यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है।
- बॉलीवुड अभिनेता ‘रणदीप हुड्डा’ को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
- ओलंपिक लिजेंड ‘उसैन बोल्ट’ को आगामी ICC मेंस T20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
- फिनटेक कंपनी ‘भारतपे’ ने देश का पहला ऑल-इन-वन-पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है।
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई है।
- ‘भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग’ (IHRC) ने एक नया लोगों और आदर्श वाक्य अपनाया है।
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के 58वें बैच की पासिंग आउट परेड ‘पुणे’ में आयोजित हुई है।
- भारतीय मनोवैज्ञानिक और लेखक ‘सुधीर कक्कड़’ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने ‘इंडियन बैंक’ के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है।
- एशियाई U 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘दीपांशु शर्मा’ ने 70. 29 मीटर भाला फेंक कर ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।
- ऑस्ट्रेलियाई फर्म कंपेयर द मार्केट AU के द्वारा जारी किए गए अध्ययन के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट ‘भारत’ का बना है।
- भारतीय टेनिस खिलाड़ी ‘युकी भांवरी’ और उनके फ्रांसीसी साथी ‘अल्बानो ओलिवेटी’ ने 2024 BMW ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता है।
- सी-डॉट ने 5G नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने के लिए ‘IIT जोधपुर’ के साथ समझौता किया है।
- चीन के शंघाई में ‘तीरंदाजी विश्व कप 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
- एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज के साथ ‘कोडशेयर समझौते’ पर हस्ताक्षर किए है।
यह भी पढ़ें – 1920 में आज ही के दिन ‘महान गणितज्ञ’ श्रीनिवास रामानुजम का हुआ था निधन
26 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. किस देश की संसद ने शरणार्थियों को रवांडा भेजने के लिए ‘रवांडा निर्वासन विधेयक’ (Rwanda Deportation Bill) पारित किया है?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) कनाडा
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम
2. किस राज्य के सुबनसिरी जिले में स्थित टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में तितली की नई प्रजाति ‘नेप्टिस फिलारा’ की खोज की गई है?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर- अरूणाचल प्रदेश
3. हाल ही में कहाँ ‘महासागर दशक सम्मेलन 2024’ आयोजित किया गया है?
(A) स्पेन
(B) हंगरी
(C) सऊदी अरब
(D) फिनलैंड
उत्तर- स्पेन
4. बांग्लादेश की मशहूर गायिका ‘रेजवाना चौधरी बान्या’ को भारत सरकार द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(B) पद्म श्री
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म विभूषण
उत्तर- पद्म श्री
5. प्रबोवो सुबियांतो किस देश के नए राष्ट्रपति होंगे?
(A) कंबोडिया
(B) इंडोनेशिया
(C) रवांडा
(D) मलेशिया
उत्तर- इंडोनेशिया
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।