Top 10 Shayari in Hindi : 10 बड़े शायरों की बेहतरीन शायरियां

1 minute read
Top 10 Shayari in Hindi

Top 10 Shayari in Hindi : जिस तरह हमने देखा है लोगों को किताबें पढ़ने का बहुत शोक होता है, उसी तरह से लोगों शेरों और शायरियों का भी बहुत पसंद होती हैं। हमें अक्सर देखा है की हिंदी और उर्दू साहित्य में बड़े-बड़े कवियों और शायरों ने दुनिया, दोस्ती, प्रेम, बेवफाई आदि पर बहुत बेहतरीन कविताएं और शायरियां लिखी हैं। कविता और शायरियों के शौकीन लोगों के जहन में जिसे ये कविताएं जैसे बस सी जाती हैं, इन्हें देखते हुए कुछ कवियों और शायरों की शायरियां हम आप तक इस Top 10 Shayari in Hindi के माध्यम से पहुंचा रहे हैं। 


इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने…

                                       – मिर्ज़ा ग़ालिब


और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा

राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें

जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

– अहमद फ़राज


तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं

कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

– वसीम बरेलवी


आज मुझ को बहुत बुरा कह कर,

आप ने नाम तो लिया मेरा।

-जॉन एलिया


मैं खुद भी एहतियातन इस गली से कम गुजरता हूं

कोई मासूम क्यों मेरे लिए बदनाम हो जाए

– बशीर बद्र


फिर वहीं लौट के जाना होगा,

यार ने कैसी रिहाई दी है ।

– गुलजार


कभी जो ख्वाब था वो पाल लिया है

मगर जो खो गई वो चीज क्या थी।

-जावेद अख्तर


शहर में सबको कहां मिलती है रोने की जगह,

अपनी इज्जत भी यहां हंसने हंसाने से रही।

– निदा फाजली


संबंधित आर्टिकल्स

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँDada Dadi Shayari

उम्मीद है कि आपको Top 10 Shayari in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*