New Year Wishes in Hindi: जीवन को उत्सव की तरह ही पूरे हर्षोल्लास के साथ जीना चाहिए, जिसमें हमें हर आने वाले साल का स्वागत पूरी सकारात्मकता के साथ करना चाहिए। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को साल का पहला दिन माना जाता है, इस दिन पूरा विश्व एकजुट होकर खुशियां मनाता है और नए साल में प्रवेश करता है। New Year Wishes in Hindi के माध्यम से आप अपने मित्रों, गुरुओं और रिशतादरों को नए साल के अवसर पर भेजे जाने वाले महत्वपूर्ण बधाई संदेशों को पढ़ पाएंगे। नववर्ष की शुभकामनाएं पढ़ने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
This Blog Includes:
नववर्ष की शुभकामनाएं – New Year Wishes in Hindi
यहाँ आपके लिए नववर्ष की शुभकामनाएं (New Year Wishes in Hindi) दी गई हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –
जीवन की यात्रा का हर क्षण महान बने, ये साल आपके साहस का जयगान करें।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
निराशाओं के तमस का नाश हो, आपके जीवन में सदा सकारात्मकता का प्रकाश हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी दहलीज़ पर खुशियों की बारात आए, आपकी गली को ये साल खुशहाल बनाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका सम्मान सारा संसार करे, ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुश रहे आप-आपके यश का विस्तार हो, इस साल निरोगी सारा संसार हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल के अवसर पर समाज को स्वच्छ और स्वयं को स्वस्थ रखें।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस साल आपके सपनों की उड़ान ऐसी हो कि सफलता के आकाश पर आपका ही अधिकार हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से ज़माने को प्रेरित करें।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी तरक्कियों की ताकत इतनी हो कि ये ज़माना दिन-रात आपके नाम के कसीदे पढ़े।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके विचारों से आपका सत्कार हो, नए साल को गले लगाए ऐसा आपका व्यवहार हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: साल 2025 की करें शुरुआत, इन मोटिवेशनल शायरियों के साथ
दोस्तों के लिए नए साल पर विशेष शुभकामनाएं – Happy New Year Wishes for Best Friend Hindi
दोस्तों के लिए नए साल पर विशेष शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes for Best Friend Hindi) कुछ इस प्रकार है:
हमारी दोस्ती ज़िंदगी के आखिरी पड़ाव तक हो, ये साल हमारी दोस्ती के लिए अच्छे लम्हें लाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरे हिस्से के ग़मों पर हक़ बस मेरा हो, मेरे हिस्से की खुशियां तेरी चौखट चूमें।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी कामयाबी की कहानी ज़माने को साल भर प्रेरित करती रहे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
समस्याओं से नहीं तू समाज में समाधानों के रूप में जाना जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आशाओं की किरणों सी हो हमारी यारी, जिससे संसार सालभर प्रकाशित रहे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
संघर्षों के दौरान जो साहस के साथ खड़ा है, मित्र! मैं वही तेरा आत्मविश्वास हूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया साल भी कितना खुशनसीब है, जिसका स्वागत दोस्त तेरी मुस्कुराहट कर रही है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी मौजूदगी मेरी जीत का इशारा है, नए साल को भी तेरी मौजूदगी का सहारा है।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी दोस्ती की दास्ताँ लिखी जाए ऐसे कि जैसे कहीं कोई इतिहास लिखा जाता हो।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी प्यारी सहेली! तुम आना मेरे आँगन में, नए साल की नई रौनक के साथ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: नववर्ष पर आधारित कविताएं, जो आप में नवीन ऊर्जा का सृजन करेंगी!
संस्कृत में नववर्ष पर बधाई संदेश
इस ब्लॉग के माध्यम से आप संस्कृत में भावार्थ सहित नववर्ष पर बधाई संदेश पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:
आशासे यत् नववर्षं भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
भावार्थ : हमें आशा है कि नया साल आपके लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आएगा, आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको मिले।
ब्रह्मध्वज नमस्तेऽस्तु सर्वाभीष्टफलप्रद। प्राप्तेऽस्मिन् संवत्सरे नित्यं मद्गृहे मङ्गलं कुरु॥
भावार्थ : सभी मनोवांछित फल प्रदान करने वाले ब्रह्मध्वज को हम प्रणाम करते हैं, यह नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो।
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने। लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥
भावार्थ : जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है। इसी तरह, नया साल आपके लिए हर दिन, हर पल मंगलमय हो।
सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।
सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।
भावार्थ : सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्याण देखें, सभी की मनोकामना पूर्ण हो, सभी हर परिस्थिति में आनंदित हो।
अवतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः।
नववर्षशुभकामनाः/शुभाशयाः/शुभाकाङ्क्षाः।
भावार्थ : भगवान आपकी सुरक्षा करें और आप पर कृपा बनाएं रखे। नववर्ष की शुभकामनाएं।
नए साल पर अपने परिजनों को भेजे ये शानदार संदेश – New Year Message in Hindi
नए साल पर अपने परिजनों को भेजे ये शानदार संदेश (New Year Message in Hindi) कुछ इस प्रकार है, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ साझा कर पाएंगे-
“नया साल के मौके पर आपके जीवन में खुशियों की बहार छाए।”
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
“नए साल का हर दिन आपके लिए खास हो, अब कोई कहीं पर भी न पल भर को उदास हो।”
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
“नए साल की हर सुबह आपके लिए सफलता का संदेश लाए, इस साल आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं।
नववर्ष मंगलमय हो!
“जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, हर चुनौती का डटकर सामना करें। यह नया साल आपके लिए नई ऊंचाईयां लाए।”
शुभ नववर्ष!
“आपके साथ बिताया हर पल मेरे लिए खास है। यह नया साल हमारे परिवार के लिए खुशियां और स्वास्थ्य लेकर आए।”
नववर्ष की शुभकामनाएं!”
संबंधित आर्टिकल
New Year in Hindi | New Year Wishes in Hindi |
Happy New Year Shayari in Hindi | New Year Quotes in Hindi |
New Year Message in Hindi | नए साल में सफल होने के लिए 10 टिप्स |
आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई नववर्ष की शुभकामनाएं (New Year Wishes in Hindi) आपको पसंद आई होंगी। इस ब्लॉग में लिखित Hindi New Year Wishes को आप अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।