इन बुक्स में शामिल किया गया है।

बुक का नामऑथर का नाम
Cracking CEED & UCEED (with Previous Years’ Papers and Mock Tests)Ashok Goel and Arjun Kamal
Analytical Reasoning, Mental Aptitude, Verbal Aptitude (UCEED Guide)Institute Of Creative Sciences
Verbal and Non-Verbal ReasoningRS Aggarwal
UCEED (BDes) Entrance Books and Test SeriesAFA India
Quantitative AptitudeRS Aggarwal
Comprehensive English for NID, NIFT, UCEED, CEED, NATA, B.Arch & Other Design Entrance ExamsDesignologue
Cracking CEED & UCEED (with Previous Years’ Papers and Mock Tests)Ashok Goel and Arjun Kamal
UCEED (B.Des) Entrance Books and Test SeriesAFAINDIA
UCEED Design Environment & Social Awareness
in Design Perspective Combined With Mental & Verbal Aptitude
Sreejanshilpa

UCEED 2023 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*