New Year Message in Hindi : नए साल पर नए अंदाज में दे अपनों को बधाई

1 minute read
New Year Message in Hindi

New Year Message in Hindi : वर्ष 2023 को अलविदा कहने का समय आ गया है। नया साल नई आशाओं, सपनों और संभावनाओं की प्रतीक्षा कर रहा है। हमें उम्मीद है कि 2024 इससे बेहतर होगा। इसी आशा को ध्यान में रखते आप अपने दोस्तों रिश्तेदार को शुभकामनाएं संदेश आदि भेजते हैं ताकि आप अपनी खुशी को साझा कर सकें। आईये जानते हैं New Year Message in Hindi के बारे में जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।

New Year Message in Hindi

नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है। इसलिए कलम को थामकर अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं। नया साल मुबारक हो 2024

New Year Message in Hindi

हर साल आता है, हर साल जाता है। इस साल आपको वो सब मिले। जो आपका दिल चाहता है।। 

New Year Message in Hindi

सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!
नए साल की हार्दिक बधाई!

यह भी पढ़ें: New Year Wishes in Hindi: नए साल के अवसर पर भेजें अपने अपनों को ये बधाई संदेश

New Year Message in Hindi

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

New Year Message in Hindi

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं….

New Year Message in Hindi

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृद्धि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से 
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year Message in Hindi

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार, 
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल…. 

New Year Message in Hindi

आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालोंसे भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

New Year Message in Hindi

नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और सपनों के साथ करें।
अपने स्वयं के लक्ष्यों का उपयोग करके स्वयं को चुनौती दें!!!

यह भी पढ़ें : पढ़िए नववर्ष पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

New Year Message in Hindi

नए साल का अभिनन्दन और हमारे लिए सब कुछ सही करने का एक और मौका

New Year Message in Hindi

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं….

उम्मीद है आपको New Year Message in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी।  इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*