फादर्स डे के अवसर पर पढ़ें पिता के लिए स्टेटस

1 minute read
पिता के लिए स्टेटस

पितृ दिवस (फादर्स डे) एक ऐसा खास दिन है जिस दिन आप अपने पापा को स्पेशल फील करा सकते हैं। फादर्स डे के मौके पर आप कुछ ऐसे स्टेटस अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगा सकते हैं, जो आपकी गहरी भावनाओं को जगजाहिर करने में आपकी मदद करें। साथ ही आप इस दिन अपने पापा के कठिन परिश्रम को भी यूनिक स्टाइल में सम्मानित कर सकते हैं। पिता के परिश्रमों को सम्मानित करने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप अपने पिता के लिए स्टेटस पढ़ पाएंगे, जिन्हें आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे।

पिता के लिए स्टेटस

नीचे दिए गए स्टेटस को आप अपने पिता के साथ साझा कर सकते हैं, पिता के लिए स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं;

  1. मैं जानता हूँ पापा कि मुझे वीरता और सेवा, दोनों आपसे ही विरासत में मिली है।
  2. पापा आपसे ही हमेशा बढ़ता है मेरा आत्मविश्वास, आप ही रहना हर सुख-दुःख में मेरे पास।
  3. आपने मुझे हमेशा सद्मार्ग दिखाया है, आपने ही मुझे खुलकर जीवन जीना सिखाया है।
  4. पापा मैं आपसे दूर नहीं हो सकता, मेरे तो वजूद की बुनियाद ही आप हो।
  5. पापा आपने मुझसे कभी कुछ माँगा नहीं है, आपका सख्त व्यवहार ही मेरी सफलता का आधार है।
  6. पापा आप मेरे लिए दुनिया का वो अनमोल खजाना है, जिसने मुझे धनवान बनाया है।
  7. मेरी हर परेशानी को आप जड़ से मिटाते हो, आप ही मुझे जीवन जीना सिखाते हो।
  8. पापा आप मेरी दुनिया हो, ये मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि मैं आपका बेटा हूँ।
  9. पापा आप वो जादूगर हो, जिसके पास मेरी हर समस्या का समाधान है।
  10. मेरा बचपन जो मुझमें आज भी ज़िंदा है, इसकी एक बड़ी वजह पापा आप भी हैं।
पिता के लिए स्टेटस

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे पर अपने फादर को डेडिकेट करें कुछ यूनिक शायरी

पिता के सम्मान में दो शब्द

पिता के लिए स्टेटस के रूप में आप पिता के सम्मान में दो शब्द भी लिख सकते हैं, जो कम शब्दों में आपकी भावनाओं का प्रदर्शन करने का कार्य करेंगे। पिता के सम्मान में दो शब्द कुछ इस प्रकार हैं:

  • आप ही हमारे परिवार का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिन्होंने हमारे परिवार को एक आधार दिया है।
  • पापा आपने हमारे सपनों का संरक्षण किया है, हमारी सफलता में हमारा कुछ नहीं सब आपका है।
  • पापा हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें आपने हमेशा सुरक्षा, सहारा और मार्गदर्शन दिया है।
  • पापा आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे, आप हमेशा स्वस्थ रहें यही मेरी इच्छा है।
  • पापा आप ने ही हमें सकारात्मकता के साथ जीवन जीना सिखाया है।
  • ये अटल सत्य है पापा कि आप हमारी उन्नति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
पिता के लिए स्टेटस
  • पापा मैं आपकी कार्बन कॉपी हूँ, तभी जग को मेरे अंदर आज भी आपकी छवि दिखती है।

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर फादर को डेडिकेट करने वाली कुछ यूनिक कविताएं

पापा की याद में स्टेटस

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पापा की याद में स्टेटस पढ़ने का मौका मिल पाएगा, जो आपके अंतर्मन की भावनाओं को दर्शाने का कार्य करेंगे। पापा की याद में स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:

  • पापा अनजान इस शहर में मुझे याद है जो कुछ, तो वो आपका निस्वार्थ भाव वाला प्यार।
  • पापा आपके बिना कभी एक पल ना गुज़ारा था मैंने, अब आपके बिना ना जाने कैसे ये ज़िंदगी काटूंगा।
  • पापा आप ने ही मुझे एक दृष्टिकोण दिया है, जो मैं आज आपके दूर जाने के बाद भी मैदान में डटकर खड़ा हूँ।
  • मुझे एहसास हुआ है आपके अपार स्नेह का, मेरे सिर से आपका साया क्या गया अपने भी सारे पराए हो गए।
  • पापा आप ही मेरे जीवन के वो शख्स थे, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी के चित्र में खुशियों के रंग भरे थे।
  • आज आप साथ नहीं हैं पापा तो आज आपकी बेटी कई दफा पीड़ाओं के दौर से गुज़री है।
  • पापा जिन सपनों की आपने रक्षा की थी कभी, आज वही सपने अनाथ हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल स्पीच

पापा के लिए कुछ शब्द

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पापा के लिए कुछ शब्द पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें आप अपने स्टेटस पर भी लगा पाओगे। पापा के लिए कुछ शब्द कुछ इस प्रकार हैं:

  • पापा आप ही मेरे पहले गुरु हो, जिसने मुझे अंधेरे से लड़ना सिखाया है।
  • पापा आप ही मेरे जीवन का एक महान प्रेरणा पुंज हो, जो मुझे प्रेरित करता है।
  • पापा मेरे सुख दुःख में मुझे कभी आपसे बड़ा सहारा कोई नहीं मिला और ना कभी कोई मिल पाएगा।
  • पापा आपने ही मुझे अपने सख्त फैसलों से एक अनुशासित इंसान बनाया है।
  • पापा आप ही है वो जो परिवार के लिए सबसे ज्यादा अपनी खुशियों का भी त्याग करते हैं।
  • पापा चुनौतियों से निपटना आपने मुझे सिखाया है, आप ही मेरे लिए साहस की सच्ची मूरत हो।
  • पापा आपके व्यक्तित्व में एक ऐसी सुगंध है, जिसने मेरे चरित्र को भी महकाया है।

यह भी पढ़ें : पापा को भेजें ऐसा फादर्स डे मैसेज, जिससे हो जाए उनका दिल खुश

संबंधित आर्टिकल

Slogan on Pollution in HindiWorld Literacy Day Messages in Hindi
Independence Day Messages in HindiShaheed Diwas History in Hindi
Shaheed Diwas Messages in HindiNational Voters Day in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पिता के लिए स्टेटस पढ़ने का अवसर मिला होगा। साथ ही इस ब्लॉग में लिखित स्टेटस के माध्यम से आप अपने पिता जी तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं, ब्लॉग में लिखित हर संदेश स्वलिखित है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*