माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं, जाने यहाँ

1 minute read
माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं

माखनलाल चतुर्वेदी आधुनिक हिंदी साहित्य में ‘छायावादी युग’ के अग्रणी कवि और पत्रकार माने जाते हैं। जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और जेल में भी समय बिताया। वह अपने देश से बहुत प्यार करते थे और युवाओं के लिए एक महान आदर्श थे। उन्होंने अपने लेखन का उपयोग समाज में हो रही बुरी चीजों को उजागर करने और उनके खिलाफ लड़ने के लिए किया। उन्होंने कभी भी प्रसिद्धि या शक्ति की परवाह नहीं की। उनके सशक्त व्यक्तित्व के कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होते थे। उन्होंने अपने समाचार पत्र ‘कर्मवीर’ से भारत में पत्रकारिता के लिये उच्च मानक स्थापित किए जिससे जुड़े सवाल कई बार स्टूडेंट्स से प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं जानेंगे। 

माखनलाल चतुर्वेदी के बारे में 

माखनलाल चतुर्वेदी भारत के प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनका जन्म 4 अप्रैल 1889 में हुआ था। उनकी साहित्यिक रचनाएँ काफी लोकप्रिय थीं। वे सरल भाषा और भावों के अनूठे हिंदी रचनाकार थे और ‘कर्मवीर’ जैसे प्रतिष्ठित पत्रों के संपादक के रूप में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रखरता से प्रदर्शन और प्रचार करने वाले, युवाओं के लिए गुलामी की जंजीर तोड़ने की प्रार्थना करते थे। माखनलाल चतुवेर्दी एक स्वतंत्रता सेनानी और सच्चे देशभक्त भी थे साथ ही असहयोग आन्दोलन में सक्रिय भूमिका के लिए वे जेल भी गए। 

यह भी पढ़ें – Makhanlal Chaturvedi Poems in Hindi : पढ़िए माखनलाल चतुर्वेदी की वो कविताएं, जिन्हें पढ़कर आप प्रेरणा से ओत-प्रेत हो जाएंगे

माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं

माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं यहाँ दी गई हैं : 

माखनलाल चतुर्वेदी की कविताएँ

माखनलाल चतुर्वेदी की कविताएँ यहाँ बताई जा रहीं हैं : 

  • पुष्प की अभिलाषा
  • सिपाही
  • क़ैदी और कोकिला
  • सागर खड़ा बेड़ियाँ तोड़े
  • मरण-ज्वार
  • मुक्त गगन है, मुक्त पवन है
  • पूरी नहीं सुनोगे तान
  • अमर राष्ट्र
  • राष्ट्रीय वीणा
  • नि:शस्त्र सेनानी
  • बलि-पंथी से
  • सौदा
  • कोमलतर बंदीख़ाना

यह भी पढ़ें – Ambedkar Books in Hindi : भीमराव अम्बेडकर की किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट 

माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य संग्रह 

माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य संग्रह यहाँ बताए गए हैं : 

  • हिमकिरीटिनी
  • हिमतरंगिनी
  • माता  
  • युग चरण  
  • समर्पण वर्ष 
  • वेणु लो गूँजे धरा वर्ष 
  • बीजुरी काजल आँज रही

माखनलाल चतुर्वेदी की गद्यात्मक रचनाएँ 

माखनलाल चतुर्वेदी की गद्यात्मक रचनाएँ यहाँ दी गई हैं : 

  • कृष्णार्जुन युद्ध
  • साहित्य के देवता 
  • समय के पाँव 
  • अमीर इरादे: ग़रीब इरादे
  • रंगों की बोली 

FAQs 

माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कब हुआ था?

माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 04 अप्रैल, 1889 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में हुआ था। 

माखनलाल चतुर्वेदी कौन से युग के कवि हैं?

माखनलाल चतुर्वेदी को ‘छायावादी युग’ के प्रमुख कवि माने जाते हैं। 

माखनलाल चतुर्वेदी को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ कब मिला था?

बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी को हिमतरंगिनी काव्य रचना के लिए वर्ष 1954 में ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। 

माखनलाल चतुर्वेदी की मृत्यु कब और कहां हुई?

हिंदी साहित्य के महान रचनाकार माखनलाल चतुर्वेदी का निधन 30 जनवरी 1968 को उनके निवास स्थान खंडवा में हुआ था। 

‘बीजुरी काजल आँज रही’ काव्य रचना कब प्रकाशित हुई?

यह माखनलाल चतुर्वेदी जी की बहुचर्चित काव्य रचना है जिसका प्रकाशन वर्ष 1980 में हुआ था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएं पता चल गई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*