Today’s Current Affairs in Hindi | 19 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 19 April 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष दुनियाभर में 19 अप्रैल कोविश्व लीवर दिवस(World Liver Day) मनाया जाता है।
  2. ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है।
  3. भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा स्थापित सोनार प्रणालियों के लिए एक प्रमुख परीक्षण और मूल्यांकन केंद्र-स्पेस (SPACE) का केरल में उद्घाटन किया गया है।
  4. आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने “जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर” नाम से अपना संस्मरण लॉन्च किया है।
  5. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ‘पैट कमिंस’ को विजडन के शीर्ष क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है।
  6. ‘Apple’ और ‘CleanMax’ ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए समझौता किया है।
  7. हाल ही में भारतीय सेना ने सिक्किम में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया है। 
  8. बॉलीवुड अभिनेत्री ‘आलिया भट्ट’ को टाइम मैगजीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
  9. बांग्लादेश के रवीन्द्र कुथिबारी में ‘टैगोर ऑन द पद्मा बोट’ का आयोजन किया गया है।
  10. बनारस की ‘तिरंगा बर्फी’ और काशीपुर मोहल्ले के ‘मेटल कास्टिंग क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

यह भी पढ़ें – भारत ने अंतरिक्ष में दिखाई थी अपनी ताकत

19 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से किस बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया गया है?

(A) शाहरुख खान
(B) अमिताभ बच्चन
(C) ऋतिक रौशन 
(D) अनिल कपूर  
उत्तर- अमिताभ बच्चन   

2. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव कौन बने हैं?

(A) सौरभ गर्ग
(B) अमित कुमार
(C) दलजीत चौधरी
(D) शांतुन झा 
उत्तर- सौरभ गर्ग

3. हाल ही में शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?

(A) कुवैत
(B) ओमान
(C) कतर  
(D) साइप्रस
उत्तर- कुवैत 

4. ‘यूनाइटेड किंगडम’ ने पर्यटकों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ देशों की लिस्ट में किसे शामिल किया है?

(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) इजरायल 
(D) नाइजर 
उत्तर- पाकिस्तान 

5. DRDO और भारतीय सेना ने कहाँ ‘मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?

(A) राजस्थान 
(B) ओडिशा  
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश 
उत्तर- राजस्थान  

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*