40+ World Diabetes Day Quotes in Hindi : विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार

1 minute read
World Diabetes Day Quotes in Hindi

World Diabetes Day Quotes in Hindi : हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। मधुमेह सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि हमारे जीवनशैली और स्वास्थ्य पर असर डालने वाला एक अहम विषय है। इस दिन पर, लोग जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुट होते हैं और एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं कि सही खानपान, व्यायाम और सावधानी से इस बीमारी को रोका जा सकता है। यहाँ कुछ प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार (World Diabetes Day Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो आपको और आपके अपनों को मधुमेह से लड़ने और स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देंगे।

विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार – World Diabetes Day Quotes in Hindi

विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार (World Diabetes Day Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • विश्व मधुमेह दिवस समाज को मधुमेह से होने वाले नुक्सान के बारे में बताता है।
  • विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आप स्वस्थ जीवन जीने का प्रण ले सकते हैं।
  • विश्व मधुमेह दिवस एक ऐसा दिन है, जो मधुमेह जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करता है।
  • विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, यही हमें स्वस्थ रहने का अवसर प्रदान करता है।
  • विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित कार्यकर्मों का हिस्सा बनकर आप, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें।
  • विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह के रोकथाम के उपायों पर गहन चर्चाएं की जाती हैं, जो कि एक अच्छा संकेत है।
  • विश्व मधुमेह दिवस पर दुनिया का हर व्यक्ति मधुमेह जैसे रोग से खुद को सुरक्षित रखे और ये दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन लाए।
  • विश्व मधुमेह दिवस हमें उन चिकित्सकों का भी विशेष आभार व्यक्त करना चाहिए, जो दिन रात हमारे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हैं।
  • विश्व मधुमेह दिवस पर पूरी दुनिया एक मंच पर आकर मधुमेह के खिलाफ, मानव को बचाने की रणनीति बनाती है।
  • विश्व मधुमेह दिवस का उद्देश्य मानव को मधुमेह से बचाना और समाज में जागृति लाना होता है।

यह भी पढ़ें – जीवन को बदल देने वाले अनमोल वचन, जो करेंगे आपको प्रेरित

विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार

यह भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस- इतिहास, महत्व और थीम

विश्व मधुमेह दिवस पर समाज को जागरूक करते विशेष विचार – Quotes on World Diabetes Day in Hindi

विश्व मधुमेह दिवस पर समाज को जागरूक करते विशेष विचार (Quotes on World Diabetes Day in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • “विश्व मधुमेह दिवस हमारे जीवन को पूरी तरह स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस हमें बताता है कि मधुमेह एक घातक बीमारी है, जिससे बचने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में सुधार करने की जरुरत होती है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस हमें अनुशासित जीवन जीने योग्य बनाता है, ताकि हम मधुमेह बीमारी से खुद को बचा सकें।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस स्वस्थ समाज के अपने मूलमंत्र को दोहराने के साथ-साथ, समाज को इससे जोड़ने का भी कार्य करता है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस रोगियों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है ताकि मधुमेह के रोगी इस बीमारी का पूरे साहस के साथ सामना कर सकें।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से जन-जन तक पहुंचाने में एक विशेष भूमिका निभाता है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस का उद्देश्य केवल किसी एक स्वार्थ के अधीन नहीं है, तभी समाज का हर व्यक्ति इसके उद्देश्यों का सम्मान देता है और उन्हें स्वीकार करता है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस पर हमें मधुमेह से होने वाले नुक्सान को समाज के हर नागरिक तक पहुंचाना चाहिए ताकि कोई इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति यूँ ही लापरवाही से अपने स्वास्थ्य को न बिगाड़ ले।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस पर अनुशासित और संतुलित जीवनयापन करने के लिए पहले खुद और फिर समाज को प्रेरित करें।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर समाज में जागृति लाने का प्रयास करें ताकि हर व्यक्ति ये जान सके कि बेहतर स्वाथ्य उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार

विश्व मधुमेह दिवस पर दो लाइन कोट्स – World Diabetes Day 2 Lines Quotes in Hindi

विश्व मधुमेह दिवस पर दो लाइन में कोट्स (Happy World Diabetes Day Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जो आपको इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित करेंगे –

  • “विश्व मधुमेह दिवस के उद्देश्य को जानें क्योंकि ये आपको मधुमेह से बचने का काम करेगा।”
  • “एक सुरक्षित स्वास्थ्य जीवनशैली को अपनाने के लिए आपको विश्व मधुमेह दिवस के इतिहास को गहनता से जानना चाहिए।”
  • “समाज के हर व्यक्ति का ये कर्तव्य बनता है कि वह मधुमेह की रोकथाम के लिए अपना एक कदम आगे बढ़ाए।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आप मधुमेह की रोकथाम में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस आपको सुखमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है, इस दिन के महत्व को जानना आपका पहला कर्तव्य होना चाहिए।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस पर समाज के हर व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन रणनीतियां बनाई जाती हैं।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आप अपने जीवन में योग और अच्छे खानपान को अपनाने का संकल्प ले सकते हैं।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर समाज को ये बताया जा सकता है कि मधुमेह का कोई अंत नहीं होता, लेकिन जीवनशैली में सुधार करके इसे नियंत्रित किया जा सकता है।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस हमें जागरूक करता है ताकि हम अपनी जीवनशैली के आधार पर मधुमेह जैसी बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सकें।”
  • “विश्व मधुमेह दिवस पर संगठित होकर मधुमेह को रोकने के लिए अपनी एक अलग रणनीति बनाएं और इसका पूरी तरह पालन करें।”

यह भी पढ़ें : दीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार

विश्व मधुमेह दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार – Lines on World Diabetes Day in Hindi

विश्व मधुमेह दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार (Lines on World Diabetes Day in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं :-

“मधुमेह का इलाज संभव नहीं है। यह स्थायी है।”

– एल्विन लेउंग

“मधुमेह को नियंत्रित करना कठिन है, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आगे चलकर आपको इसके दुष्परिणामों से जूझना पड़ेगा।”

– ब्रायन एडम्स

“इंसुलिन मधुमेह का इलाज नहीं है; यह एक उपचार है। यह मधुमेह रोगी को पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट जलाने में सक्षम बनाता है ताकि प्रोटीन और वसा को पर्याप्त मात्रा में आहार में शामिल किया जा सके ताकि जीवन के आर्थिक बोझ के लिए ऊर्जा प्रदान की जा सके।”

– फ्रेडरिक बैंटिंग

“मधुमेह से पीड़ित होना एक बहुत ही डरावनी बात हो सकती है, और यह आसानी से आपके जीवन को एक पल के लिए रोक सकती है।”

– चार्ली किमबॉल

“मधुमेह का संबंध इंसुलिन के स्तर और शर्करा के स्तर तथा आप अपने शरीर में क्या डालते हैं, से है।”

– जे कटलर

“मधुमेह के साथ जीना आसान है, अगर आप सही खानपान और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। अनुशासन ही इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है।”

– सोनम कपूर

“मधुमेह ने मुझे सिखाया कि मैं अपने शरीर के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनूं। इसने मुझे स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।”

– हाले बेरी

“डायबिटीज ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया। मैंने इसे अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनने दिया।”

– निक जोनस

“मधुमेह कोई बाधा नहीं है, बल्कि यह जीवन को बेहतर तरीके से जीने का सबक है। जागरूकता और सही जीवनशैली से ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है।”

– मैरी टायलर मूर

“मधुमेह ने मुझे अनुशासन सिखाया।”

– सोनिया सोटोमोर

यह भी पढ़ें : ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचार

संबंधित आर्टिकल

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारवाल्मीकि जयंती पर सुविचार
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचारदीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में विश्व मधुमेह दिवस पर अनमोल विचार (World Diabetes Day Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*