यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 17 दिसंबर को ‘पेंशनर दिवस’ (Pensioners Day 2024) मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 413 दर्ज किया गया है।
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाई है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के लिए 17 दिसंबर की शाम हैदराबाद पहुंचेंगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर 46 हजार 300 करोड़ की लागत वाली ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जलापूर्ति से जुड़ी 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- हाल ही में भारत और वियतनाम के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम का तट रक्षक जहाज, सीएसबी 8005 कोच्चि पहुंचा है। दोनों देश सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “सहयोग – हॉप टैक” अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
- मध्य प्रदेश के भोपाल में 17 दिसंबर से ‘10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्सव’ शुरू हुआ है। यह महोत्सव 23 दिसंबर तक रहेगा।
- एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation, One Election) से संबंधित दो विधेयक 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किए जाएंगे। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सदन में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे।
- प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के प्राथमिक विद्यालयों में अगले आदेश तक हाइब्रिड तरीके से पढ़ाई होगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस सिलसिले में आदेश जारी किया है।
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद– NCERT ने 16 दिसंबर को देशभर में NCERT प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
- सरकार ने ‘eNWR आधारित प्रतिज्ञा वित्त-पोषण के लिए ऋण गारंटी योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, किसान अब अपनी उपज के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
- शिक्षा मंत्रालय के अनुसार सरकार ‘पीएम श्री योजना’ (PM Shri Yojana) के अंतर्गत 620 ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ विकसित करेगी, जिसका उद्देश्य मौजूदा विद्यालयों में बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
यह भी पढ़ें – 1971 में आज ही के दिन समाप्त हुआ था भारत-पाकिस्तान युद्ध
17 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(A) सालोम जोराबीच्विली
(B) एडुअर्ड शेवर्नडज़े
(C) मिखाइल कावेलाश्विली
(D) तेंगिज़ किटोवानी
उत्तर- मिखाइल कावेलाश्विली
उत्तर- मिखाइल कावेलाश्विली
2. प्रतिष्ठित ट्रिनिटी लाबन कंसर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस का मानद अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) शंकर महादेवन
(B) ए.आर. रहमान
(C) हरिहरन
(D) श्रेया घोषाल
उत्तर- ए.आर. रहमान
3. प्रशांतपार व्यापक और प्रगतिशील भागीदारी (CPTPP) समझौते में कौनसा देश शामिल हुआ है?
(A) ब्रिटेन
(B) म्यांमा
(C) ब्राजील
(D) स्पेन
उत्तर- ब्रिटेन
4. भारत का पहला एयर कार्गो हब कहाँ बनाया जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) ग्वालियर
(C) नोएडा
(D) रायपुर
उत्तर- नोएडा
5. गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) सी.आर. पाटिल
(C) अमित शाह
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- सी.आर. पाटिल
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 17 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।