यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 जून 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
29 जून 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में FIFA ने आगामी अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी ‘इंडोनेशिया’ देश को सौंपी है।
- हाल ही में फिजी देश इजरायल देश में अपना पहला दूतावास खोलेगा।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने ‘चैम्पियंस 2.0 पोर्टल’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘रणविजय’ अभ्यास का आयोजन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया है।
- हाल ही में लिथियम-आयन बैटरी दुनिया के सामने पेश करने वाले रसायन वैज्ञानिक ‘जॉन बी गुडएनफ’ का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में ‘लद्दाख और जम्मू कश्मीर’ में नए हाईकोर्ट परिसर की आधारशिला रखी गई है।
- हाल ही में सुयंक्त राष्ट्र बाह्य अंतरिक्ष मामलों के निदेशक के रूप में ‘आरती होल्ला मैनी’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने IT विभाग का नाम बदलकर ‘डिजिटल प्रौद्योगिकी विभाग’ कर दिया है।
- हाल ही में 16वें ‘विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023’ का आयोजन बर्लिन (जर्मनी) में किया गया है।
- हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सामुदायिक सेवा की श्रेणी के तहत ‘के वेणुगोपाल’ को IMA पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने पशु चिकित्सा और टीकों के लिए ‘नंदी पोर्टल’ लॉन्च किया है
- हाल ही में भारत ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सड़क नेटवर्क के निर्माण में ‘चीन’ देश को पीछे छोड़ दिया है
- हाल ही में ‘हरियाणा’ राज्य में भारत की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन चलाई जाएगी।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने ‘लोकतंत्र सेनानी मानदेय’ 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये कर दिया है।
- हाल ही में 8वें ‘वैश्विक फार्मास्युटिकल गुणवत्ता शिखर सम्मेलन 2023’ का आयोजन मुंबई में किया गया है।
- हाल ही में ‘रूपा पाई’ ने अपनी बेस्टसेलिंग पुस्तक ‘द गीता फॉर चिल्ड्रन’ के बाद ‘द योग सूत्र फॉर चिल्ड्रन’ नामक पुस्तक लिखी है।
- हाल ही में DBS बैंक इंडिया ने ‘रजत वर्मा’ को MD के रूप नियुक्त किया है।
- हाल ही में चर्चा में रहा निजी सैन्य समूह ‘वैगनर’ का संबंध रूस देश से है।
- हाल ही में लेखिका ‘प्रिया.ए एस’ को बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को हरि झंडी दिखाई है।
29 जून 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ‘क्यारीकोस मित्सोटाकिस’ को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है?
(A) जर्मनी
(B) हंगरी
(C) ग्रीस
(D) आयरलैंड
उत्तर- (C) ग्रीस
2. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने Covid ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ नई ‘mRNA बूस्टर वैक्सीन’ लॉन्च की है?
(A) अमित शाह
(B) स्मृति ईरानी
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) जितेंद्र सिंह
उत्तर- (D) जितेंद्र सिंह
3. हाल ही में किस राज्य में बह्मपुत्र नदी में पहली ‘अंडर वाटर सुरंग’ का निर्माण किया जाएगा?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) नागालैंड
उत्तर- (A) असम
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘देसी गायों’ की खरीद पर 40,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश
5. हाल ही में किस राज्य सरकार के ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ‘इंडियन ओवरसीज़ बैंक’ (IOB) ने समझौता ज्ञापन किया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर- (C) तमिलनाडु
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।