यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 जून 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
23 जून 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में UNWTO और ‘भारत’ देश ने पर्यटन में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में चिली देश में पहली बार ‘गोनकोकेन नैनोई’ एक शाकाहारी डायनासोर के अवशेष मिले है।
- हाल ही में बरगंडी प्राइवेट हरुन इंडिया 500 – 2022 रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ बनी है।
- हाल ही में राज्य स्तर पर योग सत्र के लिए सबसे अधिक लोगों के एकत्र होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड गुजरात के ‘सूरत’ शहर में बना है
- हाल ही में चीन की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के नए CEO के रूप में ‘एडी वू’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ‘डॉ. टेड्रॉस घेब्रेयेसस’ को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है।
- हाल ही में ‘जेंडर गैप रिपोर्ट 2023’ के अनुसार भारत को 127वीं रैंक प्राप्त हुई है।
- हाल ही में DCGI से अनुमति प्राप्त भारत की पहली ओमिक्रॉन वेरियंट की MRNA वैक्सीन GENCOVAC-OM का निर्माण ‘जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल’ ने किया है।
- हाल ही में GIFT सिटी के चेयरमैन के रूप में ‘हसमुख अधिया’ ने पदभार ग्रहण किया है।
- हाल ही में ‘ओमान’ देश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योग का उपयोग करने वाली पहली विदेशी सरकार बनी है।
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा ‘विट्ठल रुक्मणी वारकरी बीमा छात्र योजना’ शुरू की गई है।
- हाल ही में ‘G-20 लेबर इंगेजमेंट ग्रुप’ की बैठक पटना (बिहार) में शुरू हुई है।
- हाल ही में भारतीय सेना ने आग्नेयास्त्र 1 सैन्य अभ्यास ‘लद्दाख’ में शुरू किया है।
- हाल ही में भारत का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड ‘टाटा पॉवर’ बना है।
- हाल ही में 23 जून को ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ मनाया जाएगा।
- हाल ही ही ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान’ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
- हाल ही में जारी ‘स्टार्टअप इकोसिस्टम वैश्विक’ सूची में ‘सिलिकॉन वैली’ को शीर्ष स्थान मिला है।
- हाल ही में ‘आंध्रप्रदेश राज्य’ में पुरातात्विक विभाग द्वारा पाषाण युग की ‘रॉक पेंटिंग’ की खोज की गई है।
- हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में ‘स्वामीनाथन जानकीरमन’ ने पदभार ग्रहण किया है।
- हाल ही में केरल के कोच्चि शहर में ‘इंट्रीग्रेटेड सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स’ ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया गया है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi | 23 June – जापान और अमेरिका के बीच हुआ था सुरक्षा समझौता, जानें आज का इतिहास
23 जून 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस देश ने सभी यूनिवर्सिटी कैंपस में होली मानने पर बैन लगा दिया है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) चीन
उत्तर- (B) पाकिस्तान
2. हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी है?
(A) हंगरी
(B) स्लोवाकिया
(C) स्वीडन
(D) एस्टोनिया
उत्तर- (D) एस्टोनिया
3. हाल ही में जारी ‘वैश्विक लैंगिकता समानता सूचकांक’ में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) आइसलैंड
(B) जर्मनी
(C) स्पेन
(D) फ्रांस
उत्तर- (A) आइसलैंड
4. हाल ही में किस राज्य में श्रद्धालुओं के लिए 1000 कमरों की धर्मशला का निर्माण किया जाएगा?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर- (C) मध्य प्रदेश
5. हाल ही में कहाँ उत्तर भारत का पहला ‘स्किन बैंक’ खोला गया है?
(A) चंडीगढ़
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) पुदुच्चेरी
उत्तर- (B) नई दिल्ली
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।