चॉकलेट डे, माना जाता है कि इसी दिन लगभग वर्ष 1550 में पहली बार यूरोप में चॉकलेट का आगमन हुआ था। चॉकलेट को मिठास का एक ऐसा प्रतीक माना जाता है, जिसे जीवन में सकारात्मकता के रूप में देखा जाता है। चॉकलेट डे को दोस्तों के साथ मनाने और एक-दूसरे को बधाई देने के लिए इस ब्लॉग में Chocolate Day Quotes in Hindi दिए गए हैं।
This Blog Includes:
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर कोट्स – World Chocolate Day Quotes in Hindi
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर कोट्स (Chocolate Day Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –
- वर्ल्ड चॉकलेट डे हमारे जीवन में चॉकलेट की भूमिका के बारे में समाज को बताता है।
- वर्ल्ड चॉकलेट डे पर हम चॉकलेट से प्रेरणा पा कर अपने रिश्तों में मिठास ला सकते हैं।
- वर्ल्ड चॉकलेट डे के अवसर पर अपने करीबियों पर चॉकलेट बाँटें और ये उत्सव बनाएं।
- वर्ल्ड चॉकलेट डे के अवसर पर हमें अपने जीवन से नकारात्मकताओं को दूर कर देना चाहिए।
- वर्ल्ड चॉकलेट डे पर हमें खुशियों के साथ सकारात्मकता का सत्कार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जानिए विश्व चॉकलेट दिवस 2023 मनाने की शुरुआत कैसे हुई?
चॉकलेट डे पर यूनीक कोट्स – Unique Chocolate Day Quotes in Hindi
चॉकलेट डे के दिन अपने दोस्त को भेजें Unique Chocolate Day Quotes in Hindi जो नीचे दिए गए हैं –
- ज़िंदगी की कड़वाहट को घोलकर चॉकलेट हमारे जीवन में जगाती है मिठास, क्या यह किसी वरदान से कम है?
- चॉकलेट डे हमें सामाजिक सद्भावना के भाव से ओतप्रोत करता है।
- मानव को जीवन का सुखद अनुभव लेने के लिए चॉकलेट के महत्व को जरूर जान लेना चाहिए।
- वास्तविकता में चॉकलेट की मिठास हमारे भीतर छिपी नकारात्मकताओं का अपनी मिठास से नाश करती है।
- चॉकलेट सही मायनों में दिल की बात कहने का एक मीठा बहाना है, जिसका सहारा लेकर मानव अपने मन की बातों को अच्छे से समाज के आगे रख पाता है।
यह भी पढ़ें : अगर आप चॉकलेट के शौकीन हैं तो ये रोचक तथ्य जरूर पढ़े
चॉकलेट पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार
चॉकलेट पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं:
- “जीवन चॉकलेट के डिब्बे की तरह है। आप कभी नहीं जानते कि आपको क्या मिलने वाला है।” – फॉरेस्ट गम्प
- “चॉकलेट वह खुशी है जिसे आप खा सकते हैं।” – उर्सुला कोहाप्ट
- “कोई भी चीज़ अच्छी होती है अगर वह चॉकलेट से बनी हो।” – जो ब्रांड
- “चॉकलेट शब्दों से कहीं बेहतर तरीके से कहती है ‘मुझे खेद है’।” – रेचेल विंसेंट
- “आपको बस प्यार की ज़रूरत है। लेकिन कभी-कभी थोड़ी चॉकलेट खाने से कोई नुकसान नहीं होता।” – चार्ल्स एम. शुल्ज़
- “एक दोस्त से बेहतर कुछ नहीं है जब तक कि वह चॉकलेट वाला दोस्त न हो।” – लिंडा ग्रेसन
यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!
चॉकलेट डे के लिए स्टेटस – Status for Chocolate Day
चॉकलेट डे के अवसर पर आप अपने प्रियजनों या दोस्तों के लिए सोशल मीडिया पर Status for Chocolate Day लगा सकते हैं –
- “बुरे दिन का नहीं, बल्कि अच्छे दौर का आगाज़ है चॉकलेट! हैप्पी चॉकलेट डे!”
- “खुद को चॉकलेट प्रेमी कहना अपने आप में एक ख़ुशी की बात है! हैप्पी चॉकलेट डे!”
- “पैसे खुशी नहीं खरीद सकते, लेकिन चॉकलेट तो पैसों से खरीदी जा सकती है! हैप्पी चॉकलेट डे!”
- “ज़िंदगी चॉकलेट के डिब्बे की तरह मीठी, मजेदार और प्यार से भरी हुई है। हैप्पी चॉकलेट डे!”
- “चॉकलेट के स्पर्श के साथ प्यार का जश्न मनाना है, मन से कड़वाहट को नहीं बल्कि मिठास को अपनाना है। हैप्पी चॉकलेट डे!”
- “हमारा जीवन उतना शानदार और स्वादिष्ट होना चाहिए कि हम चॉकलेट को अपना सकें! हैप्पी चॉकलेट डे!”
यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में चॉकलेट डे के अवसर पर Chocolate Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य आपको चॉकलेट का महत्व बताना है और इस ब्लॉग में लिखित उपरोक्त विचार (स्वलिखित) है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।