Hindi Diwas Messages : अपनी भाषा, अपनी पहचान…हिंदी दिवस पर भेजे ये संदेश 

1 minute read
Hindi Diwas Messages in hindi

हिंदी, हमारी मातृभाषा और भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। हिंदी दिवस का दिन हमें न केवल अपनी भाषाई विविधता को मनाने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि हमारी भाषा के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को भी प्रकट करता है। हिंदी भाषा की समृद्धि और उसकी सुंदरता का अनुभव हमें हर रोज़ होता है और इस खास दिन पर हमें इसे और अधिक सराहने और समझने का संकल्प लेना चाहिए। हिंदी दिवस के अवसर पर आप अपने परिजनों और मित्रों को कुछ ऐसे संदेश (Hindi Diwas Messages in Hindi) भेज सकते हैं, जो उन्हें हिंदी भाषा का महत्व बताएंगे।

हिंदी दिवस पर विशेष संदेश – Hindi Diwas Messages in Hindi

हिंदी दिवस पर भेजें ये (Hindi Diwas Messages in Hindi) विशेष संदेश : 

  • आज हम अपनी मातृभाषा की सुंदरता और उसकी समृद्धि को मनाते हैं। आइए, हिंदी को सम्मान दें और इसे आगे बढ़ाएँ।… हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ! 
  • प्रिय मित्रों, हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! हिंदी, हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान है। इसे प्रोत्साहित करने का संकल्प लें।
  • इस खास दिन पर अपनी भाषा के प्रति गर्व और सम्मान प्रकट करें और हिंदी को बढ़ावा दें।… हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 
  • आज हम अपनी भाषा की ताकत और सुंदरता को मानते हैं। चलिए, हिंदी को प्रोत्साहित करें और अपनी सांस्कृतिक पहचान को संजोएं। हिंदी दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ! 
  • हिंदी दिवस के इस खास मौके पर, हमें अपनी मातृभाषा की महानता और महत्व को समझने का मौका मिला है। हिंदी को अपनाएं, इसे बढ़ावा दें। हिंदी दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ! 

यह भी पढ़ें : Hindi Diwas Anchoring Script : स्कूल में हिंदी दिवस पर ऐसे करें मंच संचालन

हिंदी दिवस पर दोस्तों के लिए शुभकामना संदेश – Hindi Diwas Messages for Friends in Hindi

हिंदी दिवस पर दोस्तों के लिए शुभकामना संदेश (Hindi Diwas Messages for Friends in Hindi) नीचे दिए गए हैं –

1. वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान है भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
हिंदी दिवस की बधाई!


2. अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा
हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!


3. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।


4.  विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, 
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।


5. भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं, 
भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Hindi Diwas Messages

यह भी पढ़ें : Hindi Diwas Par Hasya Kavita : हंसी के साथ ऐसे मनाएं ‘हिंदी दिवस’ का जश्न

ऑफिस सहकर्मियों के लिए हिंदी दिवस पर संदेश – Hindi Diwas Messages for Office Colleagues in Hindi

ऑफिस सहकर्मियों के लिए हिंदी दिवस पर संदेश (Hindi Diwas Messages for Office Colleagues in Hindi) कुछ इस प्रकार है : 

1. हम सब का अभिमान हैं हिन्दी
भारत देश की शान हैं हिन्दी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!


2. हिंदी है भारत की आशा हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!


3. हिंदी दिवस पर हमने ये ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है।


4. हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी। 


5. अंग्रेजी का हम पर असर हो गया,
हिंदी का मुश्किल सफर हो गया,
अब मैं आपसे इजाजत चाहती हूं, 
हिंदी की सबसे हिफाजत चाहती हूं। 

Hindi Diwas Messages in hindi

यह भी पढ़ें : Hindi Divas Shayari 2024 : हिंदी दिवस पर शायरी, जो बनेंगी भावनाओं का अनमोल संगम

हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों के लिए प्रेरक संदेश – Hindi Diwas Messages for Students in Hindi

हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों के लिए प्रेरक संदेश (Hindi Diwas Messages for Students in Hindi) यहाँ दिए गए हैं : 

  • हिंदी एकता का प्रतीक है। हिंदी दिवस पर हम सभी को हिंदी भाषा की महत्ता को समझना चाहिए और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। 
  • हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे सहेजना और प्रोत्साहित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ!
  • हिंदी दिवस के अवसर पर, आइए हम सभी मिलकर हिंदी को अपनी भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम बनाएं। 
  • हमारी पहचान हिंदी भाषा से है। इस हिंदी दिवस पर इसे और भी गर्व के साथ अपनाएं और प्रसार करें।

यह भी पढ़ें : हिंदी भाषा पर छोटी सी कविता जो बच्चे सुना सकते हैं इस हिंदी दिवस पर

हिंदी दिवस पर सुविचार – Thought for Hindi Diwas in Hindi

हिंदी दिवस पर सुविचार कुछ इस प्रकार है : 

  • हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे अपनाकर हम न केवल अपनी पहचान को सहेजते हैं, बल्कि समाज में एकता और अखंडता का संदेश भी फैलाते हैं। 
  • हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं, संस्कारों और पहचान का माध्यम है। इस हिंदी दिवस पर इसे गर्व और सम्मान के साथ अपनाएं।
  • भाषा वह पुल है जो हमें हमारे अतीत से जोड़ता है और भविष्य की दिशा दिखाता है। हिंदी दिवस पर, आइए हम इस पुल को मजबूत बनाएं।
  • हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है कि भाषा केवल संवाद का तरीका नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की भी पहचान है।

सम्बंधित आर्टिकल्स

हिंदी भाषा पर आधारित दोहेहिंदी दिवस क्विज
हिंदी भाषा पर छोटी सी कविताहिंदी दिवस पर शायरी
हिंदी दिवस पर स्टेटस हिंदी दिवस पर हास्य कविता 
हिंदी दिवस स्लोगन पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?
हिंदी दिवसहिंदी दिवस प्रतिज्ञा 
हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ हिंदी दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
हिंदी दिवस रोचक तथ्यहिंदी दिवस का महत्व
हिंदी दिवस पर पैराग्राॅफहिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी दिवस पर सुविचारहिन्दी दिवस पर आधारित विशेष कविताएं
हिंदी दिवस पर स्पीचहिंदी दिवस पर निबंध 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Hindi Diwas Messages के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*