Today’s Current Affairs in Hindi | 19 जनवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 19 January 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ‘स्मारक डाक टिकट’ जारी किए हैं।
  2. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘FERTILISING THE FUTURE: Bharat’s March Towards Fertiliser Self- Sufficiency’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है।
  3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र राज्य में ‘आठ अमृत परियोजनाओं’ की आधारशिला रखेंगे।
  4. हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में ‘महतारी वंदना योजना 2024’ शुरू हुई है।
  5. हाल ही में पंजाब के मोहाली में पहला ‘मदर-मिल्‍क बैंक’ स्थापित किया गया है।
  6. हाल ही में ‘फारसी’ भाषा को भारत की 9वीं शास्त्रीय भाषा में शामिल किया जाएगा।
  7. हाल ही में रियर एडमिरल ‘शांतनु झा’ ने पूर्वी नौसेना कमान मुख्‍यालय में संचालन मामलों के चीफ स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला है। 
  8. हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में ‘9वां भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ शुरू हुआ है।
  9. हाल ही में नई दिल्ली में ‘एशियाई बौद्ध सम्मेलन’ की 12वीं महासभा का आयोजन किया गया है।
  10. हाल ही में भारतीय निशानेबाज ‘ईशा सिंह’ को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  11. हाल ही में ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) भारत की सबसे मूल्यवान PSU कंपनी बनी है।
  12. हाल ही में ‘रोहित शर्मा’ T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
  13. हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 206 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस’ प्रतिमा का उद्घाटन किया है।
  14. हाल ही में तमिलनाडु के पोलाची में ‘इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल का 9वां संस्करण शुरू हुआ है।
  15. हाल ही में गुजरात राज्य के ‘कच्छी खरेक खजूर’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

यह भी पढ़ें –  1966 में आज ही के दिन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं इंदिरा गांधी

19 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:- 

1. हाल ही में कौनसा देश ‘ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024’ में शीर्ष स्थान पर रहा है?

(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) चीन
उत्तर- अमेरिका

2. हाल ही में किस राज्य में प्रसिद्ध ‘जल्लीकट्टू प्रतियोगिता’ शुरू हुई है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
उत्तर- तमिलनाडु

3. हाल ही में किसने ‘एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है?

(A) चेतन भगत
(B) अरिंदम बागची
(C) अनाहत सिंह
(D) चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी
उत्तर- चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी

4. हाल ही में किसे असम के सर्वोच्च सम्मान ‘असम वैभव’ से सम्मानित किया जाएगा?

(A) गुलाब चंद कटारिया
(B) रंजन गोगोई
(C) बिस्वजीत दैमारी
(D) अभिजीत बोरा
उत्तर- रंजन गोगोई 

5. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना का पहला द्विपक्षीय अभ्यास ‘एक्स अयुत्सा’ शुरू हुआ है?

(A) थाइलैंड
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
उत्तर- थाइलैंड

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*