Today’s Current Affairs in Hindi | 28 जनवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 28 January 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 7वां संस्करण 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
  2. हाल ही में 28 जनवरी को ‘डेटा प्रोटेक्शन डे’ मनाया जाएगा।
  3. भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘सदा तनसीक’ राजस्थान में शुरू होगा।
  4. ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ में रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स का खिताब जीता है।
  5. ब्राजील की मशहूर पॉप सिंगर ‘डानी ली’ का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  6. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुर में ‘समेली परियोजना’ का उद्घाटन किया है।
  7. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ की शुरूआत की है।
  8. उत्तर प्रदेश के बदायूं में ‘कम्प्रेस्ड बायोगैस’ के नए प्लांट का उद्घाटन किया गया है।
  9. हाल ही में भारतीय स्टार्टअप कंपनी ‘कृत्रिम’ को AI यूनिकॉर्न का दर्जा मिला है।
  10. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का 21 दिवसीय ‘भारत रंग महोत्सव’ का आरंभ मुंबई से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –  1950 में आज ही के दिन हीरालाल कानिया ने संभाला था सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद

1. भारतीय नौसेना किस राज्य में दूसरा ‘वेरी लो फ्रीक्वेंसी’ (VLF) संचार स्टेशन स्थापित करेगी?

(A) तेलंगाना 
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) गुजरात 
(D) पश्चिम बंगाल 
उत्तर- तेलंगाना 

2. किस देश ने बच्चो के लिए दुनिया का पहला नियमित ‘टीका कार्यक्रम’ शुरू किया है?

(A) मलावी  
(B) कैमरून 
(C) कंबोडिया
(D) बांग्लादेश 
उत्तर- कैमरून 

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहाँ ‘सर्वोच्च न्यायालय’ के हीरक जयंती समारोहों का उद्घाटन करेंगे?

(A) बेंगलुरु
(B) अहमदाबाद
(C) पटना
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली

4. हाल ही में किस राज्य में तीन दिवसीय ‘किसान मेला’ संपन्न हुआ है?

(A) महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) बिहार
उत्तर- गुजरात

5. हाल ही में कौनसा देश ‘प्रशांत महासागर’ में 54 हजार टन परमाणु संयंत्र का दूषित कचरा बहाएगा?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- जापान

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*